House Construction Tips: इन बातों पर ध्यान दें, होगी बचत

हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह अपने जीवन में एक सुंदर सा घर बनाएं और उसमें अपनी पूरी जिंदगी बिताएं। 

कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके पास बहुत सारा पैसा होता है जिसकी वजह से वह घर बनाने की जगह पर नया घर खरीद लेते हैं.

लेकिन अधिकतर लोग ऐसे होते हैं जो खुद से डिजाइन बनवाकर प्लान करके घर बनाया करते हैं. आज की बढ़ती महंगाई में घर बनाना बहुत ही कठिन कार्य है. घर बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले सामग्री की कीमत बहुत ज्यादा होती है. 

खुद से घर बनाने में लोगों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है. निर्माण कार्य में लगने वाले सारी सामग्री को खरीदने में लोगों को बहुत सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ऐसे में यदि आपके पास घर बनाने का एक सही प्लान हो तो इसमें आपको काफी आसानी हो सकती हैं.

इसीलिए आपको ये जरूर जानना चाहिए की अभी वर्तमान में House Material New Cost कितना है क्यूंकि कभी इनके दाम औंधे मुंह गिर जाते हैं तो कभी बढ़ जाते हैं.

अगर आप भी घर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं जिसकी मदद से आप लाखों रुपए की बचत कर सकते हैं. 

घर बनाने से पहले नक्शा बनाएं 

घर बनाने में सबसे ज्यादा जरूरी घर का नक्शा होता है. इसी के अनुसार लोग अपना घर बनाया करते हैं और इसी के आधार पर निर्माण कार्य में लगने वाला खर्च भी तय होता है.

निर्माण कार्य शुरू करने से एक महीना पहले ही घर का नक्शा तैयार करें और इसमें आने वाले खर्च को लेकर आर्किटेक्चर के साथ चर्चा करें।

घर का नक्शा बनाना निर्माण कार्य का एक प्रमुख चरण है. इससे घर बनाते समय आने वाली परेशानियों को दूर किया जा सकता है और ऐसा करके आप पैसे की बचत कर सकते हैं. 

घर बनाते समय प्लॉट का चयन अच्छा से करना होगा, आपको समतल जगह का चयन करना होगा। इस बात का ध्यान रखें की जगह आड़ी तिरछी ना हो, ऐसा होने पर निर्माण कार्य में समय के साथ ही अतिरिक्त खर्च लग सकता है.

बजट तैयार करें 

नक्शा तैयार करने के बाद आप निर्माण कार्य में लगने वाले खर्च की बजट तैयार करें। ऐसा करने पर आपको घर बनाने में लगने वाले खर्च का एक अनुमान लग जाएगा। जिससे कि आप जरूरत अनुसार सामग्री खरीदने पर खर्च सकते हैं. 

इसके अलावा निर्माण कार्य के लिए अच्छे अनुभवी राजमिस्त्री को लगाएं। बताते चलें की अभी सीमेंट सरिया के रेट में भारी गिरावट आयी है. इस वक़्त हाउस कंस्ट्रक्शन मैटेरियल्स में काफी बचत की जा सकती है.

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग खर्च बचाने के लिए कम स्किल्ड राजमिस्त्री से काम करवाते हैं लेकिन खर्चा और बढ़ जाता है लेकिन आप यह गलती ना करें।

कई बार ऐसा देखा जाता है कि बजट कम होने के कारण लोग बीच में ही निर्माण कार्य बंद करा देते हैं और फिर बाद में उसे दोबारा शुरू करते हैं. ऐसा करने पर और ज्यादा खर्च होता है.

बाद में चीजों की कीमत और बढ़ जाती है. आपको निर्माण कार्य शुरू करने से पहले ही पूरी बजट तैयार करनी है और उसी के हिसाब से कार्य को आगे बढ़ाना है. 

सरिया सीमेंट की कीमत में आई गिरावट 

वर्तमान समय में यदि आप अपने घर बनाने के कार्य को शुरू करते हैं तो प्रति बोरी सीमेंट पर आप ₹20 की बचत कर सकते हैं.

यदि घर बनाने में 1000 बोरी सीमेंट की खपत है तो आप इसमें ₹20000 की बचत कर सकते हैं.

