हेलो दोस्तों हमारे आज के पोस्ट में हम सोने और चांदी के खरीदारों के लिए हम एक अच्छी खबर लेकर आए हैं। जैसा कि आप हेड लाइन पढ़कर समझ ही चुके होंगे कि वह खबर क्या है?
जी हां दोस्तों पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। अगर आप सोने और चांदी खरीदने की सोच रहे हैं या मन बना लिए हैं तो अभी यही सही मौका है सोने और चांदी को कम कीमत में खरीदने का।
यदि आप जानना चाहते हैं, सोने और चांदी की कीमतों में कितनी गिरावट आई है और अभी यह किस रेट में चल रही है, इसके अलावा भी हम आपको यहां और भी जानकारी देने वाले हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल को पुरा पढ़ें।
Gold and silver price today latest update
सोना और चांदी दो ऐसे धातु है जिसे लोग सबसे ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं। खास करके सोना, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लोग हीरा, सोना और चांदी इन धातुओं का प्रयोग इनके मूल्यों को महंगाई मापने का सर्वोत्तम मापक मानते हैं।
बड़े-बड़े निवेशक खास करके सोना में ही निवेश करना पसंद करते हैं ताकि उन्हें अच्छे return मिल सके।
अगर आप सोने को कम कीमत में खरीद लेते हैं और जब सोने की कीमतों में वृद्धि होती है तब आप इसे बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
आज हम बात कर रहे हैं Gold and silver price के विषय में तो आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है और यह सोने और चांदी के खरीदारों के लिए एक अच्छी खबर है.
अगर आप सोने और चांदी में निवेश करना चाहते हैं तो यह सही मौका है जल्द से जल्द आप भी सोना या चांदी को खरीद ले।
सोने चांदी के कीमत में आई गिरावट, जाने कितनी गिरावट आई है?
सोने एवं चांदी के खरीदारों के लिए यह एक अच्छा और सुनहरा मौका है। लगातार महंगाई बढ़ने के कारण सोना और चांदी के कीमतों में भी तेजी देखी जाती थी।
मगर पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। तो यह आपके लिए सोने एवं चांदी को खरीदने का सही मौका है।
आंकड़ों से पता चला है कि पिछले कुछ दिनों से भारतीय बाजारों में सोने चांदी की जमकर खरीदारी की गई है। इसका कारण सिर्फ और सिर्फ सोने और चांदी के कीमतों में आइ गिरावट है।
आपको बता दें सोने और चांदी का भाव दिन प्रतिदिन बदलते रहते हैं. मगर अभी 24k सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 54400 रुपए से नीचे है जो कि कुछ दिनों में यह बढ़ने वाली है।
वही 999 प्योरिटी वाले 1 किलो चांदी की कीमत 68100 हो गई है जिसकी भी कीमत बहुत जल्द बढ़ने वाली है जो आप जल्द से जल्द खरीदारी करना शुरू कर दें।
- 10 ग्राम 22(k) कैरेट सोने की कीमत — ₹49950
- 10 ग्राम 24(k) कैरेट सोने की कीमत — ₹54300
- 1 किलोग्राम चांदी की कीमत — ₹68100
जानें Gold कितने प्रकार के होते हैं?
