LPG Price October 2022 : आप सभी प्रिय पाठकों को हमारा सादर प्रणाम. आज के आर्टिकल में हम बहुत ही ज्यादा आवश्यक विषय पर चर्चा करने वाले हैं और हम आशा करेंगे कि हमारे द्वारा प्रदान की गई सभी जानकारियां आप के लिए उपयोगी सिद्ध हो.
चलिए हम आपको बता दें कि आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी लोगों के साथ एलपीजी गैस सिलेंडर से संबंधित कुछ आवश्यक जानकारियों पर या फिर उसके ऊपर चर्चा करने वाले हैं. यदि आपके भी घर में एलपीजी गैस सिलेंडर कनेक्शन है तो इस नजरिए से हमारे आर्टिकल बहुत ज्यादा खास हो जाता है.
इसके साथ ही हमें यह जानकर भी अत्यंत प्रसन्नता होगी यदि आप कमेंट बॉक्स के जरिए हमें इस बात की जानकारी प्रदान करते हैं कि आपके घर पर एलपीजी गैस सिलेंडर कनेक्शन है आफ इंडियन तथा एचपी.
एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्य अक्टूबर 2022 :-
एलपीजी गैस मतलब की Liquefied Petroleum Gas सिलेंडर आज के समय में ₹100 भी अगर सस्ता हो जाता है तो यह बहुत ही ज्यादा राहत पहुंचाने वाला सिद्ध होता है आपको बता दें कि इस महीने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर सकते हो चुके हैं.
इंडियन ऑयल की ओर से 1 सितंबर को रसोई एलपीजी गैस की नई दरें जारी की जा चुकी है जिसके अनुसार दिल्ली में इंडियन गैस ₹91.50 मुंबई में ₹92.50 तथा चेन्नई में ₹96 सस्ते हो चुके हैं. आपको बता दें कि यह परिवर्तन दिल्ली से लेकर के पटना, जयपुर से लेकर के दुष्प्रभाव से लेकर कन्याकुमारी तक हो चुके हैं.
आपके लिए जाने में भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है कि यह परिवर्तन केवल और केवल कमर्शियल गैस सिलेंडर के ऊपर ही किए गए हैं भैया जी बात करें 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की तो 6 जुलाई की लागू करी गई दरें अभी भी मिल रही है.
अगर साफ शब्दों में कहा जाए तो इसके मूल्यों में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है. आप को इस बात से अवगत करवा दे कि 6 जुलाई को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹50 की वृद्धि कर दी गई थी.
19 किलो का कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर :-
आपको हम इस बात से अवगत करवा रहे हैं कि 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई दरें 1 सितंबर से लागू कर दी गई है दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल ₹1976.50 के स्थान पर ₹1885 निर्धारित किए गए हैं.
वहीं अगर बात करें कोलकाता की तो वहां पर पहले गैस सिलेंडर का मूल्य ₹ 2095.50 निर्धारित गया गया था लेकिन 1 सितंबर के पश्चात यह मूल्य ₹1995.50 पर आ पहुंचा. कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्य अभी मुंबई में ₹2045 से घटाकर के ₹1844 निर्धारित किए जा चुके हैं.
ये भी अवश्य पढ़ें:
- Business Idea Artificial Jewellery : आर्टिफिशियल ज्वेलरी का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- Business Idea 2022: सिर्फ ₹10000 में शुरू करें अचार बनाने का बिजनेस हर महीने कमाए ₹30000 जानिए कैसे
- Business Ideas in Hindi : ईट बनाने का बिजनेस का स्टार्टअप करें?
- Business Idea In Hindi – पेपर ग्लास के बिजनेस से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
14.2 किलो वाले सिलेंडर के रेट रुपये में (LPG Price October 2022) :-
- लखनऊ 1090.5
- उदयपुर 1084.5
- आईजोल 1205
- श्रीनगर 1169
- बेंगलुरू 1055.5
- कन्या कुमारी 1137
- अंडमान 1129
- रांची 1110.5
- शिमला 1097.5
- डिब्रूगढ़ 1095
- लेह 1299
- इंदौर 1081
- कोलकाता 1079
- देहरादून 1072
- चेन्नई 1068.5
- आगरा 1065.5
- चंडीगढ़ 1062.5
- विशाखापट्टनम 1061
- अहमदाबाद 1060
- पटना 1142.5
- भोपाल 1058.5
- जयपुर 1056.5
- दिल्ली 1053
- मुंबई 1052.5
जाने कब से घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर पर परिवर्तन नहीं किया :-
6 जुलाई से घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्य में किसी भी परिवार के परिवर्तन नहीं किया गए थे आपको बता दें कि 6 जुलाई से घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है.
