ई-श्रम कार्ड योजना के अंतर्गत यदि आप स्वयं का नाम जुड़वाना चाहते हैं, या फिर आप पहले से ही इस योजना के तहत लाभान्वित होते चले आ रहे हैं, किंतु आप इस बात की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं कि इस योजना से आपको आर्थिक सहायता प्रदान की गई है अथवा नहीं? तो आवश्यक है कि आप आज के इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ें।
हमने इस पोस्ट में इस विषय में पूरी जानकारी प्रदान की है कि आप किस प्रकार से ई-श्रम कार्ड योजना के तहत पेमेंट स्टेटमेंट की प्राप्ति कर सकते हैं?
ई-श्रम कार्ड योजना एक बहुत ही ज्यादा लाभकारी योजना है। इससे देश में रहने वाले लाखों गरीब लोगों को फायदा प्राप्त हुआ है। इस वजह से यह योजना इतनी अधिक लोकप्रिय हो चुकी है।
क्या है यह योजना ?
यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई एक अत्यंत लाभकारी योजना है और इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश में रहने वाले असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों को लाभान्वित करना है।
ई-श्रम कार्ड योजना के माध्यम से लाभार्थियों को हर महीने भरण-पोषण भत्ता हेतु ₹1000 की आर्थिक सहायता नियमित रूप से प्रदान की जाती है। इसके साथ ही साथ सभी लाभार्थियों को और भी बहुत सारी सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती हैं।
इस योजना के तहत हमारे देश में सभी लाभार्थियों को बहुत सारी सेवाएं उपलब्ध कराई जाती है। इन सेवाओं में सर्वप्रथम आर्थिक सहायता है, जो हर महीने नियमित रूप से प्रदान की जाती है। इसके साथ ही साथ दुर्घटना बीमा, पेंशन, स्कॉलरशिप इत्यादि भी इसके अनेक फायदे हैं।
जरूरी दस्तावेज
यदि आप भी ई-श्रम कार्ड योजना के तहत लाभान्वित होना चाहते हैं, तो फिर निम्न आवश्यक दस्तावेजों को आपको अपने साथ ही रखना हैं, जिससे कि आपको आवेदन करते समय अथवा पेमेंट स्टेटमेंट प्राप्त करते समय किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
- बैंक पासबुक डिटेल्स।
- आधार कार्ड ।
- पासपोर्ट साइज फोटो ।
- मोबाइल नंबर जिसका आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है।
- आवासीय प्रमाण पत्र।
पेमेंट स्टेटमेंट प्राप्त करें
यदि आप ई-श्रम कार्ड योजना के तहत स्वयं का पेमेंट स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं, तो फिर निम्न बताई गई विधि आपके लिए काफी ज्यादा लाभकारी सिद्ध होंगी।
यदि आप पेमेंट लिस्ट में स्वयं का नाम चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आवश्यक है कि आप सर्वप्रथम अपने मोबाइल फोन के किसी भी ब्राउज़र से ई-श्रम कार्ड योजना की ऑफिसियल वेबसाइट में लॉगिन करें।
ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करने के पश्चात आपके समक्ष इस पोर्टल का एक होम पेज खुल करके आ जाएगा।
इस होम पेज पर आने के पश्चात आप सभी को श्रमिक की सूची का विकल्प प्राप्त होगा। जिसमें आपको क्लिक कर लेना है।
उसके पश्चात आपके समक्ष देश में मौजूद सभी राज्यों के नाम प्रस्तुत कर दिए जायेंगे। उसमें से आपको अपने राज्य का चयन करना है।
इतना सब करने के पश्चात जिलावार सूची आप के समक्ष प्रस्तुत कर दी जाएगी। उसमें आपको अपने जिले का चयन कर लेना है।
जिला ढूंढने के पश्चात आपको गांव या फिर शहर का नाम यहां पर ढूंढ लेना है, जिस भी शहर या गांव में आप निवास करते हैं।
इतना सब करने के पश्चात निकाय तथा विकासखंड के नीचे में आपको 2 विकल्प प्राप्त होंगे। आपको नगर निगम का चयन कर लेना है। यदि आप ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले हैं, तो फिर आपको विकास अनुभाग का चयन कर लेना है।
