हर दिन जब हम नींद से जागते हैं तो एक सवाल हमेशा दिमाग में आता है की Aaj kaun sa de hai | आज कौन सा दिन है? सप्ताह का प्रत्येक दिन सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि हर एक दिन की अपने अलग-अलग विशेषताएं होती है. इस पोस्ट के माध्यम से आपको ये पता चल जायेगा की आज कौन सा दिन है? ये आप हर आज हम प्रत्येक दिन की जानकारी आपको बताएंगे.
सप्ताह का प्रत्येक दिन सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि हर एक दिन की अपने अलग-अलग विशेषताएं होती है. आप यदि किसी भी ऑनलाइन साइट पर सर्च करते है कि Aaj kaun sa din hai google (गूगल आज कौन सा दिन है)? तो आपको तिथि के साथ दिन और किसी दिवस या त्यौहार के बारे में बताएगा. आज हम प्रत्येक दिन की जानकारी आपको इस लेख से देंगे.
आज कौन सा दिन है | Aaj kaun sa de hai?
अगर आपको नहीं पता है की आज कौन सा दिन है यानि की (Aaj kaun sa de hai) आपकी जानकारी के लिए बता दें की आज दिन है:-
आज कौन सा दिन है | [current_date] |
Aaj kaun sa de hai | [current_date] |
आज कौन सा दिन है कैसे पता करें?
अगर आपको इस सवाल के अनेकों जवाब मिलेंगे, जैसे एक सप्ताह में 7 दिन होते हैं:- सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार. महीने के हर दिन का नाम चन्द्रमा के चक्र के हिसाब से रखा जाता है.
जैसे:- प्रथमा, द्वितीया, तृतीया, चतुर्थी, पंचमी, षष्ठी, सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, द्वादशी, त्रयोदशी, चतुर्दशी, अवामी या पूर्णिमा. इसके साथ ही हर दिन हिन्दू धर्म में त्यौहार भी मनाये जाते है.
वहीं अन्य धर्मो की बात करें, तो उर्दू कैलेन्डर के अनुसार भी दिनों को अलग-अलग नामों से जाना जाता है और जुमा यानि की शुक्रवार इसके अनुसार सबसे पवित्र दिनों में गिना जाता है.
अब अगर बात करें कि आज कौन से त्यौहार है, तो हर दिन किसी ना किसी धर्म या समुदाय कोई दिवस अवश्य बना रहे होते है. भारत में तीन दिन ऐसे है जिन्हें राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाता है, स्वतंत्र दिवस, गणतंत्र दिवस और गाँधी जयंती. इन दिनों में सारे लोग एक साथ खुशियां मनाते है.
जहां ना कोई अपना होता है और ना पराया, सब बराबर और भाई- बहन होते है. हमारे प्रधानमंत्री जी ने 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस ने रूप में घोषित किया था ताकि हर इंसान स्वस्थ रहे.
आज भी यह हर युवा, बुजुर्ग में खूब जोरों शोरो से चलता है और सभी बढ़-चढ़ कर भाग लेते है.
जनवरी महीने के महत्वूर्ण दिन
साल का सबसे पहला महीना होता है जनवरी और इस. महीने में त्यौहार के साथ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस भी मनाया जाता है. 1 जनवरी को जहां सारा जहाँ नए साल का जश्न मना रहा होता है.
उसी दिन वैश्विक परिवार दिवस को भी मनाया जाता है. वहीं जब आगे बढ़ते है तो 4 जनवरी को हम सब लूई ब्रेल की याद में विश्वा ब्रेल दिवस मनाते है.
9 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस तो वहीं अगले ही दिन 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है.
