वैसे तो राशन कार्ड योजना अक्सर प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के चलते ही सुर्खियों में रहती है। किंतु इस बार की स्थिति कुछ अलग ही मालूम पड़ रही है। यदि आप भी एक राशन कार्ड धारक है, तो आज के इस पोस्ट को पढ़ने के पश्चात आपको राहत की प्राप्ति होगी।
राशन कार्ड योजना को मुख्य रूप से इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के चलते ही जाना जाता है। इस योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को सरकार हर महीने कम मूल्य में राशन उपलब्ध करवाती है।
किंतु यदि आप भी एक राशन कार्ड धारक है और आप भी फैल रही अफवाहों के चंगुल में फंस चुके हैं, तो फिर आपको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। हम आज आपको इस बन्धन से मुक्त करने वाले हैं।
जाने क्या है पूरी बात?
राशन कार्ड योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को भ्रमित करने के लिए कुछ दिनों से एक अफवाह बहुत ही तेजी से फैल रही है। इसका पर्दाफाश अब हो चुका है।
आपको बता दें कि राशन कार्ड योजना के तहत बीते कुछ दिनों से एक अफवाह काफी ज्यादा तेजी से फैल रही है। जिस में यह कहा जा रहा था कि अपात्र राशन कार्ड धारकों को शीघ्र अति शीघ्र राशन कार्ड को सरेंडर करना होगा।
इसके अतिरिक्त यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके राशन कार्ड को तो रद्द कर ही दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ उन पर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
इस खबर को सुनने के पश्चात काफी सारे राशन कार्ड धारक भयभीत हो चुके थे। कई कई जिलों में तो काफी लंबी कतारें लग चुकी थी। जिससे कि राशन कार्ड धारक स्वयं के राशन कार्ड को सरेंडर कर सकें।
यह फेक न्यूज़ थी
यदि आप भी उन्हीं राशन कार्ड धारकों में सम्मिलित है, तो फिर हम आपको बता दें कि अब आपको चिंतित होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। क्योंकि यह ख़बर पूरी तरह से झूठी है।
आपकी जानकारी हेतु हम आपको इस बात से अवगत करवा दे कि सरकार की ओर से ऐसे किसी भी प्रकार की जानकारी प्रदान नहीं की गई है। यह खबर पूरी तरह से झूठी है।
अब आप सभी राशन कार्ड धारकों को चिंतित होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है और ना ही अपने राशन कार्ड को सरेंडर करने की आवश्यकता है। आपका राशन कार्ड अभी भी आपके लिए लाभकारी ही है।
क्या है सत्य?
इस अफवाह पर लगाम लगाते हुए राज्य खाद्य आयुक्त ने इस बात की जानकारी प्रदान करते हुए कहा है, कि राशन कार्ड वेरीफिकेशन एक सामान्य प्रक्रिया है। यह सरकार की ओर से समय-समय पर की जाती है।
राशन कार्ड सेरेंडर तथा पात्रताओं के नई शर्तों से जुड़ी फेंक रिपोर्ट प्रसारित की जा रही है। इसके साथ ही साथ यह भी साफ हो चुका है कि सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की राशन कार्ड रिकवरी नहीं की जाने वाली है।
इसके परिणाम स्वरूप राशन कार्ड धारकों को चिंतित होने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है।
वह अपने पास मोजुद दस्तावेज से राशन कार्ड योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं तथा इस योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले मुफ्त राशन का भी लुप्त उठा सकते हैं।
किस प्रकार निर्धारित की जाती है पात्रता?
घरेलू राशन कार्ड योजना की पात्रता अथवा अपात्रता का मापदंड साल 2014 में निर्धारित किया गया था। इसके पश्चात किसी भी प्रकार का कोई परिवर्तन इस पात्रता मापदंड में नहीं किया गया है।
इसके अतिरिक्त हम आपको बता दें कि साल 2011 की जनगणना के आधार पर ही राशन कार्ड का आवंटन किया गया है।
राशन कार्ड धारकों को पक्का मकान, बिजली कनेक्शन अथवा एकमात्र हथियार लाइसेंस धारक या फिर मोटरसाइकिल मालिक हो जाए तथा मुर्गी पालन अथवा गाय पालन में लगे होने के आधार पर अब यह दस्तावेज नहीं प्रदान किया जा सकता है।
इसके अतिरिक्त जिस भी परिवार में चार पहिया वाहन है या फिर किसी सदस्य की सरकारी नौकरी है, तो इस स्थिति में राशन कार्ड योजना उस परिवार के लोगों के लिए लाभान्वित सिद्ध नहीं होगी।
प्रदान की जाने वाली सुविधाएं
वैसे तो राशन कार्ड योजना के तहत मुख्य रूप से खाद्यान्न उपलब्ध करवाए जाते हैं। लेकिन उपलब्ध करवाए जाने वाले खाद्य मुख्य रूप से चावल और गेहूं ही सम्मिलित नहीं होते हैं।
हम आपको बता दें कि राशन कार्ड योजना के तहत लाभार्थियों को चावल और गेहूं के साथ ही साथ चीनी, नमक, खाने का तेल, दाल, चना इत्यादि उपलब्ध करवाया जाता है।
लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दियों के मौसम में तथा अन्य किसी निश्चित समयावधि में कंबल, चद्दर, मच्छरदानी का भी वितरण किया जाता है। इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की सूची यहीं पर समाप्त नहीं होती है।
अन्य योजनाओं का भी मिलेगा लाभ
आपकी जानकारी हेतु हम आप को इस बात से अवगत करवा दें कि राशन कार्ड योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को सरकार के द्वारा लाई जाने वाली अन्य लाभकारी योजनाओं का भी फायदा प्राप्त होता है।
अर्थात सरकार जब भी किसी लाभकारी योजना की शुरुआत करती है, तो सर्वप्रथम राशन कार्ड योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को ही इस योजना का लाभ उठाने का अवसर प्रदान किया जाता है।
राशन कार्ड योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को उनके आय के अनुरूप ही राशन कार्ड दस्तावेज प्रदान किया जाता है। इस प्रकार से प्रत्येक लाभार्थी अपनी आर्थिक स्थिति का प्रमाण प्रदान कर चूका होता हैं।
अतः सरकार को अन्य पात्रता मापदंड पुनः से निर्मित करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
एवं राशन कार्ड धारकों को बिना किसी परेशानी के अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त हो जाता है क्योंकि उन्होंने इस योजना के तहत स्वयं की आर्थिक स्थिति को पहले ही प्रमाणित कर दिया होता है।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष राशन कार्ड योजना से संबंधित काफी सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है।
हमने यह भी बताया है कि इस योजना के तहत आप किस प्रकार से लाभ की प्राप्ति कर सकते हैं? हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सभी जानकारी आपके लिए हितकारी सिद्ध होगी।