कुछ साल पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे। मगर वर्तमान समय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा ऑनलाइन वेबसाइट शुरू कर दी गई है। आज आप अपने घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि ड्राइविंग लाइसेंस केवल वाहन चलाने की अनुमति नहीं देता बल्कि एक पहचान पत्र के रूप में भी काम आता है।
इस लेख में हम आपको ड्राइविंग लाइसेंस 2023 में कैसे बनवाएं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने जा रहे हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस या DL एक ऐसा दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति को दोपहिया या चार पहिया वाहन चलाने योग्य होने का प्रमाण देता है।
आज आप सरकार के द्वारा संचालित अधिकारिक वेबसाइट पर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, और 7 से 30 दिन के भीतर आपके द्वारा दिए गए पते पर ड्राइविंग लाइसेंस भेज दिया जाएगा।
ड्राइविंग लाइसेंस
ड्राइविंग लाइसेंस एक सरकारी दस्तावेज है जो किसी व्यक्ति को दुपहिया और चार पहिया वाहन चलाने योग्य बनाता है।
इस दस्तावेज का इस्तेमाल पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है। भारत के किसी भी नागरिक के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बहुत ही आवश्यक दस्तावेज है जो,
उसे सरकार के द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधा लेने और अन्य दस्तावेज बनवाने में मदद करता है।
आपको बता दें कि सन् 1988 के मोटर एक्ट के तहत भारत का कोई भी व्यक्ति बिना ड्राइविंग लाइसेंस के मोटर वाहन का प्रयोग नहीं कर सकता है।
इस वजह से सरकार ने कुछ पत्रताओं को निर्धारित किया है जिन पर खरा उतरने के बाद ही आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मगर इससे पहले आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि ड्राइविंग लाइसेंस मिलने से पहले आपको एक लर्निंग लाइसेंस दिया जाता है।
15 दिन से 30 दिन तक लर्निंग लाइसेंस पर गाड़ी चलाने के बाद आपको आपका पक्का ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाता है।
लर्निंग लाइसेंस क्या होता है?
लर्निंग लाइसेंस सरकार के द्वारा दी जाने वाली एक ऐसी दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल हम ड्राइविंग लाइसेंस की जगह पर करते हैं।
आप गाड़ी चलाने योग्य है इस बात को सत्यापित करने के लिए पहले किसी पूर्ण ड्राइविंग लाइसेंस वाले व्यक्ति के देखरेख में गाड़ी चलाने के लिए एक लर्निंग लाइसेंस दिया जाता है।
15 दिन से 30 दिन तक उस लर्निंग लाइसेंस पर आप गाड़ी चलाते है।
लर्निंग लाइसेंस के लिए अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती है। जब आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करते हैं तो आपको सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस दिया जाता है।
इसके कुछ दिनों बाद आपके द्वारा बताए गए पते पर ड्राइविंग लाइसेंस भेज दिया जाता है।
ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन में आता है?
पूर्ण ड्राइविंग लाइसेंस को आने में 15 दिन से 30 दिन का वक्त लगता है। मगर जब आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करते हैं,
तो सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस दिया जाता है। आपका लर्निंग लाइसेंस 7 दिन के अंदर आपके निर्धारित पते पर भेज दिया जाता है।
इसके बाद 15 से 30 दिन तक आप लर्निंग लाइसेंस पर अपनी गाड़ी चला सकते हैं और उसके बाद आपको आपका पूर्ण ड्राइविंग लाइसेंस दे दिया जाता है।
लर्निंग लाइसेंस भी ड्राइविंग लाइसेंस की तरह होता है, अगर आप 18 साल से अधिक उम्र के है, तो आप उसका इस्तेमाल करके हर तरह की गाड़ी चला सकते हैं।
जिस तरह बैंक में नॉमिनी होता है उसी तरह लर्निंग लाइसेंस में आप किसी के देखरेख में गाड़ी चलाते है।
अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नीचे दिए गए दिशा-निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करें।
ड्राइविंग लाइसेंस की पात्रता
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सरकार ने कुछ खास पात्रता रखी है जिन पर खरा उतरने वाला व्यक्ति ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकता है –
लाइसेंस बनवाने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
बिना गियर वाली गाड़ी जैसे स्कूटी चलाने के लिए लाइसेंस आप 16 साल की उम्र से बनवा सकते हैं।
गाड़ी चलाने का टेस्ट देना होगा जो यह सत्यापित करेगा कि आप गाड़ी चला सकते हैं या नहीं।
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए उम्मीदवार का मानसिक रूप से स्वस्थ होना जरूरी है।
लाइसेंस बनवाने वाले उम्मीदवार को एक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
इसे बनवाने वाले उम्मीदवार को ट्रैफिक नियमों की पूरी जानकारी होनी चाहिए।
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लाभ
अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते हैं तो हमारे देश में विभिन्न प्रकार की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं जिन्हें नीचे सूचीबद्ध किया गया है –
ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से आप सरकार के अन्य दस्तावेज बनवा सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल आप पहचान पत्र के रूप में कर सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से सरकार के द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल नहीं करने पर आपको जुर्माना देना पड़ सकता है।
ड्राइविंग लाइसेंस यह प्रमाणित करता है कि आप हर तरह के वाहन चलाने के योग्य है।
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दस्तावेज
अगर आप ऑनलाइन डीएल बनवाना चाहते है तो आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए जिन की सूची नीचे दी गई है –
- लर्निंग लाइसेंस नंबर (अगर मिला है तो)
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म तिथि का प्रमाण पत्र (इसके लिए आप अपने दसवीं के मार्कशीट और जन्म प्रमाण पत्र के इस्तेमाल कर सकते है)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं?
2023 में आप अपने घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ खास दिशा निर्देशों का पालन करना होगा जिसकी जानकारी दीजिए सूचीबद्ध की गई है –
स्टेप 1 – सबसे पहले आपको ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2 – इसके बाद होम पेज पर आपको अलग अलग राज्य का विकल्प देखने को मिलेगा जिस में से किसी एक का चयन करना है।
स्टेप 3 – राज्य का चयन करने के बाद नीचे आपको अप्लाई फॉर लर्नर लाइसेंस का एक विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 – अब आपके समक्ष फॉर्म खुल जाएगा जिसे ध्यानपूर्वक भरना है। पूछे गए सभी निर्देश और दस्तावेजों को अच्छे से भरने के बाद सबमिट कर दें।
स्टेप 5 – इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहा आपको अपने इलाके के आरटीआई ऑफिस में ड्राइविंग लाइसेंस के टेस्ट के लिए कोई दिन और समय बुक करना है।
स्टेप 6 – निर्धारित दिन और समय पर अपने इलाके के आरटीआई ऑफिस जाकर आपको टेस्ट देना है और 7 दिन के अंदर आपके घर पर लर्निंग लाइसेंस भेज दिया जाएगा जिसके कुछ समय बाद ड्राइविंग लाइसेंस भी भेज दिया जाएगा।
निष्कर्ष
आज इस लेख में हमने आपको ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में आपको विस्तार पूर्वक जानकारी दी है।
हमने सरल शब्दों में यह समझाने का प्रयास किया है कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आप घर बैठे कैसे आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस कितना आवश्यक दस्तावेज है इसे भी हमने सरल शब्दों में समझाने का प्रयास किया है।
अगर हमारे द्वारा साझा की गई जानकारियों को पढ़ने के बाद अब ड्राइविंग लाइसेंस के बारे में अच्छे से समझ पाए हैं तो,
इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूलें।