UP Free Laptop इस दिन से फिर से शुरू होगा दुबारा लैपटॉप वितरण

UP Free Tablet 2022: उत्तर प्रदेश में चुनाव के कारण इसकी तैयारियों के दौरान 49 जिलों में करीब 24 लाख छात्रों को टेबलेट और स्मार्टफोन के वितरण प्रक्रिया में शामिल होना था लेकिन इस वितरण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है क्योंकि अभी आचार संहिता लागू किया गया है. आचार संहिता के दौरान कोई भी राजनीतिक पार्टी किसी भी प्रकार के प्रचार प्रसार को नहीं कर सकती है. चुनाव आयोग ने अभी पूरे उत्तर प्रदेश में आचार संहिता लगा रखी है. यही कारण है कि उत्तर प्रदेश में टेबलेट और स्मार्टफोन का जो वितरण कार्यक्रम था उसे भी रोक दिया गया है. इस वजह से बहुत सारे छात्रों की जो उम्मीद थी कि वह भी मुफ्त टेबलेट या फिर स्मार्टफोन प्राप्त कर सकेंगे वह पूरा नहीं हो सकेगा और इस वजह से अभी सारे विद्यार्थी गण उदास है.

उत्तर प्रदेश राज्य भर में यूपी सरकार द्वारा करीब 24 लाख छात्रों को मुक्त टैबलेट और स्मार्टफोन देने वाली थी जिसके लिए 49 जिलों से 2477008 छात्रों ने लैपटॉप, टेबलेट और स्मार्टफोन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. पहले वितरण कार्यक्रम के दौरान करीब 38140 विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्टफोन दिया जा चुका है.

विद्यार्थियों के लिए मंगाए गए टैबलेट और स्मार्टफोन के वितरण पर लगी रोक

विद्यार्थियों को बांटने के लिए जो गैजेट्स मंगाए गए थे उनके वितरण पर फिलहाल रोक लग गई है जिससे कि चुनाव आयोग के आचार संहिता लागू होने की वजह से रखी गई है. जो भी छात्र इस योजना के योग्य थे उन्हें उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज प्राप्त हो गया था जिसकी वजह से वह काफी खुशी थे. मुक्त टेबलेट और स्मार्टफोन प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी काफी दिनों से परेशान थे और हर दिन इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन जैसे ही वितरण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है छात्रों के बीच में उदासी छा गई है. लेकिन हम आपको बताना चाहते हैं कि उदास होने की जरूरत नहीं है क्योंकि जिन छात्रों को चुना गया है उन्हें थोड़े दिनों बाद जैसे ही आचार संहिता खत्म हो जाएगी तो उनके बीच में मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण करना शुरू कर दिया जाएगा.

जैसे आचार संहिता की अवधि समाप्त हो जाएगी वैसे ही जिले वाइज तरीके से वितरण का कार्यक्रम भी शुरू कर दिया जाएगा और जो भी छात्र जिस कॉलेज से योगी छात्र के रूप में इस में चुने गए हैं उन्हें इस योजना का लाभ सीधे उनके हाथ में टेबलेट या फिर स्मार्टफोन के रूप में मिल जाएगा.

मोबाइल और टेबलेट के स्क्रीन पर योगी जी और मोदी जी की वॉलपेपर नहीं हटा सकते छात्र

आईटी एक्सपर्ट उपेंद्र अवस्थी के मुताबिक यूपी सरकार ने जिन टेबलेट और स्मार्टफोन का वितरण किया है उसमें सीएम योगी और पीएम मोदी के वॉलपेपर सेट किए गए हैं और यह वॉलपेपर ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ ही अटैच किया गया है इसीलिए इस वॉलपेपर को कोई भी छात्र हटा नहीं सकता है. इसमें जो भी बदलाव है वह उसके डेवलपर ही कर सकते हैं कोई खुद से इसके वॉलपेपर को नहीं बदल सकता है. पिछली बार जो अखिलेश यादव ने लैपटॉप का वितरण किया था उस समय भी उनके बांटे गए लैपटॉप में तस्वीर थी उसे हटाया नहीं जा सकता था.

Up free Laptop Tablet scheme: यूपी में अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर बांटे गए फ्री लैपटॉप और टैबलेट, क्या दूसरे चरण की लिस्ट जारी?

