ई-श्रम कार्ड योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा 26 अगस्त 2021 में की गई थी। तब से लेकर अब तक यह योजना प्रत्येक पात्र व्यक्ति के लिए लाभकारी सिद्ध हुई है यदि आप भी इस योजना से जुड़े हुए हैं, तो फिर आप को भी इस विषय में अवश्य ही जानकारी होगी कि इस योजना के तहत कौन-कौन सी सुविधाएं प्रदान की जाती है? तथा कौन-कौन से लोगों को इस योजना के तहत लाभकारी सुविधाओं की प्राप्ति होती है
इस पोस्ट में हमने ई-श्रम कार्ड योजना से संबंधित काफी सारी आवश्यक जानकारियां विस्तार पूर्वक बताई है। हमें आशा है कि हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के पश्चात आपको ई-श्रम कार्ड योजना से संबंधित काफी सारी जानकारियों की प्राप्ति हो जाएगी।
इस योजना की परिभाषा
ई-श्रम कार्ड योजना केंद्र सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई एक अत्यंत ही लाभकारी योजना है। इस योजना की शुरुआत महल 2 वर्ष पूर्व की गई थी। तब से लेकर अब तक इस योजना के तहत हमारे देश में रहने वाले लाखों लोगों को लाभ की प्राप्ति हुई है।
इस योजना के तहत मुख्यता देश में रहने वाले असंगठित क्षेत्रों में कार्यरत मजदूरों को लाभान्वित किया जाता है। जो अपना जीवन यापन बड़ी ही दैनीय परिस्थितियों में करते हैं।
इस योजना के तहत लाभार्थियों को एक दस्तावेज प्रदान किया जाता है। इसमें लाभार्थी की तस्वीर, लाभार्थी का नाम, लाभार्थी का पता, लाभार्थी की जन्मतिथि इत्यादि उल्लेखित होती है। इसमें एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होता है।
प्रदान किए जाने वाले इस यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को यूएएन कहा जाता है। इसके अतिरिक्त यह सरकार के लिए काफी अधिक सहायक सिद्ध होने वाली है, क्योंकि इसके माध्यम से सरकार एक डेटाबेस तैयार करने हेतु सफल हो चुकी है।
जिसका प्रयोग आपातकाल की स्थिति में पात्र लोगों को सहायता प्रदान करते हेतु सरकार करेगी।
इस योजना के विषय में अन्य जानकारियां
ई-श्रम कार्ड योजना के विषय में संक्षिप्त जानकारी तो हमने प्रदान कर दी। किंतु इस योजना के विषय में कुछ अन्य जानकारियों के बारे में जान लेना भी काफी आवश्यक है। ई-श्रम कार्ड योजना को श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के द्वारा नियंत्रित किया जाता है।
इस योजना के तहत हमारे देश के मूल नागरिकों को लाभान्वित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त लाभार्थियों को बहुत सी अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाती है। यदि स्तर की बात की जाए तो यह राज्य स्तर पर लोगों को लाभान्वित करती है।
यदि आप भी लाभ की प्राप्ति करना चाहते हैं, तो आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। इस योजना के तहत ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इसकी अधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ है।
जरूरी कागजात
वैसे तो ई-श्रम कार्ड योजना के तहत आपको ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना है। किंतु इस दौरान आपको निम्न दस्तावेजों को अपने साथ रखना होगा।
- मोबाइल नंबर जिसका आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है
- मजदूरों की बायोमेट्रिक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक डिटेल्स
- आधार कार्ड
निम्न प्रकार से आवेदन करें
