राशन कार्ड योजना की गिनती सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई उन योजनाओं में होती है, जो कि काफी वर्षों पूर्व प्रारंभ की गई थी। किंतु वर्तमान में भी क्रियाशील है। आज हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से स्वयं के घरवालों का नाम राशन कार्ड लाभार्थी सूची में जुड़वा सकते हैं।
इस योजना के तहत हमारे देश में न केवल निम्न वर्ग के लोगों को लाभान्वित किया जाता है, अपितु देश में रहने वाले मध्यवर्गीय परिवारों को राशन कार्ड योजना का लाभ प्राप्त होता है।
क्या है यह योजना?
राशन कार्ड योजना के तहत लाभार्थियों को कौन सी सुविधाएं प्रदान की जाती है? इस विषय में तो सभी लोगों को पता ही है, किंतु यह योजना कब प्रारंभ की गई थी? इस बारे में प्रत्येक व्यक्ति को जानकारी नहीं होती है।
आपकी जानकारी हेतु हम आपको बता दें कि इस योजना की शुरुआत सर्वप्रथम 14 जनवरी 1945 को द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान हुई थी, तथा जून 1947 में वर्तमान स्वरूप में प्रारंभ कर दिया गया था।
नए देश भारत में राशन की सरकारी योजना की शुरुआत 1940 के बंगाल में आए अकाल के कारण हुई हैं। तब से लेकर आज तक इस योजना के तहत हमारे देश में लोगों को लाभ की प्राप्ति हो रही है।
यह जानकर संभवतः प्रत्येक व्यक्ति को आश्चर्य हो रहा होगा कि राशन कार्ड योजना इतने लंबे समय से कार्यरत है, किंतु वर्तमान स्वरूप में भी यह योजना प्रत्येक व्यक्ति के लिए लाभकारी ही है। भारत में राशन प्रणाली के प्रारंभ होने से भारत में खाद्य सुरक्षा के उच्च स्तर को प्राप्त किया गया है।
जब से राशन कार्ड योजना की शुरुआत की गई है, तब से अकाल पड़ने की संभावना काफी ज्यादा कम हो चुकी है, क्योंकि इस योजना के तहत लोगों को पर्याप्त मात्रा में अनाज की प्राप्ति होती रहती है।
क्या नाम जोड़ना संभव है?
जैसा कि हमने बताया कि इस योजना की शुरुआत कब से की गई है। तब से इस योजना के तहत लाभार्थी नए जुड़े हैं तथा पुराने लाभार्थियों के नाम हटाए जाता हैं।
यह पूर्णता संभव है कि आप इस योजना के तहत अपने परिवार के नए सदस्यों का नाम जुड़वा सकते हैं। सम्मिलित किए जाने वाले इन सदस्यों में सर्वाधिक जिन सदस्यों का नाम जो जुड़वाया जाता है। उनमें नवविवाहिता तथा शिशु सम्मिलित होते हैं।
आप कुछ फॉर्मेलिटीज के माध्यम से अपने राशन कार्ड दस्तावेज में परिवार के नए सदस्यों के नाम अथवा उन सदस्यों के नाम जुड़वा सकते हैं, जिनका नाम इस योजना के तहत सदस्यों के नाम को जुडवाते समय छुट चुका है।
ऑनलाइन माध्यम से संभव है
राशन कार्ड योजना के तहत यदि आप स्वयं का अथवा स्वयं के परिवार के किसी अन्य सदस्य का नाम जुड़वाना चाहते हैं, तो यह पूर्णता संभव है।
प्रारंभ में इस कार्य हेतु लोगों को दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे। लेकिन आपको इतनी तकलीफ उठाने की आवश्यकता अब बिल्कुल भी नहीं है। क्योंकि यह सुविधा अब ऑनलाइन माध्यम में उपलब्ध कराई गई है।
अर्थात अब आप ऑनलाइन माध्यम से स्वयं के परिवार के नए सदस्यों के नाम को राशन कार्ड लाभार्थी सूची में जुड़वा सकते हैं। राशन कार्ड योजना के तहत अपने परिवार के नए सदस्यों का नाम जुड़वाने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की भी आवश्यकता पड़ेगी।
ऑफलाइन माध्यम में भी है उपलब्ध यह सुविधा
तो आपकी जानकारी हेतु हम आपको इस बात से भी अवगत करवा दें कि यदि आप ऑनलाइन माध्यम से यह कार्य करने हेतु असक्षम है, तो फिर आप को चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि राशन कार्ड योजना के तहत लाभार्थियों को ऑफलाइन माध्यम से भी नाम चढ़ाने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
आपको अपने राशन कोटा धारक के पास जाना है और वहां पर अपने राशन कार्ड की एक कॉपी, आधार कार्ड की कॉपीयां तथा परिवार के अन्य सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़वाना है।
संबंधित दस्तावेज को उसको सौंपना होगा। इस प्रकार से आप ऑफलाइन माध्यम से भी राशन कार्ड योजना के तहत अन्य सदस्यों का नाम जुड़वा सकते हैं।
आपको प्रत्येक सदस्य के नाम को जुड़वाने हेतु ₹100 देने होंगे। अर्थात यदि आप अपने राशन कार्ड दस्तावेज में पांच सदस्यों का नाम जुड़वाना चाहते हैं। तो फिर आपको ₹500 देने पड़ेंगे।
निम्न विधियों पर गौर करें
आपको सर्वप्रथम खाद्य विभाग की वेबसाइट में विजिट करना होगा। जिसके लिए आप nfsa.gov.in का प्रयोग कर सकते हैं।
जैसे ही आप इसके माध्यम से इसके ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करेंगे। आपके समक्ष इस का मैन्यू प्रस्तुत कर दिया जाएगा। मेंन्यू में आपको राशन कार्ड सर्विस विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है। तत्पश्चात आपको अपने राज्य के नाम का चयन कर लेना है।
पोर्टल खोलने के पश्चात यूजर नेम तथा पासवर्ड से आपको यहां पर लॉग इन कर लेना पड़ेगा।
लॉगिन करने के पश्चात सर्विस में राशन कार्ड का चयन कर लेना है। तत्पश्चात राशन कार्ड अपडेट का फॉर्म खुलकर के आ जाएगा। जिसको आपको बेहद सावधानी पूर्वक भरना होगा।
अब आपको यहां पर मांगी गई सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर देना है।
यदि स्टेट फूड पोर्टल में राशन कार्ड अपडेट का विकल्प नहीं प्राप्त होगा, तो फिर आप अपने नजदीकी किसी भी ग्राहक सेवा केंद्र में जा सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने के पश्चात आपका राशन कार्ड अपडेट हो जाएगा।
निम्न दस्तावेजों को अपने साथ रखें
- मूल समर्पण प्रमाण पत्र
- बिजली, पानी बिल और वोटर आईडी की फोटोकॉपी
- नवविवाहिता का नाम दर्ज करने के लिए विवाह प्रमाण पत्र
- किसी बच्चे का नाम दर्ज करने के लिए नगर निगम या फिर नगर पालिका अथवा पंचायत से जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र
- मूल राशन कार्ड
- डुप्लीकेट राशन कार्ड के लिए पूर्व में जारी राशन कार्ड की फोटो कॉपी आवश्यक है
- नाम को हटाने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र इत्यादि
- नाम को परिवर्तित करवाने के लिए प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट से प्रमाणित शपथ पत्र
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आपको राशनकार्ड योजना से संबंधित काफी सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है।
हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सभी जानकारियां आपको फायदा प्रदान करेगी।