कुछ इसी प्रकार अन्य दिनों पर भी अलग-अलग महत्वपूर्ण लोगों के दिवस या कोई त्योहार होता है. जैसे- 11 जनवरी: लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि,
12: राष्ट्रीय युवा दिवस, 15: थल सेना दिवस, 18: राष्ट्रीय पोलियो दिवस, 23:सुभाष चंद्र बोस जयंती, 24: राष्ट्रीय बालिका दिवस, 25:राष्ट्रीय मतदाता दिवस और 26 जनवरी को तो हम सब जानते है,
हमारा गणतंत्र दिवस. क्रमशः आगे बढ़ते हुए 28 को लाला लाजपतराय जयंती 30 जनवरी को राष्ट्रीय शहीद दिवस, इसी दिन हमारे राष्ट्रपिता कि भी पुण्यतिथि मनाई जाती है.
फरवरी महीने के महत्वपूर्ण दिवस
सबसे पहला दिन ही भारतीय तटरक्षक की वर्षगांठ में मनाया जाता है. 2 फरवरी को विश्व वेटलैण्ड डे, 4 फरवरी को कैंसर दिवस, 9: सुरक्षित इंटरनेट दिवस. दिन प्रतिदिन एक नया दिवस होता है.
आइये देखते है:
10: राष्ट्रीय कृमि दिवस,
11: विश्व यूनानी दिवस,
12: राष्ट्रीय उत्पादक दिवस,
13: विश्व रेडियो दिवस,
14: वैलेंटाइन डे,
19: मृदा स्वास्थ्य दिवस,
20: विश्व सामाजिक न्याय दिवस,
21: अंतराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस,
22 फरवरी – विश्व चिन्तन दिवस,
24: केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस,
27: विश्व NGO दिवस,
28: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, हालांकि किसी साल इस माह में 29 दिन भी होते है, परंतु उस दिन कोई दिवस नहीं मनाया जाता.
मार्च के महत्वपूर्ण दिवस
साल का तीसरा महीने, इस माह हमारे जीवन में खुशियाँ आती है क्योकि तभी ही फसल कटाई होती है और सबको घर अनाज से भर जाते है.
आइये जानते है हर दिन की खासियत और उस दिन मनाये जाने वाले दिवस को भी.
1 मार्च हमें भेदभाव करने से दूर ले जाता है और मनाता है शून्य भेदभाव दिवस,
3 मार्च को विश्व वन्यजीव दिवस,
4 मार्च को राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस,
8 मार्च को महिलाओं के सम्मान में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाते है.
9: धूम्रपान निषेध दिवस,
10: केंद्रीय औधोगिक सुरक्षा बल स्थापना दिवस,
13 को सबसे मजेदार दिन विश्व नींद दिवस मनाया जाता.
15 मार्च विश्व उपभोक्ता दिवस और
16 को विश्व टीकाकरण दिवस.
18: विश्व मांस बहिष्कार दिवस,
20 मार्च को नन्ही सी चिड़िया पर विश्व गौरैया दिवस मानते है.
वनों की रक्षा के लिए 21 को विश्व वन दिवस मनाते है और
22 को विश्व जल दिवस.
23 मार्च होता है विश्व मौसम विज्ञान दिवस और
24 को विश्व तपेदिक (TB) दिवस,
27 मार्च विश्व रंगमंच दिवस से याद करते.
मार्च माह कई सारे धार्मिक त्योहार भी अपने साथ लाता है.
अप्रैल के अनेको त्योहार और राष्ट्रीय दिवस
गर्मी भरे दिन और उसमें दिनों को याद करना थोड़ा मुश्किल होता, पर क्या पता किसी दिन आपको इनमें शामिल होना पड़े.
1 अप्रैल तो सबको पता है, इसे अंतराष्ट्रीय फूल दिवस माना जाता है और लोग इस दिन एक दूसरे को उल्लू बनाते है. 2 अप्रैल को अंतराष्ट्रीय पुस्तक दिवस मनाते, जो किताबी प्रेमी के लिए सबसे खास होता है.
7 हर किसी के अच्छे जीवन की कामना करता है और इस दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवस के रूप में जाना जाता है.
14 को उन्हें याद किया जाता है, जिन्होंने में हमारा संविधान बनाया था, डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती.
21: सिविल सेवा दिवस,
22: पृथ्वी दिवस और 24 को राष्ट्रीय पंचायती दिवस मनाते है.
मई और जून के खास दिवस
पूरे साल के ये दोनों महीनों को सबसे खास और अलग माना जाता है, ना सिर्फ दिवस या त्योहार बल्कि स्कूल में गर्मियां छुट्टी में मिलती है. देखते है कौन से वो खास दिन है,
1 मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है.
2 को विश्व हास्य दिवस,
3 को प्रेस स्वतंत्रता दिवस.
7 मई विश्व एथलेटिक दिवस,
8 मई को विश्व रेड क्रॉस दिवस माना जाता है.
9: रवींद्रनाथ टैगोर जयंती,
10: मातृ दिवस,
11: राष्ट्रीय प्रौद्योगिक दिवस,
12: अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस.
15: अंतराष्ट्रीय परिवार दिवस और फिर सीधे 26 को बुद्धा जयंती और फिर अंतिम दिन 31 मई को तम्बाकू विरोधी दिवस मनाया जाता है.
अब बात करें जून की, तो यह माह भी कुछ कम नहीं है. इस महीने ही अधिकांश परीक्षा ली जाती है, तो खास दिनों की जानकारी भी होना जरुरी है.
1. जून को विश्व दुग्ध दिवस के साथ माता-पिता वैश्विक दिवस मनाया जाता है.
2. जून को तेलंगाना गठन दिवस हुआ था और
3. को विश्व साईकल दिवस. 5 जून हरियाली भरी विश्व पर्यावरण दिवस,
7. को विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस मनाते है. बढ़ते कदम से 8 को विश्व महासागरीय दिवस मनाते और 12 को बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस.
14. जून: रक्तदाता दिवस,
15. विश्व पवन दिवस,
16. गुरु अर्जुन देव की शहादत. देखते जाईये आगे भी,
18. जून अंतराष्ट्रीय पिकनिक दिवस के रूप में जानते और
19. को विश्व सौहार्द दिवस व 20 को विश्व शरणार्थी दिवस कहते.
21. जून को हमेशा से विश्व संगीत दिवस मनाया जाता था पर अब इसके साथ अंतराष्ट्रीय योगा दिवस भी मनाते है.
23. जून अंतराष्ट्रीय ओलिम्पिक दिवस और फिर 26 को नशीली दवाईयों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाते साथ में अंतिम दिन विश्व क्षुद्रग्रह दिवस उमंग से मनाते.
जुलाई माह की खुशियाँ भरी दिनों की बात
बारिश के मौसम में कोई नई जानकारी जमा करने के अलग ही उत्साह होता है.
1: जुलाई भगवान का दूसरा रूप को समर्पित है, चिकित्सक दिवस.
2: को अंतराष्ट्रीय खेल पत्रकार दिवस मनाते और 3 को वायु परीक्षा दिवस.
4: जुलाई को स्वामी विवेकानंद स्मृति दिवस और 6 को वर्ल्ड किस डे मनाते. 9 जुलाई राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस जानते है और 11 को विश्व जनसंख्या दिवस मनाते है.
16: आइस क्रीम डे, 18: नेल्सन मंडेला दिवस, 22: राष्ट्रीय झंडा अंगीकरण दिवस, 23: राष्ट्रीय प्रशासन दिवस, 24: आयकर दिवस.
26: जुलाई होता विजय दिवस का नाम, 28: विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस और 29 को टाइगर डे, इसके साथ ही 31 को मुंशी प्रेमचन्द्र जयंती मनाया जाता है.
अगस्त में राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय दिवस
सावन का महीना है, हर तरफ बारिश की खूबसूरती और साथ में सुहाना मौसम. जानते है किस दिन हमें क्या दिवस मनाना होता है.
1: अगस्त को यॉर्कशायर दिवस बोलते और फिर सीधे
6: अगस्त को हिरोशिमा दिवस जाना जाता. 9 अगस्त क्रांति दिवस के रूप में शामिल करते और 12 को अंतराष्ट्रीय युवा दिवस.
जिन्हें लोगों को मदद करने कि उत्सुकता रहती है, उनके लिए खास 13 अगस्त को अंग दान दिवस मनाया जाता.
