BGMI Redeem Code Today [current_date] Battleground Mobile Redeem Code | बीजीएमआई रिडीम कोड टुडे

BGMI Redeem Code Today [current_date] आप इस पेज की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं और फिर उसे रिडीम करके गेम में इस्तेमाल कर सकते हैं. भारत में पब्जी खेलने वालों की संख्या अनगिनत है क्योंकि विश्व के अन्य देशों के साथ-साथ भारत में भी यह गेम काफी पॉपुलर है. इस गेम को हर रोज खेलने वालों की संख्या करोड़ों में है. यही वजह है कि इसे एक नए रूप के साथ भारत में Battle Ground Mobile India Game (BGMI) नाम के साथ उतारा गया. इस नाम के बड़े होने के कारण इसे BGMI का नाम दिया गया और इसी नाम के द्वारा पुकारा जाने लगा.

BGMI को भारत में 10 जुलाई 2021 को लांच किया गया और अब भारत में करोड़ों खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है इसीलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपके साथ Free BGMI Redeem Code (बीजीएमआई रिडीम कोड) शेयर करने जा रहे हैं. इस गेम के अंतर्गत बहुत सारे items होते हैं जिन्हें खरीदने के लिए UC की जरूरत पड़ती हैं और उसके लिए पैसे चुकाने पड़ते हैं. लेकिन इसकी जगह में आप सीधे तौर पर BGMI redeem codes का इस्तेमाल कर सकते हैं और redemption करके reward हासिल कर सकते हैं.

हर प्लेयर चाहता है कि उसके पास बेहतरीन गाड़ी, अच्छा हथियार, और अच्छे कैरेक्टर हो लेकिन इसके लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं. खैर कोई बात नहीं यह पोस्ट पढ़ रहे हैं तो आपको BGMI Free Redeem Code Today (बीजीएमआई रिडीम कोड) यहीं पर मिल जाएगा. इसके विभिन्न rewards and features की जानकारी आपके ऑफिशियल वेबसाइट battlegroundsmobileindia.com से प्राप्त कर सकते हैं. दोबारा लॉन्च होने के बाद से इसके जितने भी पुराने खिलाड़ी थे वो काफी एक्साइटेड हैं और पूरी दीवानगी के साथ इस गेम का मजा ले रहे हैं.

BGMI Redeem Code Today क्या है? – What is BGMI Redeem Code | बीजीएमआई रिडीम कोड टुडे

आगे बढ़ने से पहले यह जानना जरूरी है कि BGMI Redeem Code आखिर है क्या चीज़ और क्यूँ लोग इसका फ्री उपयोग करना चाहते है? आपने कूपन का तो नाम सुना होगा है, ठीक उसी प्रकार ये भी एक Code Coupon होता है, जिससे आप कई सारे हथियार और अन्य जरुरी फीचर्स भी खरीद सकते है. इसके साथ इस गेम को आप इनकी मदद से जीत भी सकते है। इतना ही नहीं, आपको नए केरेक्टर खरीदने के लिए इन कोड की जरूरत पड़ सकती है। आपको डायमंड भी लेना पड़ता है जिसके सहारे ऊपर लिखें सारी स्पेशल पॉवर आप ले सकते है और इन डायमंड के लिए बीजीएमआई रिडीम कोड मददगार साबित होता है।

जबसे भारत में PUBG पर बैन लगा था, गेम खेलने वालों के लिए तो जैसे बोरियत भरी दिन की शुरूआत हो गई थी। हालांकि ये अंधकार ज्यादा दिनों तक के लिए नहीं था, भारत ने भी अपना BGMI (Battle Ground Mobile India ऐप लांच कर दिया है। यह खेलने में काफी हद तक PUBG से मिलता जुलता है, और सबसे खास बात सिर्फ कुछ महीनों में ही इसकी लोकप्रियता सबके सर चढ़ कर बोल रही। आज के इस आर्टिकल से हम आपको BGMI Redeem Code के बारे में जानकारी देने वाले है, जिसका उपयोग आप एकदम फ्री में कर सकते है।

BGMI Redeem Code Today Details

Application NameBGMI (Battle Ground Mobile India Beta version)
Launch date 10 July 2021 (In India)
Developer Inc. Krafton, Inc Republic of Korea
Genre EPIC BATTLE ROYALE GAME
Features Chicken Dinner
App Install 5,000,000+
Supported OS Android 5.1.1 or above and at least 2GB memory
Official Websitehttps://www.battlegroundsmobileindia.com/redeem

