ई-श्रम कार्ड योजना की गिनती उन योजनाओं में होती है, जिसका परिचय देने की आवश्यकता नहीं है. क्योंकि इसकी सफलता ही इसकी पहचान बन चुकी है. आज हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से ई-श्रम कार्ड योजना के तहत पेमेंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं?
ई-श्रम कार्ड योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा काफी समय पूर्व ही की जा चुकी थी. इस योजना के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को सरकार ढेरों सुविधाएं उपलब्ध कराती है.
इसके अतिरिक्त इन दिनों यह एक अत्यंत आवश्यक सरकारी दस्तावेज के रूप में भी प्रयोग में लाया जा रहा है. यदि आप भी एक ई-श्रम कार्ड धारक है, किंतु आपको पता नहीं है कि आपके खाते में इस योजना के तहत आर्थिक सहायता ट्रांसफर की गई है अथवा नहीं? तो आपको पेमेंट स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहिए.
जरूरी कागजातों के बारे में जाने
ई-श्रम कार्ड योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई एक अत्यंत कल्याणकारी योजना है. इस योजना के तहत यदि आप आवेदन करना चाहते हैं, तो फिर आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी.
- आधार कार्ड
- आवासीय प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बैंक पासबुक डिटेल्स
- मोबाइल नंबर जिसका आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है
- आय प्रमाण पत्र
क्या है यह योजना?
ई-श्रम कार्ड योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा की गई है. इस योजना के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को सरकार हर महीने ₹1000 की धनराशि भरण-पोषण भत्ता हेतु प्रदान करती है.
ई-श्रम कार्ड योजना के तहत हमारे देश में असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों को लाभान्वित किया जाता है. जो अपना जीवन यापन गुमनामी में करते हैं.
इस योजना के तहत जो दस्तावेज प्रदान किया जाता है, उसमें एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होता है. जो कि सदैव के लिए मान्य होता है. इस यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के माध्यम से सरकार एक डेटाबेस तैयार करने हेतु सफल हो चुकी है.
तैयार किए गए इस डेटाबेस का प्रयोग सरकार आपातकाल की स्थिति या फिर महामारी की स्थिति में जरूरतमंद लोगों को सहायता प्रदान करने हेतु कर सकती है.
दिए जाने वाले लाभ
वैसे तो ई-श्रम कार्ड योजना को मुख्य रूप से हर महीने प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता के लिए ही जाना जाता है. किंतु इस योजना के तहत और भी बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है.
ई-श्रम कार्ड योजना के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को सरकार सस्ते होम लोन उपलब्ध करवाती है, जिससे कि वह स्वयं का घर बना सकें.
ई-श्रम कार्ड धारकों को हर महीने ₹1000 की धनराशि भरण-पोषण भत्ता हेतु प्रदान की जाती है.
ई-श्रम कार्ड धारकों तक सरकार के द्वारा लाए जाने वाली प्रत्येक लाभकारी योजना का लाभ सर्वप्रथम पहुंचता है. फिर वह योजना चाहे केंद्र सरकार के द्वारा लाई गई हो या फिर राज्य सरकार के द्वारा लाई गई हो.
इस योजना का लाभ केवल धारक को ही नहीं मिलता है, अपितू उसकी संतान को भी इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाता है. अर्थात वे छात्रवृत्ति की सुविधा प्राप्त कर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं.
इस योजना के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को रोजगार प्राप्ति हेतु सरकार की ओर से मुफ्त में प्रशिक्षण में प्राप्त होता है. जिससे कि वह रोजगार प्राप्ति हेतु सक्षम हो सकें.
इस योजना के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को दुर्घटना बीमा कवर भी प्रदान किया जाता है. अर्थात यदि किसी दुर्घटना में आवेदन कर्ता विकलांग हो जाता है, तो फिर इस स्थिति में उसको ₹100000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
यदि इस योजना के तहत आने वाले लाभार्थी कि इस दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, तो फिर इस स्थिति में उसके परिवार जनों को ₹200000 की आर्थिक सहायता सरकार की ओर से दी जाती है.
ई-श्रम कार्ड योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए काफी सारी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाती है.
पेमेंट स्टेटमेंट प्राप्त करें
ई-श्रम कार्ड योजना के तहत आने वाले सभी लाभार्थी जो एक समस्या का मुख सदैव देखते है, वह यह है कि उन्हें इस विषय में जानकारी प्राप्त नहीं होती है कि उनके खाते में इस योजना के तहत पैसे आए हैं अथवा नहीं.
हम आपको बता दें कि यदि आप अपना पेमेंट स्टेटमेंट प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप ई-श्रम कार्ड योजना के ऑफिशल पोर्टल में जाकर के यह काम कर सकते हैं. किंतु इस माध्यम से आपको शायद थोड़ी सी असुविधा का भी सामना करना पड़े.
किंतु पेमेंट स्टेटमेंट प्राप्त करने के अन्य विकल्प भी उपलब्ध है. जिसके माध्यम से आप बिना किसी झंझट के पेमेंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं .
पेमेंट स्टेटमेंट पाने के अन्य तरीके
ई-श्रम कार्ड योजना के तहत यदि आप अपना पेमेंट स्टेटमेंट प्राप्त चाहते हैं, तो फिर आप निम्न बताए गए तरीकों का प्रयोग कर सकते हैं.
- बैंक ब्रांच में जाकर के संबंधित अधिकारी से पूछ कर के
- नेट बैंकिंग के प्रयोग से
- पेमेंट एप्लीकेशन के माध्यम से
- टोल फ्री नंबर पर कॉल करके
- बैलेंस इंक्वायरी नंबर पर मिस कॉल देकर के
- जब आपके खाते में पैसे आ जाएंगे तो फिर आप को एसएमएस के माध्यम से इसकी जानकारी प्रदान कर दी जाएगी
- एटीएम मशीन के माध्यम से किन्तु इसके लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना चाहिए.
किन्हें मिलेगा लाभ?
वैसे तो इस योजना के तहत किन लोगों को लाभान्वित करना चाहिए? इस विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकार की ओर से पात्रता मापदंड का निर्धारण किया गया है. यदि आप भी इस पात्रता मापदंड से मेल खाते हैं, तो फिर आपका इस योजना के तहत चयन हो जाएगा.
इसके अतिरिक्त यदि आप निम्न पेशे से भी संबंधित है, तो फिर आप अपना ई-श्रम कार्ड दस्तावेज प्राप्त कर सकते हैं.
- सिलाई करने वाले
- मछली पकड़ने वाले
- श्रमिक
- मनरेगा मजदूर
- कंस्ट्रक्शन साइट में काम करने वाले मजदूर
- खेत में काम करने वाले मजदूर
- छोटी – मोटी दुकान चलाने वाले लोग
- सब्जि दुकान वाले लोग
- फल दुकान वाले लोग
- ठेला चलाने वाले लोग
- रिक्शा चलाने वाले लोग
- वॉचमैन
- लकड़ी का काम करने वाले लोग
- कुम्हार
- लोहार
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष ई-श्रम कार्ड योजना से संबंधित काफी सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित कि हैं. हमने यह भी बताया है कि आप किस प्रकार से इस योजना के तहत स्वयं का पेमेंट स्टेटमेंट प्राप्त कर सकते हैं?