अब आप 14 अगस्त तो जानते है जिस दिन भारत-पाकिस्तान अलग हुआ था.
14 को पाकिस्तान स्वतन्त्रता दिवस मनाता और हम 15 अगस्त को मनाते.
वहीं 19 को विश्व फोटोग्राफ़ी दिवस मानते और 20 को विश्व मच्छर दिवस माना जाता और 26 को महिलाओंं के हित में महिला समानता दिवस बोलते.
29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस का नाम दिया गया है और 30 को लघु उद्योग दिवस का दर्जा मिला है.
सितम्बर में फेस्टिवल की बहार
एक नजर इस महीने पर भी डाले, दिनों का खजाना मिलेगा और पता चलेगा किसका कितना महत्व है. 1 सितम्बर को राष्ट्रीय पोषण दिवस मनाते, 2 को विश्व नारियल दिवस.
5 सितम्बर को शिक्षक दिवस तो हम सब जानते है.
8 सितम्बर को विश्व साक्षरता दिवस और 9 को हिमालय दिवस.
14 सितम्बर को हम सब हिंदी दिवस मनाते और 15 को अभियंता दिवस.
बाकी के आधे महीने हमें अन्य दिवस मनाना होता है. जैसे-16 को विश्व ओजोन दिवस,
17 को विश्वकर्मा दिवस, 20 को रेलवे पुलिस बल दिवस बोला जाता.
21 सितम्बर को अंतराष्ट्रीय शांति दिवस और 23 को हैजा दिवस.
24 सितम्बर को विश्व बधिर दिवस तथा 25 को अंतोदय दिवस.
ऐसे ही बचे दिन भी ऐसे ही कई प्रकार के दिनों में गुज़र जाते. जैसे- 26 सितम्बर को विश्व मूक बधिर दिवस तथा 27 को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता.
28 को विश्व रैबीज दिवस, 29 को विश्व हृदय दिवस और अंत में 30 को अंतराष्ट्रीय अनुवाद दिवस.
अक्टूबर में खुशियों का मौसम खास दिवस के संग
इस महीने के हर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय दिवस को करीब से जानते है.
महीना का सबसे पहला दिन राष्ट्रीय स्वैछिक रक्तदान दिवस का नाम दिया गया है.
इसी दिन अंतराष्ट्रीय कॉफी दिवस भी मनाते है.
2 अक्टूबर हमारे लिए विषेश होता है, इस दिन देश के दो महापुरुषो का जनम हुआ था उन्हीं की जयंती मनाई जाती है, लाल बहादुर शास्त्री और महात्मा गाँधी.
4 तारीख से लेकर हफ्ता भर विश्व अंतरिक्ष हफ्ता कहा जाता है. जहां सितम्बर में भारत में शिक्षक दिवस मनाया जाता तो इस माह की 5 तारीख को विश्व शिक्षक दिवस मनाया जाता है.
7 अक्टूबर को विश्व पर्यावास दिवस और 8 को विश्व दृष्टि दिवस शामिल किया जाता है.
9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस, 10 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस.
11 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस तथा 12 को वर्ल्ड आर्थराइटिस डे बोलते और 13 को अंतराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस कहते.
14 विश्व मानक दिवस, 15 को अंतराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस.
अब देखते है आधे बचे महीनों के बारे में, जिसमें 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस, 17 को अंतराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस.
20 अक्टूबर को मनाया जाता है विश्व सांख्यिकी दिवस बोलते है और 21 को पुलिस स्मृति दिवस घोषित किया गया है.
आगे देखेंगे तो 23 तारीख को विश्व हिम तेन्दुआ दिवस मनाया जाता है और अगले दिन 24 को विश्व पोलियो दिवस बोलते है.
चलते है 27 अक्टूबर को विश्व श्रव्य-दृश्य विरासत दिवस मानेंगे और 28 को अंतराष्ट्रीय एनीमेशन दिवस मनाया जाता है.
29 अक्टूबर को अंतराष्ट्रीय इंटरनेट दिवस मानते है और 30 को विश्व मितव्ययता दिवस. और अंत में 31 तिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस मनाते है जिन्हें सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अनमोल दिन पर रखा गया है.
नवंबर लेकर आता अंतिम महीनों में बचे त्यौहारो की सौगात
साल अब अंतिम होने को है पर जोश अब भी बरकरार है. कौन सा दिन है इस महीने का सबसे खास, देखते है प्रत्येक को बारी – बारी.
1 नवंबर को विश्व शाकाहारी दिवस मनाया जाता है और फिर सीधे 5 को विश्व रेडियोग्राफी दिवस में शामिल किया गया है. 7 को शिशु सुरक्षा दिवस और 9 को विश्व उर्दू दिवस.
10 नवम्बर को जहां परिवहन दिवस बोला जाता तो 11 को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस.
12 को हम राष्ट्रीय पक्षी दिवस का नाम देते है, 14 को बाल दिवस.
महीने के आधे दिन इन्ही के साथ निकल जाते तब बारी आती है 15 नवंबर को जिस दिन बिरसा मुंडा जयंती मनाई जाती है और 16 को राष्ट्रीय प्रेस दिवस.
नवंबर के अन्य दिनों को दिवस इस प्रकार है-
17: विश्व छात्र दिवस, 19: राष्ट्रीय एकता दिवस, 20: विश्व शौचालय दिवस, 25: विश्व मांसाहारी रहित दिवस और फिर 26 को हम भारतीय राष्ट्रीय संविधान के रूप में जानते है.
अंतिम महीना दिसंबर में भी खास दिनों का साथ
शुरूआत होती है 1 दिसंबर से जिस दिन विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है और आगे बढ़ते हुए 2 को गुलामी के उन्मूलन के लिए अन्तरराष्ट्रीय दिवस.
3 को दो अलग अलग दिवस होते है, एक नौसेना दिवस और दिव्यांगो के हेतु अन्तरराष्ट्रीय दिवस.
आगे बढते हुए देखेंगे तो पाते है कि 4 को भारतीय नौसेना दिवस और 5 को अंतर्राष्ट्रीय स्वयमसेवक दिवस व 6 को नागरिक सुरक्षा दिवस मनाया जाता है.
ऐसे ही आगे बढ़ते है और देखते है अन्य दिनों का भी खास दिवस.
दिसंबर माह के 7 को अन्तरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन दिवस, 9: सयुक्त राष्ट्र भ्रष्टाचार निरोधक दिवस, 10: अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस, 11: अंतराष्ट्रीय पर्वत दिवस,
12 यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज दिवस, 14: राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस, 16: विजय दिवस, 18: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस, 20: विश्व मानव एकता दिवस,
22 राष्ट्रीय गणित दिवस, 23: राष्ट्रीय किसान दिवस, 24: राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस और
25 सुशासन दिवस और क्रिसमस मनाया जाता है साथ ही अंतिम दिवस 28 को कांग्रेस पार्टी का स्थापना दिवस मनाते है.
साल 2021 का आप कैलेन्डर देखेंगे तो वहां आपको धार्मिक पर्वो के बारे में भी जानकारियां मिल जाएगी.
हमने आपको दिवस, राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय दिवस से अवगत कराया, और किस महीने में कितने खास दिन होते आपने इसका भी सामना किया है.
निष्कर्ष
मित्रों उम्मीद है आपको हमारा आज का लेख पसंद आया हो, ऐसे ही खूबसूरत और जानकारी पूर्ण आर्टिकल के लिए हमारे साथ जुड़ें रहे. हर दिन का खुद में अपना महत्व होता है, हर धर्म के लोग उन्हें अलग अलग नज़रों से देखते है. कोई दिन अन्तराष्ट्रीय या राष्ट्रीय दिवस के रूप में भी मनाया जाता है.
आपने आज देखा कि Aaj kaun sa de hai (आज कौन सा दिन है) और हर महीने किस दिन हम किसी की जयंती या उनके पुण्यतिथि को मनाते है. ऐसे ही जानकारी के लिए हमसे संपर्क में बने रहे.