UP Free Tablet laptop 2022: Uttar Pradesh की सरकार ने अभी अपने राज्य के अंतर्गत सभी योग्य छात्रों को उनके मोबाइल नंबर में SMS भेजकर उन्हें सूचित किया जायेगा. Dr. Ram Manohar Lohia University list जारी की गयी है और इसके पहले भी कई कॉलेज की लिस्ट जारी की जा चुकी है. लेकिन इस आर्टिकल में हम : Free Laptop official 2nd List दूसरे चरण में जिन छात्र एवं छात्राओं को मिलेगा टैबलेट लैपटॉप उनकी सूची जारी (कॉलेज वाइज लिस्ट).

अगर अभी तक आपको उत्तर प्रदेश मुफ्त लैपटॉप योजना के दूसरे चरण की लिस्ट नहीं मिली है तो फिर इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि अंत तक आपको लिस्ट की पूरी जानकारी मिल जाएगी। जैसे ही 25 दिसंबर को पहले चरण की टेबलेट वितरण प्रक्रिया समाप्त हुई वैसे ही दूसरे बच्चे भी टेबलेट प्राप्त करने के लिए काफी उत्सुक हैं और क्यों ना हो वह भी अगर योग्य है तो मुफ्त लैपटॉप योजना के अंतर्गत फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन पाना जरूर चाहते हैं. हर किसी को इसका अधिकार है कि अगर कोई सरकारी योजना मिल रही है और उसके योग्य है तो उसे उस योजना का लाभ जरूर मिलना चाहिए।

Free Laptop Official 2nd List

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी ने 25 दिसंबर के तारीख को अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के अवसर पर मुफ्त लैपटॉप योजना के अंतर्गत हुए घोषणा के अनुसार मुफ्त में टेबलेट का वितरण किया और इस प्रकार बहुत सारे छात्र एवं छात्राओं को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ जिससे कि इस योजना का उद्देश्य की हर बच्चे को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो साथ ही में डिजिटल दुनिया से भी जुड़े रहे हैं पूरा होने की शुरुआत हो चुकी है.

इस योजना को धरातल पर लाकर और सफलतापूर्वक बच्चों तक सहायता पहुंचाना है बहुत बड़ी बात है. कई योजनाएं तो शुरू की जाती है लेकिन उसे ग्राउंड लेवल पर पूरा करना मुश्किल होता है और कई योजनाएं तो बस कागजी रह जाती हैं जिसके कारण उनका लाभ बच्चों तक नहीं पहुंच पाता लेकिन यूपी फ्री लैपटॉप योजना के जरिए बहुत सारे बच्चों को मुफ्त टेबलेट और स्मार्टफोन बांटने की जो योजना बनाई गई है उसकी शुरुआत सफलता के साथ की गई.

इस योजना के अगले चरण का सभी को इंतजार है क्योंकि अगले चरण में जिन बच्चों का नाम पहले चरण के लिस्ट में नहीं आया था उन्हें मौका दिया जाएगा। इसीलिए बहुत सारे बच्चे अभी यह जानने को काफी ज्यादा उत्सुक है कि अगली लिस्ट में उनका नाम होगा या नहीं और इसीलिए वे उस लिस्ट के को प्राप्त करने के लिए परेशान है. हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2nd ऑफिशियल लिस्ट पीडीएफ की जानकारी मुहैया कराई है और यहां पर इससे जुड़ी हर प्रकार की जानकारी हम आपको देने वाले हैं.

यही नहीं इसके अलावा अगर आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाएंगे तो वहां से भी आपको दूसरे फेज की लिस्ट प्राप्त हो सकती है लेकिन इसके लिए आपको मेथड पता होना चाहिए। यूपी सरकार चाहती है कि हर बच्चा जो इस योजना को प्राप्त करने की योग्य है उसे मुफ्त स्मार्टफोन और टेबलेट के साथ सम्मानित किया जाए ताकि उस में उत्साह की वृद्धि हो और वह इस उत्साह को अपने पढ़ाई के लिए उपयोग कर सकें। इससे राज्य तो साक्षरता दर में ऊपर जाएगा ही साथ ही देश का विकास भी तेज गति से होने की संभावना पैदा होगी।

डाउनलोड करें दूसरे चरण की लिस्ट

यहाँ से डाउनलोड करें नयी दूसरी चरण की PDF लिस्ट Telegram Channel Link
Second List of UP Free laptop YojanaClick Here
Free Laptop official 2nd ListClick Here

upcmo.up.nic.in Free Laptop 2nd Official List 2021 चेक करें इस प्रकार

अगर आप ने पहले चरण चने की यूपी फ्री लैपटॉप योजना के लिस्ट में आपका नाम नहीं था और आपको दूसरे लिस्ट का इंतजार है तो फिर यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही लाभदायक होने वाला है और आप इस पोस्ट के उपयोगिता भी समझ जाएंगे। हम आपको यहां पर दूसरे लिस्ट को ऑफिशियल वेबसाइट से कैसे प्राप्त कर सकते हैं उसके बारे में जानकारी दे रहे हैं.

up free laptop yojana 2nd list get here
up free laptop yojana 2nd list get here
  • सबसे पहले आप यूपी फ्री लैपटॉप योजना के ऑफिशल वेबसाइट https://upcmo.up.nic.in/ को खोलें और उसके होम पेज पर पहुंचे।
  • इस के होम पेज पर आपको यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2nd ऑफिशियल लिस्ट पीडीएफ 2022 दिखाई देगी उस पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपने जिला को चुन लेना है और उसके अंतर्गत कॉलेज वाइज लिस्ट में अपने कॉलेज का नाम तलाशना है.
  • कॉलेज के नाम से आप अपने यूपी फ्री लैपटॉप योजना 2nd ऑफिशियल लिस्ट पीडीएफ 2022 प्राप्त कर सकते हैं.
  • यह फाइल जाकर आपके स्मार्टफोन पर डाउनलोड हो जाएगी जिसे फाइल मैनेजर के माध्यम से आप खोल कर अपने नाम को चेक कर सकते हैं.

यूपी सरकार ने काफी लंबे समय से बच्चों को इस योजना के प्रति सचेत किया और सफलतापूर्वक इसके पहले चरण की समाप्ति की. बच्चों को दूसरे चरण के लिस्ट का इंतजार बेसब्री से हैं उसके बाद जब उन्हें लिस्ट प्राप्त हो जाएगा तो उस के माध्यम से सभी को पता भी चल जाएगा कि अगले चरण के टेबलेट वितरण कार्यक्रम के दौरान किन को फ्री टेबलेट प्राप्त होगा। यही वजह है कि छात्रों के बीच में यूपी फ्री लैपटॉप 2nd ऑफिशियल लिस्ट प्राप्त करने के लिए होड़ लगी हुई है.

दूसरा लिस्ट जैसे ही ऑफिशल वेबसाइट पर अनाउंस किया जाएगा वैसे ही हम आपको यहां पर नोटिफाई कर देंगे जिससे आप इसकी सूचना प्राप्त करते ही तुरंत अपना नाम जाकर चेक कर सकते हैं. पूरा उत्तर प्रदेश से 27 लाख छात्रों ने इसके लिए आवेदन दिया है जिसमें से सभी योग्य छात्रों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना को प्राप्त करने वालों में दसवीं, 12वी, डिप्लोमा, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, स्नातक, परास्नातक, एवं अन्य तकनीकी कोर्स सभी को शामिल किया गया है.

UP Free Laptop Yojana 2022 का क्या उद्देश्य हैं?

भारत एक विकासशील देश है और यहां की आबादी बहुत अधिक है जो दुनिया में दूसरे स्थान पर आती है. इतनी बड़ी आबादी में रोजगार के अवसर पैदा करना काफी मुश्किल कार्य है. भारत के अधिकांश लोग कृषि के व्यवसाय में है और इसी के जरिए अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. लेकिन जो आबादी शहरों में रहती है बस वही खेती का काम नहीं करते है अन्यथा सभी लोग खेती पर रहते हैं. उत्तर प्रदेश भारत का एक सबसे बड़ा जनसंख्या वाला राज्य है जिसकी आबादी 24 करोड़ के लगभग है. इतनी बड़ी आबादी सिर्फ एक राज्य में होना बहुत बड़ी बात है और इतनी बड़ी आबादी को अच्छी शिक्षा प्रदान करना भी बहुत महत्वपूर्ण है.

साक्षरता दर बहुत कम होने के कारण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मुफ्त लैपटॉप योजना की शुरुआत करने की घोषणा की. ताकि इस राज्य में पढ़ने वाले अधिक से अधिक छात्रों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो और वह शिक्षा के स्तर को ऊंचा कर सकें। इस योजना को शुरू करने का सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि जो बच्चे स्कूल नहीं जाते वह भी उत्सुकता के साथ स्कूल जाएंगे ताकि उन्हें भी इस प्रकार की योजना के माध्यम से विभिन्न प्रकार के लाभ की प्राप्ति हो. इस योजना का शुरुआत होते ही जो बच्चे पढ़ने वाले हैं वह अपनी पढ़ाई में और ज्यादा मेहनत करेंगे और जो बच्चे स्कूल नहीं जाते वह भी स्कूल जाने की शुरुआत कर देंगे।

इस प्रकार राज्य की एक बड़ी आबादी जो अभी पढ़ाई के क्षेत्र में है वह भी अच्छी प्रकार शिक्षा हासिल कर सकेगी। इससे राज्य का भी शिक्षा दर तो बढ़ेगा ही साथ ही देश के शिक्षा दर में भी वृद्धि होगी। यही वजह है कि उत्तर प्रदेश सरकार इतने जोरो शोरों से इस योजना को चलाकर अधिक से अधिक लाभ को छात्रों तक पहुंचाना चाहती है.

जो छात्र आर्थिक रूप से कमजोर है और डिजिटल दुनिया से जुड़ने के लिए किसी प्रकार के यंत्र को लेने की क्षमता नहीं है तो इस योजना के माध्यम से ऐसे छात्रों को भी टेबलेट और स्मार्टफोन प्रदान किया जाएगा और उसकी मदद से वह अपने पढ़ाई को और अच्छे ढंग से कर सकेंगे। इंटरनेट से अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और साथ ही नौकरी के अवसर की तलाश भी ऑनलाइन अपने यंत्र की सहायता से कर पाएंगे।

UP Muft laptop yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

जिन छात्रों ने योजना के लिए आवेदन नहीं किया है उनके लिए आवेदन करने की प्रक्रिया हमने यहां पर आपको बताई है. बताए गए तरीके को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें किसी भी स्टेट को मिस ना करें अन्यथा आप को आवेदन करने के दौरान परेशानी हो सकती है. किसी भी प्रकार की गलती करेंगे तो आपके आवेदन को रिजेक्ट भी किया जा सकता है. अगर आप के आवेदन को रद्द कर दिया जाता है तो फिर आपको इससे मिलने वाले लाभ को नहीं दिया जाएगा।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें इसके लिए इस लिंक upcmo.up.nic.in पर क्लिक करें।
  • होम पेज में पहुंचने के बाद आपको Apply For Free Laptop लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके पास एक पंजीयन का फॉर्म खुल जाएगा उसे भरे.
  • उसमें आपको अपना नाम, पता, शिक्षक की जानकारी इत्यादि भरनी पड़ेगी।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को सही सही भरे और एक बार वेरीफाई जरूर कर ले.

UP Free laptop Yojana 2022 के लिए जरूरी योग्यता

जो भी छात्र एवं छात्रा यूपी फ्री लैपटॉप योजना में लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले इसके लिए जरूरी योग्यता को पूरी करनी पड़ेगी तभी उनके नाम को यूपी फ्री लैपटॉप योजना सेकंड लिस्ट में शामिल किया जाएगा। पहले लिस्ट के अनुसार योग्य छात्रों के बीच में मुफ्त टेबलेट का वितरण किया जा चुका है और अब दूसरे फेज में मुफ्त लैपटॉप योजना के तहत मुफ्त टेबलेट का वितरण किया जाना है और उसकी लिस्ट तैयार की जाएगी तो उसे लिस्ट को तैयार करने में जिन योग्यताओं को मांगा जा रहा है उसके बारे में हम आपको नीचे जानकारी दे रहे हैं.

  • जब छात्र 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं वैसे छात्र मुफ्त लैपटॉप योजना में लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
  • 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा पास करने के साथ-साथ न्यूनतम 65% अंक प्राप्त करना भी अनिवार्य है अगर एक परसेंट भी कम होगा तो फिर इस योजना के अंतर्गत मिलने वाला लाभ नहीं मिलेगा।
  • जो भी उम्मीदवार इस योजना में अप्लाई करना चाहते हैं उनका उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना भी अनिवार्य है. तो अगर कोई विद्यार्थी दूसरे राज्य का है और उत्तर प्रदेश में आकर पढ़ाई कर रहा है तो फिर उसे इस योजना के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।
  • पढ़ाई करने वाले छात्र विभिन्न बोर्ड के होते हैं लेकिन इस योजना के लिए यूपी बोर्ड के अंतर्गत पढ़ाई करना ही अनिवार्य है.
  • इस योजना का लाभ डिप्लोमा पॉलिटेक्निक और आईटीआई के छात्रों को भी मिलेगा।
  • इसके अलावा जिन छात्रों ने स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई की है उन्हें भी इस योजना के अंतर्गत लाभ की प्राप्ति होगी।
  • जो भी छात्र कोई अन्य तकनीकी कोर्स कर रहे हैं उन्हें भी इस योजना के अंतर्गत रखा जाएगा।
  • जो भी जरूरी दस्तावेज है उन्हें भी जमा करना जरूरी है

मुफ्त लैपटॉप योजना के अंतर्गत जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट का होना अनिवार्य है.
  • डिप्लोमा और आईटीआई सर्टिफिकेट।
  • अगर कोई अन्य तकनीकी कोर्स कर रहे हैं तो उससे जुड़ा सर्टिफिकेट।
  • वोटर आईडी
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • डिजिटल हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

UP Free Laptop Yojana List [Video]

यूपी फ्री लैपटॉप के लिए जिले की सूची

free laptop yojana 2nd list date
जिले का नामडायरेक्ट लिंक
अलीगढ़Click Here
बाराबंकीClick Here
आजमगढ़Click Here
अमरोहाClick Here
 बुलंदशहरClick Here
अमेठीClick Here
कुशीनगरClick Here
औरैयाClick Here
बागपतClick Here
मुजफ्फरनगरClick Here
रायबरेलीरायबरेलीClick Here
गौतम बुध नगरClick Here
रायबरेलीClick Here
जलाऊंClick Here
सोनभद्रआClick Here
अंबेडकर नगरClick Here
आगराClick Here
पीलीभीतClick Here
फतेहपुरClick Here
फिरोजाबादClick Here
बदायूंClick Here
बलरामपुरClick Here
एटाClick Here
चित्रकूटClick Here
फैजाबादClick Here
फर्रुखाबादClick Here
वाराणसीClick Here
इटावाClick Here
झांसीClick Here
बहादोहीClick Here
गाजीपुरClick Here
गाजियाबादClick Here
गोंडाClick Here
गोरखपुरClick Here
हमीरपुरClick Here
मुरादाबादClick Here
हापुरClick Here
प्रतापगढ़Click Here
हरदोईClick Here
जौनपुरClick Here
बांदाClick Here
कन्नौजClick Here
कानपुर देहातClick Here
कानपुर नगरClick Here
काशीराम नगरClick Here
लखनऊClick Here
महाराजगंजClick Here
बहराइचClick Here
उन्नावClick Here
शाहजहांपुरClick Here
सिद्धार्थनगरClick Here
महोबाClick Here
देवरियाClick Here
मथुराClick Here
माऊClick Here
बलियाClick Here
मिर्जापुरClick Here
मेरठClick Here
बिजनौरClick Here
सहारनपुरClick Here
हाथरसClick Here
प्रयागराजClick Here
बरेलीClick Here
शामली Click Here
संत कबीर नगरClick Here
संभलClick Here
सुल्तानपुरClick Here
चंदौलीClick Here
ललितपुरClick Here
श्रावस्तीClick Here
मणिपुरीClick Here
सीतापुरClick Here
रामपुरClick Here
लखीमपुर खीरीClick Here

UP Free Laptop Yojana 2nd Official List 2022

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से एक बेहतरीन योजना की शुरुआत की गई है और इस योजना का नाम है यूपी फ्री लैपटॉप योजना और इसके अंतर्गत मुफ्त टेबलेट और स्मार्टफोन का वितरण किया जाना है जिसकी शुरुआत 25 दिसंबर को मुक्त टेबलेट वितरण के जरिए किया गया. बहुत सारे छात्र एवं छात्राओं को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ और आगे भी इस योजना के जरिए लाखों छात्रों को मुफ्त टेबलेट और स्मार्टफोन दिया जाएगा। इस योजना से जुड़ी हुई जानकारी हमने यहां पर दिए हैं और आपको बताया है कि UP Free Laptop Yojana 2nd Official List 2022 बहुत जल्दी आपको मिल जाएगी और आपको पता चल जाएगा कि अगले चरण में आपको यंत्र प्राप्त होगा या नहीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top