शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो कि ई-श्रम कार्ड योजना के विषय में जानता ना हो। आज के इस पोस्ट में हम आप सभी लोगों के समक्ष इस योजना से संबंधित छोटी से छोटी बात पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श करने वाले हैं।
यदि आपके भी इस योजना से संबंधित काफी सारे प्रश्न है, जो कि आपको परेशान करते हैं, तो फिर यकीन मानिए हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के पश्चात आपकी यह परेशानी कोसों दूर हो जाएगी।
किंतु फिर भी हम आप को संक्षिप्त में बता दें कि ई-श्रम कार्ड योजना सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई एक योजना है। जिसका मुख्य उद्देश्य देश में रहने वाले एक तबके को लाभान्वित करना है।
इस योजना की परिभाषा
ई-श्रम कार्ड योजना केंद्र सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई एक ऐसी योजना है। जिसका मुख्य उद्देश्य देश में रहने वाले असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों को लाभान्वित करना है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को हर महीने ₹1000 की आर्थिक सहायता भरण पोषण भत्ता हेतु प्रदान की जाती है।
इस योजना के तहत लाभार्थी को केवल यह आर्थिक सहायता ही नहीं प्राप्त होती है, अपितु और भी बहुत सारी आवश्यक सहायताएं इस योजना के तहत लाभार्थियों को उपलब्ध करवाई जाती है।
किंतु ई-श्रम कार्ड योजना के तहत लाभार्थियों को जो दस्तावेज दिया जाता है। वह एक कार्ड की शक्ल का होता है और उसमें आवेदन कर्ता की काफी सारी जानकारियां उल्लेखित होती है।
इस दस्तावेज में एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर भी होता है। जो सदैव के लिए मान्य होता है। सरकार इस यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के माध्यम से एक डेटाबेस तैयार करने हेतु सफल हो चुकी है।
जिसके प्रयोग से सरकार आपातकाल की स्थिति या फिर किसी विपरीत स्थिति में लाभार्थियों को सहायता प्रदान करने हेतु सफल हो सकें।
जरूरी दस्तावेजों के विषय में भी जानें
यदि आप राशन कार्ड योजना के तहत लाभान्वित होना चाहते हैं, तो सर्वप्रथम आपको इस योजना के तहत आवेदन करना होगा और आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होकर गुजरती है।
किंतु आपको इस दौरान कुछ जरूरी दस्तावेजों की भी आवश्यकता होगी। जिस की सूची हमने नीचे में प्रदान कर रखी है।
अतः आप जब इस योजना के तहत लाभान्वित होने के लिए आवेदन करने जाए, तो इन दस्तावेजों को अपने साथ अवश्य रखें।
- आधार कार्ड
- आवासीय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक डिटेल्स
- मोबाइल नंबर जिसका आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।
क्या आप कर सकते हैं आवेदन?
यदि आप इस योजना के तहत लाभान्वित होना चाहते हैं, तो फिर आवेदन करने से पूर्व आपको इस विषय में जानकारी एकत्रित कर लेनी चाहिए कि क्या आप इस योजना के तहत आवेदन करने हेतु पात्र है अथवा नहीं?
ई-श्रम कार्ड योजना के तहत आवेदन करने हेतु कौन-कौन सी पात्रता निर्धारित की गई है? उसके विषय में जानकारी हमने निम्नांकित प्रस्तुत की है।
आवेदन कर्ता के पास भारतीय मूल नागरिकता होनी चाहिए। तभी वह ई-श्रम कार्ड योजना के तहत लाभ प्राप्ति हेतु आवेदन कर सकता है।
इस योजना के तहत लाभ प्राप्ति हेतु आवेदन करने के लिए केवल और केवल 18 साल से लेकर के 60 वर्ष के मध्य तक के लोग ही पात्र है।
इस योजना के तहत यदि आप लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको इस बात की भी सुनिश्चितता प्रदान करनी होगी कि आप को पहले से ही किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है।
यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के लिए लाई गई है। इस वजह से आपका असंगठित क्षेत्रों से संबंधित होना भी आवश्यक है।
इस योजना से लाभ प्राप्ति हेतु आपको इस बात की भी सुनिश्चितता प्रदान करनी होगी कि आप ईपीएफओ संगठन अर्थात कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्य नहीं हैं।
इस योजना के तहत केवल और केवल उन्हीं लोगों को लाभान्वित किया जाएगा। जिनकी वार्षिक आय निर्धारित मापदंड के अनुरूप होंगी।
यह योजना गरीब असहाय मजदूरों के लिए लाई गई है, इस वजह से इससे लाभ प्राप्ति हेतु छात्र आवेदन नहीं कर सकते हैं।
ई-श्रम कार्ड योजना के तहत लाभ प्राप्ति हेतु सेवानिवृत्त हो चुके पेंशनभोगी पदाधिकारी आवेदन नहीं कर सकते हैं।
क्या आपको मिली यह आर्थिक सहायता?
ई-श्रम कार्ड योजना के तहत लाभ प्राप्ति हेतु आवश्यक है कि आपको इससे संबंधित प्रत्येक जानकारी के विषय में खबर हो। हम आपको बता दें कि इस योजना के तहत अब प्रत्येक व्यक्ति को आर्थिक सहायता प्रदान नहीं की जाती है।
केंद्र सरकार की ओर से एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। जिस वजह से केवल और केवल उन्हीं लोगों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा। जिन्होंने स्वयं का ईकेवाईसी करवा रखा है।
यदि आप भी एक ई-श्रम कार्ड धारक है और आपने स्वयं का ईकेवाईसी अपूर्ण रखा है, तो फिर आप यह कार्य ई-श्रम कार्ड योजना के ऑफिसियल पोर्टल में जाकर के बेहद ही सरलता पूर्वक कर सकते हैं।
पेमेंट स्टेटमेंट प्राप्त करें
हमने इस योजना से संबंधित काफी सारी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करवा दी है। किंतु यह प्रश्न भी प्रत्येक लाभार्थी के मन मस्तिष्क में होता है, कि इस योजना के तहत यदि पैसे प्रदान कर दिया जाए तो किस प्रकार पता चले कि पेमेंट हुई है अथवा नहीं?
तो हमने नीचे में कुछ विधि का उल्लेख प्रदान किया है। जिसके माध्यम से आपको इस बारे में पता चल जाएगा कि इस योजना के तहत आपको आर्थिक सहायता दी गई है या फिर नहीं? इसके अतिरिक्त आप यदि चाहो तो ई-श्रम कार्ड योजना के ऑफिसियल पोर्टल में जाकर के भी यह कार्य कर सकते हैं।
- बैंक ब्रांच में जाकर के
- नेट बैंकिंग
- पेमेंट एप्लीकेशन
- एटीएम मशीन
- s.m.s.
- टोल फ्री नंबर
- बैलेंस इंक्वायरी नंबर
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष ई-श्रम कार्य योजना से संबंधित काफी सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है।
हमने ई-श्रम कार्ड योजना के तहत पेमेंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के विषय में भी जानकारी उपलब्ध कराई है। इसके साथ ही साथ इस योजना के तहत कौन कौन आवेदन कर सकते हैं? इस बारे में भी आप सभी लोगों को बताया है।