आज के इस आर्टिकल में हम सभी लोगो के प्रयोग में आने वाली वस्तु के बारे में बातें करने वाले हैं और वह वस्तु है, पेट्रोल और एलपीजी गैस. पेट्रोल और एलपीजी गैस यह दो ऐसी वस्तु है, जो इन दिनों दैनिक जीवन में प्रयोग की जाने वाली सबसे ज्यादा आवश्यक चीजों में शामिल हो चुकी है.
इनके बिना यदि किसी सामान्य दिवस की कल्पना भी की जाए तो वह बहुत ही ज्यादा भयावह होती है.
LPG और पैट्रोल के मूल्य गिर चुके हैं
मैं इस बारे में आप सभी को यह बता देना चाहता हु कि सभी आम और खास लोगों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी इन दिनों निकल करके आ रही है, पेट्रोल तथा एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्यों में बहुत ही तीव्रता से गिरावट देखने को मिल रही है.
जिसे जानने के पश्चात लोग आश्चर्यचकित तो हो ही रहे हैं, इसके साथ ही उन्हें अपार हर्ष की भी प्राप्ति हो रही है.
यदि आप सभी लोग ने अभी तक अपने शहर में एलपीजी और पेट्रोल के मूल्य को नहीं देखा है कि यह किस मूल्य पर बेची जा रही है, तो हमारे इस आर्टिकल को नजर अंदाज बिल्कुल भी ना करें.
बढ़ती महंगाई में कहीं राहत नहीं
जैसा कि इस बारे में हम सभी लोग जानते ही हैं कि देश में दिन-प्रतिदिन महंगाई में बहुत ही तेजी से वृद्धि देखने को मिल रही है, और इसका सबसे ज्यादा भयावह प्रभाव देश में उपस्थित आम आदमी पर पड़ रहा है.
आपको बता दें कि बढ़ती महंगाई के कारण ही आम आदमी के दैनिक जीवन में प्रयोग की जाने वाली सभी वस्तुओं के मूल्य में तीव्रता से वृद्धि आई है.
ऐसे में खाने पीने की वस्तुओं के साथ-साथ अन्य आवश्यक वस्तुओं के मूल्य भी आसमान छू रहे है. इसके साथ ही घरेलू गैस एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में भी इतनी तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे कि लोगों को बहुत ही अधिक असुविधा हो रही है.
अब मिलेगी राहत
किंतु हम आपको इस बात से अवगत करवा दे की अब राहत मिलने वाली है. वास्तविकता में घरेलू गैस सिलेंडर पर फिर से केंद्र सरकार ने सब्सिडी लागू करने का निर्णय ले लिया है.
इसी के परिणाम स्वरूप ₹900 में मिलने वाला गैस अब केवल और केवल ₹500 में प्रदान किया जाएगा. जैसा कि मैं आपको इस बात स्पष्टीकरण कर दूं की कोरोना वायरस के दौरान सरकार ने सब्सिडी की सुविधा को बंद कर दिया था, अब उसे पुनः फिर से लागू होने वाला है.
पेट्रोल के मूल्यों में भी हुआ है परिवर्तन
पेट्रोल के मूल्य में भी बहुत ही ज्यादा परिवर्तन देखने को मिला है. वैसे तो देश में अलग-अलग क्षेत्रों में पेट्रोल का मूल्य अलग-अलग होता है.
लेकिन एक अन्य बात भी ध्यान देने लायक है कि देश के कुछ क्षेत्रों में जहां पेट्रोल के दामों में वृद्धि होती है, वही कुछ क्षेत्रों में उसी समय इसके मूल्यों में गिरावट भी आती है.
कोरोना काल में बंद कर दी गई थी सब्सिडी
कोरोना वायरस के आने के साथ ही पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था. इसके साथ ही प्रत्येक वस्तु के मूल्य में भी तीव्रता से वृद्धि हुई थी.
इसी दौरान सरकार ने एलपीजी गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को भी रोक दिया था. जिससे आम जनता के जीवन में इसका बहुत ही बुरी तरह से प्रभाव पड़ा था.
उस समय केवल और केवल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रदान किए गए एलपीजी गैस सिलेंडर कनेक्शन धारकों को ही सब्सिडी के पैसें प्रदान किए जा रहे थे, वह भी केवल और केवल ₹200.
दोबारा से शुरू की जाएगी सब्सिडी सुविधा
अब यदि मीडिया रिपोर्टों की मानें तो इसे पुनः से प्रारंभ किए जाने की योजना सरकार के द्वारा बनाई जा रही है और अगर सूत्रों की मानें तो अगले ही महीने से गैस पर मिलने वाली सब्सिडी आपके खाते में आना प्रारंभ हो जाएगी.
यदि इस सब्सिडी को प्रारंभ कर दिया जाता है तो देश में उपस्थित लाखों लोगों को इसका फायदा मिलेगा और इस महंगाई के दौर में उन्हें थोड़ी सी राहत मिलेगी. आपको यह जान कर के बहुत ही ज्यादा प्रसन्नता होगी कि सब्सिडी की राशि ₹303 निर्धारित की गई है.
सूत्रों के अनुसार कभी-कभी एलपीजी गैस पर मिलने वाली सब्सिडी ₹400 तक भी की जा सकती है.
जिसके चलते मात्र ₹500 के हिसाब से ही एलपीजी गैस लेने का अवसर ग्राहकों को प्राप्त होगा. वही 15 केजी वाले गैस सिलेंडर पर भी यह अवसर उपलब्ध है.
कई राज्यों में है यह व्यवस्था
अभी अगर वर्तमान की बात की जाए तो देश के कई राज्यों में सब्सिडी की व्यवस्था उपलब्ध है. इसमें झारखंड, मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर के बहुत से राज्य सम्मिलित है, जो कि अपने राज्य में रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी की व्यवस्था प्रारंभ कर चुके हैं.
वही यदि बात की जाए देश के अन्य राज्यों की तो यह व्यवस्था शुरू करने की भी योजना बनाई जा रही है. इस पर अभी वित्त मंत्री की मंजूरी मिलनी बाकी है. सरकार के द्वारा मंजूरी दे दिए जाने की स्थिति में गैस सिलेंडर के ऊपर ₹403 की सब्सिडी मिलेगी.
इसके पश्चात ₹900 में मिलने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के सब्सिडी के रूप में आपके खाते में ₹403 आएंगे. इस प्रकार से यह महंगा गैस आपको केवल ₹500 के हिसाब से पड़ेगा.
अगर आर्टिकल पढ़ने के बाद आपके मन में यह सवाल आता है की पेट्रोल पंप बिज़नेस कैसे करें और पेट्रोल पंप कैसे खोलें? लाइसेंस और बाकी चीजों पर होगा कितना खर्च, फिर हर लीटर पर कमीशन कितना मिलेगा जैसे चीजों को सोच रहे हैं तो हमारे साइट में बने रहने से सारे जवाब मिल जाएंगे।
किन क्षेत्रों में क्या है मूल्य?
• लेह ₹1299
• आइजोल ₹1250
• श्रीनगर ₹1169
• पटना ₹1142.5
• कन्याकुमारी ₹1137
• अंडमान ₹1129
• रांची ₹1110.5
• शिमला ₹1097.5
• डिब्रूगढ़ ₹1095
• लखनऊ ₹1090.5
• उदयपुर ₹1048.5
• इंदौर ₹1081
• कोलकाता ₹1079
• देहरादून ₹1072
• चेन्नई ₹1068.5
• आगरा ₹1065.5
• चंडीगढ़ ₹1062.5
• विशाखापट्टनम ₹1061
• अहमदाबाद ₹1060
• भोपाल ₹1058.5
• जयपुर ₹1056.5
• बेंगलुरु ₹1055.5
• दिल्ली ₹1053
• मुंबई ₹1052.5
निष्कर्ष:
आज के आर्टिकल में हमने एलपीजी गैस सिलेंडर को लेकर के जो न्यू अपडेट निकल कर आ रही है, उससे संबंधित सारी आवश्यक बातें आप सभी लोगों के समक्ष प्रस्तुत की है.
आशा है की हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बेहद लाभकारी होगा.