इसके अलावा आप सरिया में भी अच्छे पैसों की बचत कर सकते हैं, वर्तमान समय में आप प्रति टन सरिया में ₹10000 की बचत कर सकते हैं.

इस हिसाब से यदि निर्माण कार्य में 10 टन छड़ की लागत है तो इसमें आप 100000 रुपए की बचत कर सकते हैं. 

नॉर्मल ईंट की जगह सीमेंट ईंट का प्रयोग करें 

घर बनाते समय यदि आप नॉर्मल ईंट की जगह सीमेंट ईंट का प्रयोग करते हैं तो इसमें भी आप अच्छे खासे पैसों की बचत कर सकते हैं.

यदि आप सीमेंट ईंट का प्रयोग करते हैं तो प्रति यूनिट 4 से 5 रुपए की बचत कर सकते हैं इसका मतलब यह है कि है आप इसमें आधे खर्च की बचत कर सकते हैं.

इसके अलावा सीमेंट ईंट का प्रयोग करके आप प्लास्टर का खर्च भी बचा सकते हैं. आपको इसमें प्लास्टर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी आप इसके ऊपर डायरेक्ट पुट्टी और रंग कर सकते हैं. 

साथ ही आप इसमें लगने वाले रेत और सीमेंट का खर्च भी बचा सकते हैं. इसके अलावा आप महंगी लकड़ी के बजाय सस्ती लकड़ी जैसे कि शीशम, सागवान का भी इस्तेमाल करके पैसे बचा सकते हैं. 

बिना बीम पिलर का बनाएं घर 

इस बढ़ती महंगाई में घर बनाना बहुत ही कठिन कार्य है. इस दौर में घर बनाने में लोगों के लाखों रूपये खर्च हो जाते हैं.

लेकिन यदि आप बिना पिलर और बीम का घर बनाते हैं तो सरिया, सीमेंट और रेत, गिट्टी में लगने वाले पैसों में भी बचत कर सकते हैं.

अगर आप 1 फ्लोर का घर बना रहे हैं तो बिना बीम पिलर के बाद भी आपके घर की मजबूती में किसी तरह की कोई कमी नहीं आएगी।  

लोड बेयरिंग स्ट्रक्चर इस्तेमाल करें 

अधिकतर लोग घर बनाने के लिए फ्रेम स्ट्रक्चर इस्तेमाल करते हैं. जिसमें लोगों को काफी खर्च लग जाती है पर आप इसके जगह में लोड बेयरिंग स्ट्रक्चर इस्तेमाल करते हुए बचत कर सकते हैं

इस स्ट्रक्चर में बिना बीम और पिलर का घर बनाया जाता है. इससे आप सरिया से लेकर सीमेंट तक सभी में लगने वाले पैसों की बचत कर सकते हैं.

इसके अलावा आप एक साथ टॉयलेट और बाथरूम बनाकर ईट, सीमेंट और रेत सभी चीजों पर बचत कर सकते हैं.

एक नॉर्मल 500 स्क्वायर फीट का घर बनाने में फ्रेम स्ट्रक्चर में लगभग 7.50 लख रुपए का खर्च आता है.

लेकिन यदि आप हमारे बताए गए टिप्स का प्रयोग करके घर बनाते हैं तो आराम से ₹500000 तक में 500 वर्ग का घर बनाकर तैयार कर सकते हैं. 

इन टिप्स का प्रयोग करते हुए आप ₹200000 तक का बचत कर सकते हैं. 

निष्कर्ष 

आज के इस लेख में हमने आप सभी को घर बनाने के टिप्स के बारे में बताया है. यदि आप इन टिप्स को अपना कर घर बनाते हैं तो अच्छे खासे पैसों की बचत कर सकते हैं. 

वर्तमान समय में सरिया सीमेंट की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. यदि आप इस वक्त निर्माण कार्य शुरू करते हैं तो भी पैसों का बचत कर सकते हैं.

यदि आप लोड बेयरिंग स्ट्रक्चर को अपनाकर घर बनाते हैं तो एक नॉर्मल घर में ₹200000 की बचत कर सकते हैं.

हमारे आर्टिकल को अन्त तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Leave a Comment