गोल्ड पांच प्रकार के होते हैं, मगर 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की मांग सबसे ज्यादा रहती है।
लोग इन्हीं दो प्रकार के सोने को खरीदना पसंद करते हैं। साधारण लोग 24 कैरेट सोने में अपनी पूंजी को निवेश करना पसंद करते हैं। क्योंकि यह सबसे प्योर और शुद्ध सोना होता है. अगर इसे बाद में बेचा जाए तो यह आपकी पूंजी को बढ़ा देता है जिससे आप फायदे में रहते हैं।
गोल्ड के कैरेट जैसे-जैसे कम होते जाते हैं वैसे वैसे उनकी कीमत में भी कमी आती जाती है।
तो आप जितनी उच्चतम कैरेट का सोना लेंगे आपको उतना ही महंगे दामों में सोना मिलेंगे।
आप अगर कम कैरेट का सोना लेते हैं तो आपके कम पैसे देने होंगे।
- 24 (k) कैरेट गोल्ड — यह गोल्ड सबसे ज्यादा शुद्ध माना जाता है क्योंकि 24 कैरेट गोल्ड से बने आभूषण में कोई भी अन्य धातु नहीं मिलाई जाती है। यह 99.9% शुद्धता वाली धातु कहीं जाती है।
- 22(k) कैरेट गोल्ड — यह गोल्ड 24 कैरेट के गोल्ड से थोड़ा कम शुद्ध माना जाता है क्योंकि 22 कैरेट के गोल्ड वाले आभूषण में 91.67% सोने की मात्रा होती है बाकी का 8.33% अन्य धातु मिली होती है।
- 21(k) कैरेट गोल्ड — 21 कैरेट गोल्ड की बात करें तो यह 22 कैरेट गोल्ड से भी कम शुद्धता वाली धातु होती हैं। 21 कैरेट वाले गोल्ड से बने आभूषण मैं 87.5% की मात्रा सोना धातु होते हैं एवं 12.5 % अन्य धातु की मात्रा मिलाई जाती है।
- 18(k) कैरेट गोल्ड — 18 कैरेट गोल्ड से बने आभूषणों में 75% गोल्ड की मात्रा होती है एवं 25% अन्य धातु मिलाए जाते हैं। इसलिए 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 24, 22,21 कैरेट वाले गोल्ड से कम होते हैं।
- 14(k) कैरेट गोल्ड — यह सबसे लो क्वालिटी का गोल्ड होता है. इसमें 58.5% गोल्ड की मात्रा पाई जाती है एवं 41. 5% अन्य धातु मिलाए जाते है. इसकी कीमत भी 24, 22,21,18 कैरेट वाले गोल्ड से भी कम होते हैं।
अमेरिकी बाजारों में सोने और चांदी का भाव
आभूषण बनाने के रूप में सोने और चांदी की मांग भारतीय बाजारों में ज्यादा रहती है। वहीँ इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो सोने और चांदी की मांग भारतीय बाजारों से थोड़ी कम रहती है.
मगर इसके बावजूद अमेरिकी बाजारों में सोने एवं चांदी का भाव मैं भी तेजी देखी गई है।
अमेरिकी बाजारों में सोने का भाव 0.66 प्रतिशत की तेजी देखी गई है और अभी सोने का भाव 1782.7 $ प्रति ओस है। वही चादी का भाव 22.16 के लेवल पर है।
सोना एवं चांदी खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखें।
- सोना एवं चांदी को कभी भी कोई त्यौहार या शादियों के सीजन में ना खरीदें। क्योंकि इसकी कीमत इस वक्त सबसे ज्यादा रहती है
- सोना एवं चांदी को खरीदने से पहले हॉलमार्क जरूर चेक कर ले कि वह असली है कि नहीं।
- अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो कभी भी अपने आसपास के छोटा-मोटा सोने की दुकान से सोना एवं चांदी ना खरीदें।
- क्योंकि यह लोग बाजार के भाव से अलग यह अधिक कीमत पर सोना बेचते हैं एवं इनके द्वारा बेचे गए गोल्ड की गुणवंता में भी कम शुद्धता होती है।
- सोना, चांदी या हीरा जब भी खरीदे आप कोई विश्वास दुकान से ही खरीदें ताकि आप जब इसे दोबारा बेचे तो इसकी कीमतों में कमी ना आए।
- सोने को खरीदते समय उसकी कंप्यूटराइज्ड बिल करवाएं ताकि जब आप उसे दोबारा बेचने जाए तू सोनार उसकी कीमत खुद से ना लगाएं।
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको पूरी जानकारी देने की कोशिश की है।
हालांकि सोने एवं चांदी के दाम दिन-प्रतिदिन बदलते रहते हैं तो इस आर्टिकल में जो कीमत बताई गई है गोल्ड की, वह स्थिर नहीं रह सकती 100-200 ऊपर नीचे हो सकती है आज और कल के भाव में।
उम्मीद करते हैं आपको हमारा आज का आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा।