जब भी गहनों की बात आती है, तो उनमें सर्वप्रथम नाम सोने का आता है, क्योंकि ज्यादातर लोग सोने से ही बने आभूषणों को धारण करना पसंद करते हैं.
सोने के मूल्य बहुत ही ज्यादा होते हैं और इसे खरीदना आसान नहीं होता है. इसके अतिरिक्त यदि आप अनुकूल समय में इसकी खरीदारी नहीं करते हैं, तो फिर आपको ज्यादा पैसे भी देने पड़ते हैं.
लेकिन यदि आप अभी सोने की खरीदारी करते हैं, तो फिर यह आपके लिए सर्वाधिक अनुकूल परिस्थितियां हो सकती है, क्योंकि अभी स्वर्ण के मूल्य पूर्ण तरह से गिर चुके हैं.
कैरेट के विषय में जानें
जब भी सोने की बात आती है, तो फिर उसके साथ कैरेट का भी नाम आता है, क्योंकि कैरेट के प्रयोग सोने की शुद्धता को जानने हेतु किया जाता है. सोने के सर्वाधिक शुद्ध अवस्था 24 कैरेट की होती है.
24 कैरेट सोने में 99.9% शुद्ध सोना होता है, और इससे स्वर्ण आभूषण नहीं बनाए जाते हैं, क्योंकि सोने की यह शुद्ध अवस्था इतना अधिक मुलायम हो जाता है, कि इसे चाकू से भी काटा जा सकता है ऐसे में इससे आभूषण बनाना कठिन होता है.
सोने को आभूषण बनाने योग्य बनाने हेतु ही इसमें अन्य धातुओं के मिश्रण होते हैं, जिनमें मुख्य रुप से तांबा, पीतल, टिन इत्यादि सम्मिलित होते हैं या मिलाए जाते हैं. सोने में जितना अधिक अन्य धातुओं को मिलाया जाता है. उसके कैरेट की संख्या में उतनी ही ज्यादा गिरावट आती है.
Gold Price Today के तहत मिली जानकारी के अनुसार सोने चांदी के दाम गिरे, 55000 से नीचे जानिये यहां से पूरी खबर.
शादियों का सीजन प्रारंभ हुआ
दिसंबर का आखिरी महीना आ चुका है और इस महीने में शादियों की भरमार होती है शादियों में ही सर्वाधिक सोने की खरीदारी की जाती है.
इस समय में प्रत्येक व्यक्ति को स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी हेतु आतुर देखा जाता है.
यदि आप भी ऐसे ही व्यक्तियों में सम्मिलित है तो फिर अब आपको बिल्कुल भी विलंब करने की आवश्यकता नहीं है. आप शीघ्र से शीघ्र स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी कर सकते हैं.
क्योंकि अभी सोना का मूल्य गिर चुका हैं, अभी आप कितने भी कैरेट का गोल्ड क्यों ना ले आपको उसमें थोड़ी सी छूट प्राप्त हो जाएगी, क्योंकि अभी इसके मूल्य गिर चुके हैं.
क्या आपको पता है Today Gold Price अगर नहीं तो बता दें की सोने की कीमत में कितनी आई गिरावट? यहां से देखें ताज़ा भाव.
क्या मूल्य चल रहा है?
भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की मूल्यों में काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की जा चुकी है.
सोने में ₹1 प्रति 10 ग्राम के स्तर से गिरावट देखने को मिली है, जिसके परिणाम स्वरुप उसका मूल्य ₹54699 हो चुका है.
बीते कारोबारी दिवस पर यदि गौर किया जाए, तो फिर पाएंगे कि इनके मूल्य में ₹195 की वृद्धि हुई थी. जिसके परिणाम स्वरुप उसका मूल्य ₹54700 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुका था.
इसके अतिरिक्त इसके मूल्यों में अभी जो गिरावट हुई है, संभवतः यह सदैव स्थिर न रहे, इस वजह से यदि आप इसकी खरीदारी करना चाहते हैं. तो फिर आपको विलंब नहीं करना चाहिए.
कितना कैरेट का क्या है मूल्य?
भारतीय सर्राफा बाजार में यदि आप 24 कैरेट वाले सोने की खरीदारी करते हैं. तो आपको एक रुपए की गिरावट के साथ ₹54699 प्रति 10 ग्राम में प्राप्त हो जाएगा.
इसी के स्थान पर यदि आप तो 22 कैरेट वाली सोने की खरीदारी करते हैं, तो फिर भी आपको ₹1 की गिरावट के साथ ₹54780 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर प्राप्त हो जाएगा.
यह सिलसिला यहीं पर समाप्त नहीं होता है. यदि आप 22 कैरेट वाले सोने की खरीदारी करते हैं, तो फिर आपको ₹1 की गिरावट के साथ ही यह 50104 रुपए में प्राप्त हो जाएगा.
18 कैरेट वाले सोने की खरीदारी हेतु अब लोगों को ₹41025 के स्थान पर ₹41024 का भुगतान करना पड़ेगा. इसके साथ ही साथ यदि आप 14 कैरेट वाले सोने की खरीदारी करते हैं, तो फिर आपको यह ₹31999 प्रति 10 ग्राम के हिसाब से प्राप्त होगा.
आप भी करने जा रहे हैं सोने-चांदी की खरीदारी तो जानिए Gold Price Today क्योंकि औंधे मुंह गिरा सोने का भाव यहां से मिल जाएगी पूरी जानकारी।
कैसे प्राप्त करें ताजा अपडेट?
यदि आप चाहते हैं कि आपको सोने के मूल्य के विषय में जानकारी प्राप्त हो जाए, तो इसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है.
आप केवल एक मिस्ड कॉल के ही माध्यम से इससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
सिंपली आपको 8955664433 पर मिस कॉल देना है, उसके पश्चात कुछ समय में ही आप के फोन पर एक एसएमएस सेंड कर दिया जाएगा.
जिसमें आपको सोने के मूल्यों से संबंधित सारी आवश्यक जानकारियां प्रदान कर दी जाएगी.
इसके अतिरिक्त यदि आप चाहते हैं कि आपको उससे संबंधित खबरें नियमित रूप से प्राप्त होती रहे, तो फिर आप उसके लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर विजिट कर सकते हैं.
सोने में हॉल मार्किंग क्यों?
ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की तरफ से बहुमूल्य धातुओं की हॉलमार्किंग से सोने की शुद्धता की गारंटी प्रदान की जाती है. यह खरीदार के साथ-साथ विक्रेता को भी क्वालिटी की गारंटी प्रदान करती है.
देश की स्टैंडर्ड्स संस्था BIS हॉल मार्किंग को इंटरनेशनल क्राइटेरिया के साथ जोड़ देती है. हॉलमार्किंग का मुख्य उद्देश्य खरीददार को प्राप्त हो रहे सोने की गारंटी प्रदान करना है, ताकि इस बात की गारंटी रहे की उसमें किसी प्रकार से कोई मिलावट नहीं किया गया है.
इसके साथ ही साथ मैन्युफैक्चरर्स को फाइननेस के कानूनी मापदंड को बरकरार रखने के लिए भी जवाबदेही बनाना होता है.
यदि आप हॉलमार्क वाले सोने की खरीदारी करते हैं और उसे यदि भविष्य में बेच देते हैं, तो फिर आपको उसका वही मूल्य प्राप्त होगा, जिस मूल्य पर आपने उसे खरीदा था.
यदि उस समय सोने के मूल्य में वृद्धि होगी तो फिर आपको और भी अधिक पैसे प्राप्त होंगें.
सोने की गुणवत्ता
अब प्रश्न यह भी उठता है कि आखिर इतने सारे धातुओं में केवल सोने के ही आभूषण क्यों बनाए जाते हैं? तो हम आपको इसका उत्तर प्रदान करने से पूर्व कुछ गुणवत्ताओं के विषय में बताना चाहेंगे.
सोने में तन्यता का गुण होता है. जिसके चलते ही इसको लंबी तारों की शक्ल में परिवर्तित किया जा सकता है.
इसके साथ ही साथ इसे पीट-पीटकर पतली चादरों के रूप में भी रूपांतरित किया जा सकता है.
इसके अतिरिक्त जब आग में तपाया जाता है, तो फिर इसका रंग और भी ज्यादा निखर कर के आ जाता है.
सोने की इन्हीं सब गुणवत्ताओ के परिणाम स्वरुप इनसे आभूषण बनाना सरल होता है.
हालांकि अन्य धातु भी होते हैं, जैसे कि चांदी, एलमुनियम इत्यादि से आभूषण बनाए जाते हैं.
लेकिन इनमें सोने के प्रकार गुणवत्ता न होने के कारण इन्हें लोगों के द्वारा प्राथमिकता नहीं दी जाती है.
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सोने के मूल्यों से संबंधित सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित कर दि है.
हमें आशा है कि हमारे द्वारा प्रदान की गई यह सभी जानकारियां आप को स्वर्ण आभूषणों की खरीदारी हेतु सहायता प्रदान करेंगी.