केंद्र सरकार के द्वारा बहुत सारी योजनाएं प्रारंभ की गई है। किंतु उन सभी योजनाओं में 1 सर्वाधिक प्रचलित योजना ई-श्रम कार्ड योजना भी है। इस योजना के विषय में लगभग प्रत्येक व्यक्ति को कुछ ना कुछ जानकारी अवश्य ही होती है।
इस योजना के जरिए हमारे देश में रहने वाले असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों को सहायता प्रदान किया जाता है, जो कि अक्सर अपना जीवन गुमनामी में व्यतीत करते हैं।
यदि आप भी चाहते हैं कि इसके विषय में आप अधिक से अधिक जानकारी एकत्रित करें। जिससे कि आपको इस विषय में जानकारी हो सके कि क्या आप भी इस योजना के तहत लाभान्वित हो सकते हैं?
तो फिर आवश्यक है कि आप हमारे इस पोस्ट के साथ आखिर तक जुड़े रहे। क्योंकि हमने ई-श्रम कार्ड योजना से संबंधित प्रत्येक आवश्यक बात इस पोस्ट में उल्लेखित की है।
ई-श्रम कार्ड योजना क्या है?
ई-श्रम कार्ड योजना सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई एक अत्यंत लाभकारी योजना है। जिसका मुख्य उद्देश्य देश में रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लाभान्वित करना है।
इनमें मुख्य रूप से असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूर सम्मिलित किए जाते हैं।
इस योजना के माध्यम से सरकार देश में रहने वाले असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के साथ-साथ आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लोगों का एक डाटाबेस तैयार करने हेतु सफल हो चुकी है। जिसका प्रयोग विपरीत परिस्थितियों में सहायता प्रदान करने हेतु किया जा सकता है।
जरूरी दस्तावेज
ई-श्रम कार्ड योजना के तहत यदि आप आवेदन कर रहे हैं, तो फिर आपको कुछ जरूरी कागजातों की आवश्यकता होगी। जिसकी सूची निम्नांकित है।
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आवासीय प्रमाण पत्र
- पासबुक साइज फोटो
- मोबाइल नंबर जिसका आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है।
ई-श्रम कार्ड योजना के लिए पात्रता
यदि आप ई-श्रम कार्ड योजना के तहत आवेदन कर लाभान्वित होना चाहते हैं। तो फिर आप के लिए आवश्यक है कि आप पात्रता मापदंड पर एक बार नजर डालें।
यदि आप ई-श्रम योजना के तहत लाभान्वित होना चाहते हैं, तो फिर आपको इस बात के विषय में पूर्णता सुनिश्चित हो जाना है कि आपके पास भारतीय मूल नागरिकता हो।
यदि आवेदन कर्ता को पहले से किसी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है, तो इस स्थिति में भी उसे ई-श्रम कार्ड योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा।
सेवानिवृत्त हो चुके पेंशनभोगी पदाधिकारियों के लिए भी ई-श्रम कार्ड योजना लाभप्रद नहीं होगी।
यदि आवेदन कर्ता पहले से ही किसी प्रतिष्ठित पद में कार्यरत है, तो फिर इस स्थिति में भी इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करना सम्भव नहीं होगा।
यह योजना असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के लिए लाई गई है। अर्थात इस योजना के तहत केवल असंगठित क्षेत्र में कार्यरत लोग ही लाभान्वित होंगे।
यह योजना मजदूरों के लिए लाई गई है। इस वजह से इस योजना से लाभ प्राप्ति हेतु छात्र आवेदन नहीं कर सकते हैं।
सबको नहीं मिलेगा इसका लाभ
ई-श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को लाभान्वित नहीं किया जाएगा। क्योंकि इस योजना के तहत रोजाना हजारों लोग जुड़ते रहते हैं।
इस वजह से इस विषय में जानकारी एकत्रित कर पाना सरकार के लिए काफी कठिन है, कि इस योजना के तहत जुड़ने वाले सदस्यों में कौन पात्र है तथा कौन अपात्र है?
इसी के परिणाम स्वरुप सरकार ने ईकेवाईसी की प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है। जिससे कि इस विषय में जानकारी एकत्रित की जा सके कि कौन-कौन अपात्र इस योजना के तहत आ चुके हैं।
यदि आप अपना ईकेवाईसी नहीं करवाएंगे तो फिर आप को इस योजना के तहत लाभान्वित नहीं किया जाएगा। आप अपना ईकेवाईसी ई-श्रम कार्ड योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के बेहद सरलता पूर्वक कर सकते हैं।
पैसे कैसे चेक करें?
ई-श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत यदि आप पेमेंट स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं, तो फिर आप को सर्वप्रथम अधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा।
जैसे ही आप ई-श्रम कार्ड योजना की ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करेंगे, आपके समक्ष ई-श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस 2023 का एक विकल्प प्राप्त हो जाएगा जिसमें आपको क्लिक कर देना है।
इतना सब करने के पश्चात आप सभी के समक्ष एक अन्य नया पेज खुल कर के आ जाएगा। उस पेज में आपको अपना ई-श्रम कार्ड नंबर को दर्ज कर देना है, और सबमिट के बटन का चयन कर लेना है।
ये करने के पश्चात आप सभी लोगों के समक्ष लेबर कार्ड के पैसे का स्टेटस देखने को मिल जाएगा। यहां पर आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
यदि आप चाहे तो इसको आप डाउनलोड या फिर सेव कर प्रिंट आउट भी निकलवा सकते हैं।
पेमेंट स्टेटमेंट पाने के अन्य तरीके
यदि आप ऑनलाइन माध्यम से अर्थात ई-श्रम कार्ड योजना के ऑफिसियल पोर्टल पर जा करके पेमेंट स्टेटमेंट प्राप्त करने में किसी कारणवश असक्षम है, तो फिर आप निम्न तरीकों में से किसी एक के प्रयोग से सरलता पूर्वक पेमेंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
हालांकि हमने जिस विधि का उल्लेख ऊपर में प्रदान किया है, वह थोड़ा सा लंबा है और संभवतः इसमें आपको थोड़ा अधिक समय लग सकता है।
किंतु निम्न में बताए गए तरीके से आप चुटकियों में पेमेंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
- बैंक पासबुक एंट्री करवाकर
- बैंक में जाकर के संबंधित अधिकारी से पूछ करके
- नेट बैंकिंग के जरिए
- पेमेंट एप्लीकेशन के प्रयोग से
- एटीएम मशीन में बैलेंस इंक्वायरी के विकल्प के माध्यम से
- s.m.s के जरिए
- बैलेंस इंक्वायरी नंबर में कॉल करके
- टोल फ्री नंबर में मिस्ड कॉल दे करके
हमने जिन तरीकों का उल्लेख ऊपर में प्रदान किया है, उसके जरिए आप कुछ पल के भीतर में ही अपने फोन के माध्यम से ही अपना पेमेंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष ई-श्रम कार्ड योजना से संबंधित काफी सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है।
हमें आशा है कि हमारे द्वारा प्रदान की गई यह सभी जानकारियां आप को लाभान्वित करेगी।