यदि आप ई-श्रम कार्ड योजना के तहत लाभान्वित होना चाहते हैं, तो सर्वप्रथम आपको आवेदन करना होगा आवेदन करने के लिए आपको सर्व प्रथम ई-श्रम कार्ड योजना की ऑफिशियल वेबसाइट में विजिट करना पड़ेगा।
ई-श्रम कार्ड योजना की ऑफिशियल वेबसाइट में आप https://eshram.gov.in/ के माध्यम से आसानी से विजिट कर सकते हैं।
अधिकारिक वेबसाइट में विजिट करने के पश्चात आपके समक्ष इसका होमपेज खुलकर के आ जाएगा, जहां पर आप को “रजिस्टर ऑन ई-श्रम” का एक विकल्प प्राप्त होगा। जिसमें आपको क्लिक कर लेना है।
तत्पश्चात आप लॉगइन पेज पर आधार नंबर आसानी से दर्ज कर सकेंगे। जिससे की सत्यापित मोबाइल नंबर पर ओटीपी सेंड की जा सके।
ओटीपी प्राप्त करने के पश्चात आपको ओटीपी सत्यापन की प्रक्रिया को पूर्ण करना है। तत्पश्चात आप आवेदन पेज पर आसानी से पहुंच जाएंगे। जिसमें आप से मांगी गई जानकारी को आपको प्रदान करना है।
जानकारी को जमा करने के पश्चात आपके लिए कुछ ही दिनों के बाद ई-श्रम कार्ड जारी कर दिया जाएगा। किंतु यदि आप पात्र पाए जाएंगे तभी आप को इस योजना के तहत यह दस्तावेज प्राप्त होगा।
लिस्ट में नाम कैसे देखें?
यदि ई-श्रम कार्ड योजना के तहत बेनिफिशियरी लिस्ट 2023 में अपना नाम देखना चाहते हैं, तो आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट https://eshram.gov.in/ में जाना पड़ेगा।
अब आपके समक्ष इसका होमपेज प्रस्तुत कर दिया जाएगा। होम पेज पर प्रदान की गई ई-श्रम कार्ड न्यू बेनिफिशियरी लिस्ट 2023 के विकल्प का चयन आपको कर लेना है।
तत्पश्चात आपके समक्ष एक नई विंडो खुल करके आ जाएगी। जिसमें आप को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज कर देना है।
पंजीकृत मोबाइल नंबर को यहां पर देने के पश्चात सभी उम्मीदवारों की मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजी जाएंगी। इस ओटीपी को यहां पर दे देना है।
जिससे कि ओटीपी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाए। तत्पश्चात आपको सबमिट के विकल्प का चयन कर लेना है।
इस तरह से आप सभी उम्मीदवारों के स्क्रीन पर ई-श्रम कार्ड न्यू बेनिफिशियरी लिस्ट 2023 खुल करके आ जाएगी। इस लिस्ट में आप स्वयं का नाम चेक कर सकते हैं।
दी जाने वाली सुविधाएं
ई-श्रम कार्ड योजना के तहत लाभार्थियों को बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती है। किंतु निम्न सुविधाएं सर्वाधिक प्रमुख है।
ई-श्रम कार्ड योजना के तहत लाभार्थियों को सस्ते होमलोन की प्राप्ति होती है।
लाभार्थियों को हर महीने ₹1000 की धनराशि भरण-पोषण भत्ता हेतु दी जाती है।
ई-श्रम कार्ड धारकों को इस योजना के तहत संभवतः भविष्य में पेंशन की प्राप्ति भी हो सकती है।
लाभार्थियों को ₹100000 तक का दुर्घटना बीमा प्राप्त होता है।
दुर्घटना में आवेदन कर्ता की मृत्यु हो जाए, तो फिर उसके परिवार जनों को ₹200000 सरकार देती है।
ई-श्रम कार्ड योजना के तहत केवल धारक को ही लाभान्वित नहीं किया जाता है, अपितु उनकी संतान को भी इस योजना के तहत लाभ की प्राप्ति होती है।
इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को भी ढेरों सुविधाएं प्रदान की जाती है।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष ई-श्रम कार्ड योजना से जुड़ी काफी सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है।
हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सभी जानकारियां आपको फायदा प्रदान करने हेतु सक्षम होंगी।