एलपीजी गैस सिलेंडर अभी भी उसी मूल्य पर उपलब्ध है दिल्ली में इंडियन एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्य ₹1053 निर्धारित किए गए हैं. वहीं अगर कोलकाता की बात करें तो यह मूल्य ₹1079 तक पहुंच जाता है. मुंबई में इसका रेट ₹1068 से घटकर के 1052 रुपए पहुंच चुका है.
गैस कंपनियां हर महीने की 1 तारीख को एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों को पूरा से निर्धारित करती है इससे पहले अगस्त में भी एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्यों में कटौती की जा चुकी थी उस समय वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्य में ₹36 घटा दिए गए थे. 19 किलो के सिलेंडर की कीमत पहले थे. जिसे घटाकर के ₹1976.50 निर्धारित किया जा चुका है.
एक नजर करीब से :-
सरकारी तेल तथा गैस कंपनियों ने रसोई एलपीजी गैस की कीमतों में संशोधन किया है वैसे तो इससे आम घरेलू उपभोक्ताओं को राहत नहीं प्रदान की गई क्योंकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों को वही रखा गया जो पहले थी. वही, अगर बात करें कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की तो इसमें ₹250 तक की बहुत बड़ी राहत प्रदान की गई है इन नई दरों को 1 सितंबर से लागू किया जा चुका है.
वैसे तो 14.2 किलोग्राम के घरेलू रसोइए एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में किसी भी प्रकार के परिवर्तन देखने को नहीं मिले हैं इसकी कीमत ₹1151 ही रखे गए हैं. वहीं 5 किलो के रसोई गैस सिलेंडर के मूल्य भी पहले की भांति ही है अर्थात ₹423.50.
एलपीजी गैस 10 किलो कंपोज सिलेंडर के मूल्य भी इस प्रकार :-
बिहार एलपीजी डीलर्स एसोसिएशन के महासचिव डॉ रामनरेश सिन्हा ने यह बात कही है कि 10 किलो निश्चित सिलेंडर की कीमत भी ₹826.50 तक स्थिर रखी जा चुकी है, अगस्त में भी यही कीमत निर्धारित किए गए थे.
वैसे तो 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत ₹2250 से घटाकर के 1150 रुपए कर दिए गए हैं. इसकी कीमत में ₹100 तक की राहत प्रदान की गई है. इसी प्रकार से अगर बात करें 45.5 किलो के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की तो इनकी मूल्य में भी परिवर्तन किए गए हैं. इनके मूल्य ₹5618 थे जिसे घटाकर के ₹5368 कर दिए गए हैं.
निष्कर्ष :-
आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के साथ एलपीजी गैस सिलेंडर के परिवर्तित हो रहे मूल्यों के विषय में आवश्यक जानकारियां साझा की है. हम उम्मीद करते हैं कि हमारा आर्टिकल आपको बहुत ज्यादा पसंद आया होगा.
दूसरे लाभदायक पोस्ट पढ़ें
- मछली पालन बिजनेस कैसे शुरू करें? इस बिजनेस के लाभ तथा इसमें लगने वाली पूंजी
- पानीपुरी बिजनेस कैसे शुरू करें?
- Small Business Ideas 2022: ₹50000 से शुरु करें बिजनेस, महीना ₹60000 कमा सकते हैं, जाने कैसे?
- पेपर बैग बिजनेस कैसे शुरू करें – How to start paper bag business in hindi?
- मुर्गी फॉर्म बिजनेस कैसे शुरू करें – How to start poultry farm business in hindi?
- दोना पत्तल का बिजनेस कैसे शुरू करें? इस बिजनेस को शुरू करने की स्ट्रेटजी.
- ब्रिक बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें?
- अगरबत्ती बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें? इस बिजनेस को शुरू करने के सारे स्टेप
- गांव के बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें?
- कमाई अंधाधुंध, आप घर में बना सकते हैं LED बल्ब, सिर्फ 50 हजार करे शुरू
- बिजनेसमैन कैसे बने?
- बकरी पालन बिजनेस कैसे शुरू करें?
Important Links
WTechni Home | Click Here |
Other posts | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |