आज के इस आर्टिकल में हम सभी लोग पेट्रोल डीजल एलपीजी गैस सिलेंडर के लेटेस्ट मूल्यों के बारे में आप सभी लोगों को बताने वाले हैं.
हमारे इस आर्टिकल में देश के विभिन्न क्षेत्रों में इनका क्या मूल्य चल रहा है? इसके बारे में भी जानकारी उपलब्ध है.
पेट्रोल डीजल और एलपीजी गैस सिलेंडर से आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति रिलेट करता है. क्योंकि सभी के द्वारा लगभग इन वस्तुओं का प्रयोग किया जाता है.
इस वजह से इनके मूल्यों में होने वाली परिवर्तन प्रत्येक के लिए बहुत ही ज्यादा अहेमियत रखती है.
पेट्रोल डीजल एलपीजी प्राइस:
सरकार के द्वारा सभी लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आ चुकी है. यह बात बताई जा रही है, कि सभी लोगों को कम दामों पर एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ-साथ पेट्रोल-डीजल भी प्राप्त होगा.
लेकिन ऐसा तो नहीं है, कि दिल्ली में रहने वाले व्यक्ति और इंदौर में रहने वाले व्यक्ति दोनों के वास्ते एक जैसे मूल्य निर्धारित किए गए हो.
हालांकि देश में अलग-अलग क्षेत्रों में एलपीजी गैस, पेट्रोल, डीजल इत्यादि के अलग-अलग मूल्य होते हैं.
यदि आपकी इच्छा है, कि गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को दोबारा से प्रारंभ कर दिया जाए तो आपके लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं. यदि आप चाहते है एलपीजी पर सब्सिडरी मिले तो जान ले एलपीजी गैस केवाईसी ऑनलाइन का तरीका.
पेट्रोल के मूल्य जाने:
निम्नलिखित मूल्य प्रति लीटर के हिसाब से बताए गए हैं.
- लखनऊ में पेट्रोल का मूल्य ₹96.43 है. जो कि पुराने मूल्य से ₹0.13 कम है.
- दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य ₹96.72 है. इसके मूल्यों में किसी भी तरह से कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
- पटना में पेट्रोल का मूल्य ₹108.12 है. जो कि पहले वाले मूल्य से ₹0.88 ज्यादा है.
- जयपुर में पेट्रोल का मूल्य ₹109.07 है. यह भी पुराने वाले मूल्य से ₹0.59 अधिक है.
- पुणे में पेट्रोल का मूल्य ₹105.95 है. इसके मूल्य में ₹0.43 की गिरावट देखने को मिली है.
- आगरा में पेट्रोल का मूल्य ₹96.40 है. इसके मूल्य में भी ₹0.23 के गिरावट की गई है.
- मुंबई में पेट्रोल का मूल्य ₹106.31 है. इसमें किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
- अहमदाबाद में पेट्रोल का मूल्य ₹96.43 है. पुराने मूल्य की तुलना में इसमें ₹0.01 की वृद्धि हुई है.
- सालेम में पेट्रोल का मूल्य ₹103.55 है. इसके मूल्य में ₹0.29 के गिरावट की गई है.
- नागपुर में पेट्रोल की कीमत ₹106.14 है. यह पुराने मूल्य की तुलना में ₹0.10 ज्यादा है.
- नासिक में पेट्रोल का मूल्य ₹106.25 है. इसके मूल्य में ₹0.58 रुपए की कटौती की गई है.
डीजल के मूल्य:
निम्नलिखित मूल्य प्रति लीटर के हिसाब से बताए गए हैं.
- लखनऊ में डीजल का मूल्य ₹89.63 है. इसके मूल्य में ₹0.12 घटाए गए हैं.
- दिल्ली में डीजल का मूल्य ₹89.62 है. इसके मूल्य में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
- पटना में डीजल का मूल्य ₹94.86 चल रहा है. इसके मूल्य में ₹0.82 को बढ़ाया गया है.
- जयपुर में अभी वर्तमान में डीजल का मूल्य ₹94.86 चल रहा है. इसके मूल्य में ₹0.54 की वृद्धि आई है.
- पुणे में डीजल का मूल्य ₹92.26 चल रहा है. इसके मूल्य में ₹0.42 की गिरावट की गई है.
- आगरा में डीजल का मूल्य ₹89.57 चल रहा है. इसके मूल्य में ₹0.23 की गिरावट आई है.
- मुंबई में डीजल का मूल्य ₹94.27 चल रहा है. इसके मूल्य में कोई भी परिवर्तन नहीं आया है.
- अहमदाबाद में डीजल का मूल्य ₹92.17 है. इसके मूल्य में भी कोई परिवर्तन नहीं आया है.
- सालेम में डीजल का मूल्य ₹95.17 चल रहा है. इसके मूल्य में ₹0.28 की गिरावट की गई है.
- नागपुर में डीजल का मूल्य ₹92.68 चल रहा है. इसके मूल्य में ₹0.09 की वृद्धि हुई है.
- नासिक में डीजल का मूल्य ₹92.76 है. इसके मूल्य में ₹0.57 की गिरावट आई है.
ये बात तो हम सब जानना चाहते हैं, कि सरकार की तरफ से प्रत्येक एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी दिया जाता है, जिसे आप आराम से ऑनलाइन के माध्यम से एलपीजी सब्सिडरी घर बैठे आसानी से चेक कर सकते है.
सिलेंडर के मूल्य क्या चल रहे हैं:
आपको बताया था कि सिलेंडर में अभी हाल फिलहाल किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. इसके मूल्य को ना बढ़ाया गया है और ना ही घटाया गया है.
- लखनऊ में सिलेंडर का मूल्य ₹1090.50 है.
- दिल्ली में सिलेंडर का मूल्य ₹1053.00 है.
- पटना में सिलेंडर का मूल्य ₹1151.00 है.
- जयपुर में सिलेंडर का मूल्य ₹1056.50 है.
- पुणे में सिलेंडर का मूल्य ₹1056.00 है.
- आगरा में सिलेंडर का मूल्य ₹1065.50 है.
- मुंबई में सिलेंडर का मूल्य ₹1052.50 है.
- अहमदाबाद में सिलेंडर का मूल्य ₹1060.00 है.
- सालेम में सिलेंडर का मूल्य ₹1086.50 है.
- नागपुर में सिलेंडर का मूल्य ₹1104.50 है.
- नासिक में सिलेंडर का मूल्य ₹1056.50 है.
किस प्रकार से पता लगाएं डीजल पेट्रोल के दाम हर दिन?
हर दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में उतार-चढ़ाव लगा रहता है. यदि आप चाहते हैं, कि हर रोज आपको इसका पता चलते रहे.
तो इसके लिए आप नीचे प्रदान की गई जानकारियों की सहायता से इसके विषय में जानकारी आसानी से एकत्रित कर सकते हैं.
इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP एवं अपने शहर का कोड लिख करके 9224992249 नंबर पर तथा बीपीसीएल उपभोक्ता RSP अपने शहर का कोड लिख करके 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेज सकते हैं.
इस तरह से आप अपने शहर के और नजदीकी पेट्रोल पंप पर क्या रेट है? इसके बारे में आसानी से पता लगा सकते हैं.
वहीं यदि आप एचपीसीएल उपभोक्ता है और HP Price व अपने शहर का कोड लिख करके 9222201122 नंबर पर भेज कर के क्या मूल्य चल रहा है? इसके बारे में पता कर सकते हैं.
जैसा कि इस बारे में सभी जानते ही हैं कि एलपीजी गैस सिलेंडर हमारे दैनिक प्रयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं में से एक है. ऐसे में इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए की कमर्शियल सिलिंडरो की कीमतों में परिवर्तन किए जाते हैं तो इसका सीधा प्रभाव आम जनता पर स्पष्ट रूप से पड़ता है.
किस समय पर जारी किया जाता है मूल्य?
हम आपको इस बात से अवगत करवा दे, कि हमारे देश में हर रोज सुबह 6:00 पेट्रोल तथा डीजल के दामों को जारी कर दिया जाता है.
चाहे उस दिन पेट्रोल डीजल का दाम घटे या फिर बड़े और आज भी हर दिन की भांति ही सुबह 6:00 बजे पेट्रोल डीजल के दामों को जारी कर दिया गया था.
जिसकी जानकारी हमने आप लोगों को ऊपर में प्रदान कर दी है, कि कौन से शहर में कितना प्राइस रेट निर्धारित किया गया है.
निष्कर्ष:
आज के इस लेख में हमने आप सभी लोगों के साथ पेट्रोल डीजल और एलपीजी गैस को लेकर के जो नए मूल्य निर्धारित किए गए हैं.
उनकी जानकारियां साझा की है. हमें उम्मीद है, कि हमारा यह प्रयास आपको पसंद आया होगा.