इससे पहले इस गेम को PUBG के नाम से जाना जाता था, 2 सितंबर, 2020 को इस ऐप के साथ अन्य 117 चीन निर्मित ऐप को भारत में बैन कर दिया गया था। इसके बाद बाज़ार में काफी हल्ला हुआ की नवंबर 2020 में PUBG Mobile India लांच होने जा रहा है, इस ऐप को लोगों के बीच फिर से लाने में काफी संघर्ष करना पड़ा और आखिरकार इसे नाम मिला मई 2021 में कि अब Battle Ground Mobile India गेम को लांच किया जाए।

शुरूआत में 2 जुलाई, 2021 को BGMI को एंड्राइड मोबाइल चलाने वालों के लिए रिलीज किया गया और फिर लगभग एक महीने के अंतराल पर 18 अगस्त, 2021 को iOS यूज़ करने वालों के लिए इस गेम को मार्केट में उतारा गया।

BGMI Free Redeem Code Today | बीजीएमआई रिडीम कोड टुडे

BGMI गेम खेलने की शौक़ीन दुनिया में बहुत सारे हैं लेकिन हर कोई इसके सभी फीचर्स का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. उनके पास पैसे की कमी होने के कारण वे BGMI Redeem Codes Today की जरुरत समझते हैं और हमने इस आर्टिकल में आपके लिए बीजीएमएआई रिडीम कोड टुडे उपलब्ध करा रहे हैं. यहाँ हर दिन नए बिलकुल फ्री रिडीम कोड आपको मिलेंगे जिसका उपयोग कर आप अपने गेम में New hats, New Gun, scout mask, New Outfits, Vehicle skin अलावा भी विभिन्न प्रकार के फीचर्स प्राप्त कर सकेंगे.

आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े क्यूंकि वहां पर हम हर रोज़ नए कोड्स प्रदान करते हैं. वहां सीधे तौर पर रिडीम कोड दिए जाते हैं.

Battlegrounds Mobile India Redeem Code Today

यहाँ आपके लिए एकदम नए और 100% Working BGMI India Redeem Codes For Today उपलब्ध करा रहे हैं.

Redeem Code TodayBenefits
TIFZBHZK4AFree Outfit
GPHZDBTFZM24UUMP9 Skin
SD14G84FCCFree Skin for KAR98 Sniper Gun
RNUZBZ9QQAKM Glacier Skin
KARZBZYTRFree Outfit
TQIZBz76F3 Free Motorcycle
BMTFZBZQNCFree Drifter Set
RNUZBZ9QQAKM Glacier Skin
JJCZCDZJ9UGolden Pan
TQIZBZ76FVehicle Skin
UKUZBZGWFFree Fireworks
5FG10D33Falcon and Free Emotes
R89FPLM9SCompanion
BMTCZBZMFSPretty in Pink set and Pretty in Pink Headpiece
PGHZDBTFZ95UM416 Skin
5FG10D33Outfit for Free

BGMI Redeem Codes Today [current_date]

Redeem Code TodayBenefits
DKJU9GTDSM1000 Silver Fragments
EKJONARKJORedeem code for Unlimited M416 Gun Skins
UCBYSD600600 UC
TQIZBZ76FMotor Vehicle Skin
ZADROT5QLHPStealth Brigade Set
TIFZBHZK4ALegendary Outfit
BBKTZEZET3Leo Set Legendary Outfit
SIWEST4YLXRAssassin Suit/ Assassin Bottom
BBKRZBZBF9 Get 1 Free PUBG Cannon Popularity
BOBR3IBMTDesert Ranger Set
SD16Z66XHHSCAR-L Gun Skin
BBVNZBZ4M9Free PUBG Football & Chicken Popularity
DKJU5LMBPYFree Silver Fragments
MIDASBUYGet a free rename card & room card
BBKVZBZ6FW 2 Red Tea Popularity
BMTCZBZMFSPretty in Pink set
Pretty in Pink Headpiece
R89FPLM9SGet Free Companion

BGMI Free UC [current_date]

LEVKIN1QPCZRacer Set (Gold)
SD16Z66XHHSCAR-L Gun Skin
5FG10D33Falcon
TQIZBZ76FMotor Vehicle Skin
BMTCZBZMFSPretty in Pink set and Pretty in Pink Headpiece
VETREL2IMHXBumble Bee Set
TIFZBHZK4ALegendary Outfit
R89FPLM9SFree Companion
S78FTU2XJNew Skin (M16A4)
PGHZDBTFZ95UM416 Skin ( First 5000 users)
UKUZBZGWFFree Fireworks
BOBR3IBMTDesert Ranger Set
GPHZDBTFZM24UGun Skin (UMP9)
KARZBZYTR Skin (KAR98 Sniper)
SD14G84FCCAKM Skin
RNUZBZ9QQOutfit
SIWEST4YLXRAssassin Suit and Assassin Bottom
JJCZCDZJ9UGolden Pan
MIDASBUY-COMFree rename card
VETREL2IMHXBumble Bee Set
ZADROT5QLHPStealth Brigade Set

How to Use BGMI Redeem Code today? | बीजीएमआई रिडीम कोड टुडे कैसे इस्तेमाल करें?

नए गेम प्लेयर को ये नहीं पता होता है की आखिर BGMI Redeem Code को कैसे रिडीम करते हैं. यहाँ हमने आपके लिए नीचे स्टेप्स बता रहे हैं तो आपको इसे पूरा फॉलो करना है.

स्टेप 1. BGMI कोड को रिडीम करने के लिए आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसका ऑफिसियल वेबसाइट battlegroundsmobileindia.com है.

स्टेप 2. ऑफिसियल वेबसाइट के होमपेज में आपको Code Redemption Center का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके अगले पेज में पहुंचे।

BGMI Redeem Code Today redemption site

स्टेप 3. Code Redemption के पेज में आपको अपनी Character ID, Redemption code और उसके बाद Verification code डालना है.

BGMI Redeem Code Today redeem code redemption

स्टेप 4. फिर आपको Redeem Button पर क्लिक कर लेना है.

स्टेप 5. RedeemCode डाल लेने के बाद आपको BGMI Redemption Code को कन्फर्म कर लेना है. आप अपने रिवार्ड के लिए क्लेम कर सकते है. इस प्रकार आपका reward आपको मिल जायेगा और आप इसका इस्तेमाल गेम में कर सकते हैं.

आप एक कोड का यूज़ सिर्फ एक बार ही कर सकते है, इससे आप कोई भी गिफ्ट कार्ड ले सकते है। एक कोड से कई फीचर्स या फिर उसका दोबारा इस्तेमाल करना मना है।

BGMI Game को अपने फोन पर कैसे इनस्टॉल करें?

अब इतना तो आपको पता चल ही चुका है कि BGMI कोई और नहीं बल्कि PUBG का ही एक दूसरा रूप है। अगर आप एंड्राइड फोन यूज़ करते है तो आप इस गेम को सीधे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए आपको बस प्ले स्टोर में जाकर BGMI (Battle Ground Mobile India) सर्च करना है, और फिर इनस्टॉल ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।

इस फाइल का साइज सिर्फ 768 MB है जो पिछले बार के 1 GB जैसे भारी फाइल से काफी कम है और इससे राहत की बात है। हालांकि इस गेम को खेलने के लिए आपको कम से कम 2 GB मेमोरी खाली रखना होगा और जब आप इस खेल के सारे मैप, और अन्य एडिशनल फीचर्स डाउनलोड कर लेते है तो इसका साइज 6.58 GB तक बढ़ जाता है।

इसके अलावा आप अपने PUBG mobile अकाउंट को भी BGMI में ट्रांसफर कर सकते है। इसके लिए आपको थोड़ी प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

  1. सबसे पहले BGMI को ओपन कर ले और फिर फेसबुक, ट्विटर या गूगल अकाउंट की मदद से लॉग इन कर ले।
  2. अब आपको एक मैसेज दिखेगा, “Account Data Transfer “, वहां Yes पर क्लिक कर दे।
  3. इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप India से है, आपको यहाँ भी Yes पर क्लिक करना है।
  4. अब आपको फेसबुक या ट्विटर से लॉगिन कर लेना है जो आपके पिछले PUBG अकाउंट से जुड़ा हो।
  5. अब आपको फेसबुक पर लॉगिन करने बोला जाएगा जिससे आप पहले अकाउंट के सारे डेटा का उपयोग कर सके
  6. अंत में सारी चीज़ ट्रांसफर हो जाने पर आप सारे पॉवर और फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते है।
  7. या तो आप नए सिरे से इनस्टॉल करके गेम खेले या अपने पुराने अकाउंट से ट्रांसफर करके खेल सकते है।

BGMI गेम कैसे खेले?

सबसे पहले आपको इस ऐप को शुरू करने के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा। इसे डाउनलोड करने के बाद आपसे कुछ एक्सेस मांगा जाता है, जिससे आप आसानी से इसे खेल सके। जैसे Photos, media, files, storage of device, microphone, device, app history and wi-fi connection के लिए आपसे परमिशन मांगा जाता है, जिसे आप allow कर दे।

इसके बाद कुछ-कुछ जानकारी देकर आप रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। फिर आपके सामने गेम खेलने के रास्ते खुल जाएँगे। इस गेम को खेलने के लिए सबसे पहले आप मैप को समझने में थोड़ा व्क़त लीजिए वरना सब कुछ आपके सर से पार हो जाएगा।

आपका अगला काम होगा कई सभी गन को देखें कि किस से आप क्या कर सकते है, किसकी कितनी पॉवर है और कितनी लिमिट है किसी गन को चलाने को, इससे आपकी समझ बढ़ेगी। अब अपने टीममेट्स के हर सदस्य को एक खास टास्क दिया जाए, जिससे सबका टारगेट अंत में सही से पूरा हो सके। स्मार्ट प्लेयर की तरह कम हथियार से ज्यादा टारगेट पूरा करें।

इस तरीके से आप गेम को खेल सकते है और जब बार बार प्रैक्टिस करेंगे तो आपको खेलने में और भी आनंद आएगा।

BGMI Redeem Code के फायदे

BGMI में जीत हासिल करने के लिए आपके पास सही हथियार होने चाहिए। और इसके लिए आप BGMI Redeem Code को एक मनी बैंक की तरह काम में ला सकते है। गेम को आखिर तक खेलने के लिए गार्ड, गन स्किन, आउटफिट्स, माक्स, ग्लोव्स, इत्यादि का होना अनिवार्य है।

आप इसे या तो अपने पैसे से भी ले सकते है, पर अधिकांश लोग पैसों की जगह Redeem Code का यूज़ करना चाहते है। यह कोड आप अपने खेल से रिवार्ड्स के रूप में भी ले सकते है या फिर अपने मित्र की मदद से भी उसके कोड को इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा जिन्होंने प्री- रजिस्ट्रेशन करवा रखा था उन्हें फ्री में स्किन और फीचर्स मिल सकते है।

Redeem Code प्रतिदिन बदलता रहता है, और नए कोड ऑनलाइन उपलब्ध रहते है। इससे गेम खेलने वालों को काफी मदद हो जाती है।

BGMI Redeem Code today से जुड़े पूछे जाने वाले प्रश्न [FAQ]

मैं बीजीएमआई कोड को कैसे रिडीम करूं (How do I redeem Bgmi codes)?

बीजेएमए कोड को रिडीम करने के लिए आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर अपना कैरेक्टर आईडी और रिडीम कोड डालकर रेडियम बटन पर क्लिक करना होता है.

क्या बीजीएमआई रिडीम कोड काम करता है (Does redeem code work in Bgmi)?

जी हां बिल्कुल लेकिन एक रिडीम कोड सिर्फ एक ही BGMI Account काम कर सकता है.

BGMI इनमें फ्री UC कैसे प्राप्त करें (How can I get Bgmi UC for free)?

हमारे इस वेबसाइट को हर दिन विजिट करें क्योंकि यहां पर हम हर दिन नई बीडीएमआई रिडीम कोड अपने विजिटर को शेयर करते हैं.

ये भी पढ़ें:

BGMI Redeem Codes Today [Video]

निष्कर्ष

उम्मीद है आपको हमारा आज का आर्टिकल काफी अच्छा और जानकारी पूर्ण लगा होगा। हमने आपको आजा बताया कि कैसे आप BGMI Redeem Code का उपयोग करके अपने गेम को जीत सकते है। और कैसे इनका इस्तेमाल किया जाता है इसके साथ ही आप कहाँ कहाँ से फ्री में बीजेएमआई रिडीम कोड टुडे ले सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top