राशन कार्ड की नई लिस्ट हुई जारी, अब सिर्फ इन लोगों को मिलेगा फ्री राशन, नई लिस्ट में अपना नाम चेक करें

खाद्य तथा रसद विभाग के माध्यम से संचालित की गई राशन कार्ड एक अत्यंत मूलभूत दस्तावेज इन दिनों बन चुकी है, जिसके माध्यम से सभी पात्र उम्मीदवारों के पास यह अवसर होता है कि वह प्रत्येक महीने खाद्य सामग्री प्राप्त कर सकें।

इस योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले खाद्य सामग्रियों में मुख्य रूप से गेहूं, चावल, नमक, चीनी, चना, दाल इत्यादि सम्मिलित होते हैं। राशन कार्ड योजना केंद्र सरकार के माध्यम से संचालित राष्ट्रीय योजना की सूची में आती है। जिसका लाभ प्रत्येक पात्र उम्मीदवार को मिलता है।

इस योजना के तहत जो खाद्य सामग्रियां उपलब्ध कराई जाती है। वह सामान्यतः बाजारों में उपस्थित मुल्य दरों की तुलना में काफी ज्यादा कम मूल्य दरों में उपलब्ध करवाई जाती है।

इस योजना के विषय में भी जानें

यदि आप भी राशन कार्ड योजना के तहत लाभान्वित होना चाहते हैं, तो फिर आपको सर्वप्रथम राशन कार्ड प्राप्ति हेतु आवेदन करना होगा और आवेदन करने की विधि ऑनलाइन माध्यम से निर्धारित की गई है।

आवेदन करने के पश्चात आपको प्रतीक्षा करनी है कि राशन कार्ड नई लाभार्थी सूची को कब जारी किया जाएगा? भारत सरकार के द्वारा समय समय पर राशन कार्ड नई लाभार्थी सूची को जारी किया जाता है।

इस लाभार्थी सूची में जिन भी लोगों का नाम होता है, उन्हें राशन कार्ड दस्तावेज प्रदान कर दिया जाता है। इस वर्ष के पहले महीने अर्थात जनवरी 2023 में राशन कार्ड नई लाभार्थी सूची को जारी किया गया था।

यदि आपने इस लाभार्थी सूची के जारी होने से पूर्व ही राशन कार्ड योजना के तहत लाभान्वित होने के उद्देश्य से आवेदन कर रखा है, तो फिर आपका नाम इसमें अवश्य ही होगा। आप अपने फोन या फिर लैपटॉप के माध्यम से इसके ऑफिशल वेबसाइट में विजिट करके अपना नाम चेक कर सकते हैं।

कितने प्रकार के राशन कार्ड?

यदि आप राशन कार्ड योजना के तहत लाभान्वित होने के उद्देश्य से आवेदन करते हैं, तो फिर आपको इस विषय में जानकारी होनी चाहिए कि इस योजना के तहत लाभार्थियों में देश में रहने वाले निम्न वर्गीय परिवारों के साथ-साथ मध्यवर्गीय परिवार भी सम्मिलित किए गए हैं।

राशन कार्ड योजना के तहत आने वाले प्रत्येक लाभार्थी को सरकार उनके आय के अनुरूप राशन कार्ड प्रदान करती है। ऐसे में मुख्य रूप से तीन प्रकार के राशन कार्ड का वितरण किया जाता है।

  1. एपीएल राशन कार्ड 
  2. बीपीएल राशन कार्ड 
  3. अंत्योदय राशन कार्ड 

भारत सरकार के द्वारा राशन कार्ड का वितरण साल 2011 में हुई जनगणना के अनुरूप ही किया जाता था। लेकिन इसके बावजूद भी कई सारे पात्र लोग लाभान्वित होने से चूक चुके हैं।

क्या आप भी रखते हैं पात्रता?

यदि आप सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई राशन कार्ड योजना के तहत लाभान्वित होना चाहते हैं, तो फिर आवश्यक है कि आप पात्रता मापदंड पर भी एक नजर डालें, क्योंकि इसी के अनुरूप लाभार्थियों का चयन किया जाता है।

आवेदन कर्ता के पास भारतीय मूल नागरिकता होनी चाहिए। अर्थात राशन कार्ड योजना का लाभ देश में रहने वाले मूल नागरिक ही प्राप्त कर सकते हैं।

राशन कार्ड परिवार के मुखिया को दिया जाता है। उसी में परिवार के अन्य सभी सदस्यों को कवर किया जाता है। अर्थात यदि आप अपना एक अलग राशन कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं, तो फिर यह संभव नहीं है। 

यदि परिवार में किसी सदस्य की नौकरी है, तो फिर इस स्थिति में भी राशन कार्ड योजना के तहत राशन कार्ड दस्तावेज नहीं प्रदान किया जाएगा। 

आवेदन कर्ता के घर में चार पहिया वाहन होना पूर्णता वर्जित है। आपको इस बात का भी खास ख्याल रखना है, क्योंकि राशन कार्ड का वितरण आय के अनुरूप किया जाता है।

इस वजह से आपको अपना आय प्रमाण पत्र भी देना होगा। जिससे कि पता चल सके कि आपको कौन सा राशन कार्ड देना है?

इंपॉर्टेंट डाक्यूमेंट्स

यदि आप इस योजना के तहत लाभ प्राप्ति हेतु आवेदन करने की योजना में है, तो फिर आपको जरूरी दस्तावेजों को अपने साथ रखना है, जो कुछ इस प्रकार से है –

  1. आधार कार्ड
  2. परिवार के सभी सदस्यों की आईडी
  3. मोबाइल नंबर
  4. निवास प्रमाण पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. फोटो

लिस्ट में नाम कैसे देखें?

यदि आप राशन कार्ड योजना के तहत जारी की जाने वाली लाभार्थी सूची 2023 में स्वयं का नाम चेक करना चाहते हैं, तो फिर आप निम्न बताई गई विधि का अनुसरण कर सकते हैं। 

सर्वप्रथम तो आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट में विजिट करने की आवश्यकता है, जिसमें आप https://nfsa.gov.in/ का प्रयोग कर सकते हैं। 

आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करने के पश्चात आप सभी लोगों के समक्ष इस वेबसाइट का होमपेज प्रदर्शित कर दिया जाएगा। 

होम पेज पर प्रदान किए गए राशन कार्ड के विकल्पों में से आपको अपने पात्रता के अनुरूप राशन कार्ड दस्तावेज का चयन कर लेना है। 

राशन कार्ड दस्तावेज का चयन करने के पश्चात आप सभी के समक्ष राज्यवार सूची प्रस्तुत कर दी जाएगी, जिसमें से आपको अपने राज्य का चयन कर लेना है। 

राज्य का चयन करने के पश्चात आपके समक्ष जिला तथा ब्लॉक की एक लिस्ट आ जाएगी, जिसमें से आपको अपने जिले तथा ब्लॉक का चयन कर लेना है। 

आखिर में ग्राम पंचायत तथा राशन दुकान का चयन करके आपको सबमिट के विकल्प का चयन कर लेना है। इस प्रकार से आप सभी लोगों के स्क्रीन पर राशन कार्ड नई लाभार्थी सूची 2023 प्रस्तुत कर दी जाएगी। 

इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। यदि इसमें आपका नाम होगा तो फिर आपको कुछ ही दिनों के भीतर में राशन कार्ड दस्तावेज प्रदान कर दिया जाएगा। तत्पश्चात आप इस योजना के तहत लाभान्वित होने हेतु पूर्ण पात्र घोषित कर दिए जाएंगे। 

राशन कार्ड नई लाभार्थी सूची में नाम आने के पश्चात 8 से 12 दिनों के भीतर में ही आपका राशन कार्ड आपके घर पहुंचा दिया जाएगा। 

निष्कर्ष 

आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष राशन कार्ड योजना से संबंधित काफी सारी जरूरी बातों पर विचार विमर्श किया है।

हमने यह भी बताया है कि आप किस प्रकार से राशन कार्ड नई लाभार्थी सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। 

Leave a Comment