Driving Licence Online: ड्राइविंग लाइसेंस घर बैठे खुद से बनाएं

आज हर तरह कि सरकारी सुविधा आप घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इसी प्रक्रिया में अगर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो आपको सरकार की सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

भारत में वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस (DL) बहुत जरूरी होता है। आज से कुछ साल पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अलग-अलग कार्यालय के चक्कर काटने होते थे।

मगर वर्तमान समय आधुनिक हो चुका है, आज आप अपने घर बैठे अपना DL बनवा सकते हैं।

अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनाये इसके बारे में गूगल पर जानकारी ढूंढ रहे हैं, तो नीचे दी गई जानकारियों का आदेश अनुसार पालन करें ।

ड्राइविंग लाइसेंस

ड्राइविंग लाइसेंस एक सरकारी दस्तावेज है जो इस बात को प्रमाणित करता है कि आप गाड़ी चलाने योग्य है।

सरकार के द्वारा किसी व्यक्ति को टू व्हीलर या फोर व्हीलर चलाने की तभी अनुमति है जब वह उस गाड़ी को चलने योग्य है।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया में आपको आरटीओ ऑफिस बुलवाया जाता है और वह आपको अपनी गाड़ी चलाने की कला को दिखाना पड़ता है।

अगर आप सही तरीके से गाड़ी चला सके तो आपको सरकार की तरफ से ड्राइविंग लाइसेंस मुहैया किया जाएगा।

आप ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से भारत में कहीं भी गाड़ी चला सकते हैं। इसके विपरीत अगर आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता है तो आपको भारी चालान चुकाना पड़ता है।

क्या आपको पता है की Adhar Card Online Update के तहत घर बैठे कैसे सुधारें अपना आधार कार्ड अगर नहीं तो यहां से जानें पूरी जानकारी।

ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाए

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको सरकार द्वारा निर्धारित कुछ पत्रताओं का पालन करना होगा।

आपको यह मालूम होना चाहिए कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के अगर कोई व्यक्ति वाहन चलाता है तो उसे जुर्माना देना होता है। ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े नियम 1988 में मोटर एक्ट के जरिए लागू किया गया था।

वर्तमान समय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको अपने इलाके के आरटीओ ऑफिस में जाना है और वहां अपना ड्राइविंग टेस्ट देना है।

आपको बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस 18 वर्ष की उम्र के बाद बनाया जाता है। आमतौर पर 16 वर्ष की आयु पर भी एक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जाता है जिसकी मदद से आप केवल दो पहिया वाहन चला सकते हैं।

क्या आप जानतें हैं की Earn Money Online के द्वारा घर बैठे किस ऐप की मदद से आप कमा सकते हैं हज़ारों रुपए नहीं तो आइये यहां से जानते हैं पूरी बात.

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का उद्देश्य

आज लगभग हर तरह कि सरकारी सुविधा ऑनलाइन मौजूद है। मगर ड्राइविंग लाइसेंस कितना महत्वपूर्ण है और इसे ऑनलाइन बनवाने पर आपको कौन कौन सी सुविधा मिलेगी, इसकी एक विस्तार जानकारी नीचे दी गई है – 

ड्राइविंग लाइसेंस आपको भारतीय राजमार्ग और अन्य सड़क पर गाड़ी चलाने की अनुमति देता है।

आप अपनी सुविधा के अनुसार कहीं से भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस का उद्देश्य व्यक्ति को इस बात का प्रमाण देना है कि वह गाड़ी चलाने योग्य हो गया है।

ड्राइविंग लाइसेंस खुलने के बाद आप अपनी सुविधा के अनुसार कहीं भी गाड़ी चला सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी तरह का जुर्माना नहीं देना होगा। 

क्या आप जानते हैं की आज के इस डिजिटल युग में Online Janam Praman Patra Apply के तहत कैसे बनाएं जन्म प्रमाण पत्र  नहीं जानते हैं तो यहां से मिलेगी पूरी प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी।

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के मापदंड

अगर आप अपने घर बैठे ऑनलाइन अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ निर्धारित मापदंडों पर खरा उतरना होगा जिसकी जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है –

  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले उम्मीदवार के उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • बिना गियर वाली गाड़ी जैसे स्कूटी, को चलाने के लिए आवेदनकर्ता की उम्र 16 वर्ष होनी चाहिए।
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपके पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए।
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको वाहन चलाने का ज्ञान होना चाहिए।
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
  • ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को ट्रैफिक नियमों की समझ होनी चाहिए।

डिविंग लाइसेंस के लिए दस्तावेज

आगर आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ आवश्यक दस्तावेज होनी चाहिए जिनकी एक संक्षिप्त सूची नीचे प्रस्तुत की गई है –

  • आधार कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पते के सबूत के लिए (राशन कार्ड पैन कार्ड बिजली बिल)
  • हस्ताक्षर
  • मोबाइल नंबर

ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनाएं ?