इन सभी क्षेत्रों के चयन करने के पश्चात आपको सबमिट के बटन को क्लिक कर देना पड़ेगा। उसके पश्चात आप के होम स्क्रीन पर श्रमिक कार्ड धारकों की सूची दिखाई देने लगेगी। इसमें आपका अपना नाम ढूंढ लेना है।
तत्पश्चात आप लिस्ट में अपने स्टेटस को चेक कर सकते हैं। इस प्रकार से आप अपना पेमेंट स्टेटमेंट बड़ी ही सरलता पूर्वक प्राप्त कर सकते हैं।
अन्य तरीके
जाहिर सी बात है हमने जिस विधि का उल्लेख ऊपर में प्रदान किया है वह आप सभी लोगों को काफी ज्यादा लंबा लग रहा होगा या फिर आपको ऐसा प्रतीत हो रहा होगा कि इस कार्य को करने में आपको काफी ज्यादा समय देना पड़ेगा।
आपके इस समस्या का समाधान भी हम इसी पोस्ट में प्रदान करने वाले हैं। हमने नीचे में कुछ अन्य विकल्प प्रदान किए हैं, जिसके माध्यम से भी आप अपना पेमेंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं।
- अपने बैंक ब्रांच में जाकर के संबंधित अधिकारी से संपर्क करके।
- नेट बैंकिंग का प्रयोग करके।
- पेमेंट एप्लीकेशन में जाकर के बैलेंस चेक के विकल्प के साथ पेमेंट स्टेटमेंट प्राप्त किया जा सकता है।
- बैलेंस इंक्वायरी नंबर पर कॉल करके।
- अकाउंट में पैसे आने के पश्चात एस एम एस के माध्यम से आपको इसकी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
- एटीएम मशीन के जरिए भी आप पेमेंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं किंतु आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिए।
सब को नहीं मिलेगा लाभ
ई-श्रम कार्ड योजना के तहत प्रदान किए जाने वाली ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रत्येक व्यक्ति को नहीं प्रदान की जाएगी, क्योंकि इस योजना के तहत रोजाना बहुत सारे लोग जुड़ते रहते हैं।
इस दौरान इस विषय में जानकारी प्राप्त कर पाना बहुत कठिन हो गया, की कौन कौन पात्र है? तथा कौन-कौन अपात्र है? इस वजह से सरकार की ओर से एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है।
ई-श्रम कार्ड धारकों का ईकेवाईसी करना अनिवार्य है। यदि कोई भी ई-श्रम कार्ड धारक स्वयं का ईकेवाईसी नहीं करवाता है, तो फिर उसको इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली पांचवी किस्त तथा आगामी सभी किस्त से हाथ धोना पड़ सकता है।
आप अपना ईकेवाईसी ई-श्रम कार्ड योजना के ऑफिशियल पोर्टल में जाकर के बेहद सरलता पूर्वक कर सकते हैं।
आवश्यक नहीं कि आपको भी मिले
जैसा हमने बताया है कि ई-श्रम कार्ड योजना के तहत पांचवी किस्त को जारी कर दिया गया है। ऐसे में बहुत सारे ई-श्रम कार्ड धारकों को यह पांचवी किस्त नहीं प्राप्त हुई है। किंतु ऐसा उन लोगों के साथ भी हुआ है जिन्होंने अपना ईकेवाईसी करवा लिया है।
यदि आप भी उन्हीं में से एक है, तो फिर हम आपको बता दें की 31 दिसंबर साल 2022 से पूर्व जिन भी नए ई-श्रम कार्ड धारकों ने इस योजना के तहत स्वयं को पंजीकृत किया था, उन्हीं के लिए यह किस्त आई है।
ऐसे में यदि आपने इस समयावधि से काफी पूर्व ही आवेदन करवा रखा है, तथा आपको इस योजना के तहत अन्य किस्त की प्राप्ति भी हो चुकी है, तो फिर आपको अगले किस्त के साथ ही इसका पैसा प्रदान कर दिया जाएगा।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष ई-श्रम कार्ड योजना से संबंधित काफी सारी ऐसी जानकारियां प्रदान की है। जो कि अभी अभी निकाल कर के आई है।
इसके साथ ही साथ हमने पेमेंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के विषय में भी जानकारी उपलब्ध कराई है।