Free tablet smartphone yojana: 52 कॉलेज लिस्ट हुई जारी लिस्ट में अपना नाम चेक करें
क्या आप यूपी के रहने वाले विद्यार्थी हैं, यदि हां तो यह आर्टिकल आपके काम की है। आपके लिए एक खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार श्री योगी आदित्यनाथ जी युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण योजनांतर्गत डीजी शक्ति पोर्टल के माध्यम से टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट 52 विश्वविद्यालयों का चयन कर योग्य छात्रों को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरण करेगी। आप सभी छात्रों को बता दे, जो जो छात्र सरकार द्वारा तय किए गए मापदंडों की योग्यता में आएंगे उन्हीं छात्रों को स्मार्टफोन वार्ड टेबलेट दिया जाएगा यह कार्यक्रम 5 अप्रैल से 17 अप्रैल तक चलाए जाएंगे।
डिजिटल शिक्षा हेतु मेधावी छात्र एवं छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा चलाए गए योजना मुफ्त स्मार्टफोन योजना के तहत सरकार टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण कर रही है। इसकी पहली सूची में विधानसभा चुनाव से पूर्व 25 दिसंबर 2021 को कुछ छात्रों को वितरित कर चुकी है। अब यूपी में दोबारा से मुख्यमंत्री बने योगी आदित्यनाथ जी ने बाकी के छात्र छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन देने के लिए लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में सरकार 52 जिलों के कॉलेजो के नाम जारी की है। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों को टेबलेट व स्मार्टफोन दी जाएगी। सरकार इस योजना की शुरुआत 5 अप्रैल से करेगी जो कि 17 अप्रैल तक सभी कॉलेजों के छात्रों को वितरण कर दिए जाएंगे।
फ्री टेबलेट व स्मार्ट फोन योजना 52 कॉलेजों की लिस्ट जारी
5 अप्रैल से 17 अप्रैल तक इन कॉलेजों में होगा टेबलेट व स्मार्टफोन का वितरण
फ्री टैब व फोन योजना के माध्यम से योगी सरकार कक्षा दसवीं एवं कक्षा बारहवीं के पास कर चुके छात्रों को जो का कम से कम 65% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वैसे विद्यार्थियों को मुफ्त में टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण किया जाएगा। इस योजना से, पढ़ने वाले योग्य विद्यार्थियों को उच्च एवं डिजिटल शिक्षा के लिए सरकार की तरफ से एक अच्छी एवं बड़ी आर्थिक सहायता मिलेगी। जो भी विद्यार्थी गरीब परिवार से हैं उनके लिए यह योजना वरदान साबित होगा। सरकार दूसरी सूची की लिस्ट जारी की है जिसमें 52 जिलों के कॉलेजों चुना गया है। इन चुने हुए कॉलेजों मैं योग्य विद्यार्थियों को सरकार स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण करेगी।आइए हम एक बार नजर डाल लेते हैं कि सरकार किन-किन कॉलेजों को यह मौका दिया गया है।
- बाबू राम मोहन लाल महाविद्यालय बिधूना
- चौधरी सुरेश सिंह महाविद्यालय रतनपुर
- डी वी एस महाविद्यालय अहिरवा कटरा
- दादा जी महाविद्यालय अहिरवार कटरा
- डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी डिग्री कॉलेज कुदरकोट
- द्वारिका प्रसाद बलराम महाविद्यालय बिधूना
- जी एस महाविद्यालय सहायल
- गौतम बुद्ध महाविद्यालय हैदरपुर
- गायत्री महाविद्यालय फफूंद
- हरगोविंद सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज अहिरवा कटस
- जनता महाविद्यालय अजीतमल
- कर्म क्षेत्र महाविद्यालय औरैया
- मां आर के देवी महाविद्यालय टीकमपुर फफूंद
- मन्नू लाल द्वेदी महाविद्यालय सहार
- मुकेश सिंह यादव स्मृति महाविद्यालय औरैया
- नाथूराम रामकली बालिका महाविद्यालय औरैया
- प ऋषि राज महाविद्यालय मुरादगंज
- प्रकाश चंद्र महाविद्यालय ककोर
- पं बेटा लाल लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय सूरन
- पं के के अवस्थी महाविद्यालय भरतपुर
- पं शिवदत्त प्रसाद द्विवेदी महाविद्यालय औरैया
- पब्लिक डिग्री कॉलेज बिधूना
- राजरानी स्मारक महाविद्यालय औरैया
- राम सेवक राम मूर्ति महाविद्यालय धूपकरी
- रामवती बाबूराम स्मारक महाविद्यालय कुदरकोट
- एस एस पी एल गुप्ता महाविद्यालय याकूबपुर
- सत्यवती गया प्रसाद महिला महाविद्यालय वैव्हा
- दर्शन महाविद्यालय दिबियापुर रोड
- सिद्ध रत्ना महाविद्यालय अरेहवा कटरा
- सिंह वाहिनी महाविद्यालय अजीतमल
- श्री आत्माराम सुमित्रा देवी महाविद्यालय नवाबगंज बिधूना
- श्री धूल सिंह रामगोपाल महाविद्यालय बदनपुर बिधूना
- श्री गया प्रसाद स्मृति महाविद्यालय बुढ़ाना औरैया
- श्री गयादीन महाविद्यालय बमोरा हथगांव
- श्री गुलाब सिंह महाविद्यालय बरहमपुर औरैया
- श्री पुत्तू सिंह महाविद्यालय बिधूना
- श्री राधा कृष्ण महाविद्यालय फफूंद
- श्री राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय फफूंद
- श्री शिव रतन सिंह महाविद्यालय बरहमपुर
- श्री शिवपरदर्ज महाविद्यालय दिबियापुर
- श्रीजी एस वाई डी स्मारक महाविद्यालय कुदरकोट
- सुमन रानी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी औरैया
- ठा श्री जगबीर सिंह महाविद्यालय औरैया
- तिलक महाविद्यालय
- तुलसीराम महाविद्यालय बिधूना
- वी जी एम पी जी कॉलेज दिबियापुर
- योगीराज श्री कृष्ण महाविद्यालय बझेरा औरैया
- सुमित ग्रुप ऑफ स्टडीज एजुकेशनल यू पी एस डी एम सोसाइटी
- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजीतमल
- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बिधूना
- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सदर
52 कॉलेजों के जारी लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
यूपी के सरकार द्वारा 52 कॉलेजों के नाम की लिस्ट जारी कर दी गई है। हमने इस आर्टिकल में आपको उन विश्वविद्यालयों के नाम बता दिए हैं। वहीं विद्यार्थी जानने के लिए उत्सुक हैं की किन किन विद्यार्थियों को विश्वविद्यालयों के लिस्ट में उनका नाम शामिल किया गया है। तो हम बता दे विद्यार्थियों को अपना नाम जारी लिस्ट में चेक करने के लिए आपको सरकार की आधिकारिक वेबसाइट डीजी शक्ति पोर्टल मैं चेक करना होगा। चेक कैसे किया जाएगा इसकी सारी प्रक्रिया हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं ताकि आपको कोई परेशानी ना हो।
- सर्वप्रथम आपको अपने ब्राउज़र में जाकर सरकार की आधिकारिक वेबसाइट digishakti.up.gov.in search करना होगा
- के बाद आप को सबसे पहला लिंक डीजे शक्ति पोर्टल पर क्लिक करना है
- क्लिक करते हैं अधिकारी वेबसाइट ओपन हो जाएगा वही आपको उस पेज में राइट साइड में तीन छोटे-छोटे लाइन देखेगा उसे क्लिक करें
- उसे क्लिक करते ही आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे इसमें से आपको छात्र कॉर्नर वाला ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आपको छात्रों के लिए निर्देश लिखेंगे को उसे ऊपर की तरफ स्क्रॉल करते हुए नीचे यहां क्लिक करें पर आपको क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको सारी जानकारियां भरनी होंगी जैसे
- आपको अपने विश्वविद्यालय का नाम भरना है।
- Now second option enrollment number आपको भरना है जानकारी के लिए बता दें इनरोलमेंट नंबर आप अपने कॉलेज से ले सकते हैं एडमिशन के समय सभी छात्रों को एक इनरोलमेंट नंबर दिया जाता है आपको वही एनरोलमेंट नंबर यहां पर भरना है।
- फिर आप captcha code भरे। भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें क्लिक करते ही आपको एक इंफॉर्मेशन मिलेगी।
- जिसमें यह लिखा होगा कि आपको डीजे शक्ति पोर्टल में आपके नाम को शामिल किया है या नहीं।
आप यहां से चेक कर सकते हैं की आपका नाम जारी लिस्ट में शामिल किया गया है कि नहीं ।आपको स्मार्टफोन व टेबलेट का लाभ मिलेगा या नहीं।
राज्य सरकार द्वारा छात्रों के लिए कुछ निर्देश जारी किए गए हैं।
इस योजना “फ्री टेबलेट व स्मार्टफो योजना” के तहत सरकार छात्रों के लिए कुछ निर्देश जारी की है ताकि छात्र इस योजना से जुड़े जानकारियों से वंचित ना रहे। इन निर्देशों को जानना के विद्यार्थियों के लिए आवश्यक है ताकि उनके साथ कोई धोखाधड़ी से पैसे ना ले सके। यह निर्देश इस प्रकार हैं:
छात्रों के लिए निर्देश
- इस योजना के तहत छात्रों को टेबलेट स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए कहीं भी पंजीकरण आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है
- छात्रों के लिए पूरी प्रक्रिया में किसी भी समय कोई लॉगइन आईडी नहीं बनाई जाएगी
- यदि छात्रों को टेबलेट स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए किसी भी प्लेटफार्म पर विवरण भरने यह कोई राशि जमा करने हेतु कोई लिंक या यू आर एल मिलता है तो कृपया इसकी सूचना तत्काल करें
- संबंधित कॉलेज विश्वविद्यालयों को अपने छात्र नामांकन डाटा प्रदान करेंगे जिसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा
- डाटा अपलोड और सत्यापित होने के बाद छात्र अपने टैबलेट या स्मार्टफोन की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- डाटा में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर छात्र इसकी सूचना अपने कॉलेज के नोडल अधिकारी को दे सकते हैं।
- छात्रों को उनके टैबलेट या स्मार्टफोन की स्थिति के बारे में s.m.s. द्वारा नियमित अपडेट प्राप्त होते रहेंगे।
निष्कर्ष
हमने आपको इस आर्टिकल में सरकार द्वारा जारी किए गए 52 कॉलेजों की लिस्ट के नाम बताएं एवं छात्र अपना जारी लिस्ट में नाम कैसे चेक कर सकते हैं यह भी बताएं ।उम्मीद है आपको इस आर्टिकल में वह सारी जानकारियां मिली होंगी जो आप चाहते हैं।आपको बता दें कि सरकार स्मार्टफोन और टेबलेट 5 अप्रैल से सभी कॉलेजों में वितरण करना शुरू कर देगी और 17 अप्रैल तक सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों को देगी।
मेरे प्यारे पाठक, आपको हमारा आज का पोस्ट कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आप ऐसे ही पोस्ट आगे भी चाहते है तो हमारे साइट को आज ही सब्सक्राइब करें। आप चाहे तो आज के पोस्ट को अपने मित्रों से भी साझा कर सकते हैं।