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन दिए गए कुछ निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करना होगा –

Step 1 – सबसे पहले उम्मीदवार को सड़क परिवहन के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।

स्टेप 2 – अब आपको होम पेज पर राज्य चुनने का एक विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करके अपना राज्य चुनना है।

स्टेप 3 – अब आपको अप्लाई फॉर लर्नर लाइसेंस के विकल्प पर क्लिक करना है। 

स्टेप 4 – इस विकल्प पर क्लिक करते ही आपके समक्ष आवेदन फॉर्म खुलेगा जहां आपको निर्देशों का पालन करते हुए फॉर्म भरना है।

स्टेप 5 – आवेदन फॉर्म को निर्देश अनुसार भरने के बाद आपको अपना दस्तावेज अपलोड करना है।

स्टेप 6 – आवेदन फॉर्म को भरने और सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद DL टेस्ट स्लॉट ऑनलाइन के विकल्प पर क्लिक करना है और अपने टेस्ट की तिथि को चुनना है।

लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस कैसे मिलेगा

जब आप ऊपर बताए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करते हुए ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करेंगे,

तब आपको टेस्ट की तिथि को चुनने का एक विकल्प मिलेगा। आपने जिस तिथि का चयन किया है उस दिन आपको RTO ऑफिस जाना होगा और ड्राइविंग टेस्ट देना होगा।

आरटीओ ऑफिस जाकर आपको अपना ड्राइविंग टेस्ट देना है और ऑफिसर इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि आप टू व्हीलर या फोर व्हीलर वाहन चलाने योग्य है या नहीं।

अगर आप सही तरीके से वाहन चला पाते हैं तो आपको कुछ पैसे का भुगतान करना होगा और 7 दिन के अंदर आपके घर आपका लर्निंग लाइसेंस आ जाएगा।

आपको बता दें कि लर्निंग लाइसेंस किसी ड्राइविंग लाइसेंस वाले व्यक्ति के विश्वास पर आप को दिया जाता है।

कम से कम 30 दिन तक लर्निंग लाइसेंस पर गाड़ी चलाने के बाद ही आपको पक्का ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाता है।

ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन में आता है?

आमतौर पर ड्राइविंग लाइसेंस तीस दिन के अंदर आता है। मगर ड्राइविंग लाइसेंस से पहले आवेदनकर्ता को लर्निंग लाइसेंस दिया जाता है।

ऑनलाइन आवेदन करने के 7 दिन के अंदर आपको आपका लर्निंग लाइसेंस मिल जाता है।

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से भी आप किसी भी तरह का वाहन चला सकते हैं। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस पूरा पक्का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होता है मगर इसके इस्तेमाल पर भी आपको जुर्माना नहीं लगेगा।

ड्राइविंग लाइसेंस के लाभ

अगर आप बताए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करते हुए अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते हैं तो आपको विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी।

मुख्य रूप से ड्राइविंग लाइसेंस आपको किस तरह की सुविधा देता है इसके विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे सूचीबद्ध की गई है –

  • ड्राइविंग लाइसेंस आपको पूरे भारत में कहीं भी गाड़ी चलाने की अनुमति देता है।
  • किसी भी व्यक्ति का ड्राइविंग लाइसेंस नागरिकता का प्रमाण पत्र होता है।
  • किसी दस्तावेज को बनवाते वक्त अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो उसे स्थान पर अब ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

निष्कर्ष

आज इस लेख में हमने आपको ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनाए, इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है।

आज हमने आपको यह समझाने का प्रयास किया है की आपको ड्राइविंग लाईसेंस बनवाने के लिए किस तरह के निर्देशों का पालन करना होगा।

अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारियों को पढ़ने के बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस को बनवाने की पूरी प्रक्रिया समझ पाए हैं तो उसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूले।

Leave a Comment