PM Kisan Yojana 13th Kist किसानों के खाते में आना शुरू ₹2000, यहाँ से चेक करे
किसानों के कल्याण के लिए सरकार विभिन्न स्तर पर कार्यरत रहती है। केंद्रीय स्तर पर सरकार ने किसानों के हित के लिए एक योजना की शुरुआत की है, जिसे आज हम सभी लोग पीएम किसान योजना के नाम से जानते हैं।
यदि आप भी पीएम किसान योजना से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आज के हमारे इस पोस्ट के माध्यम से आपकी यह मनोकामना पूर्ण हो जाएगी, क्योंकि हम आपको पीएम किसान योजना से संबंधित सारी आवश्यक जानकारी, इस पोस्ट के माध्यम से प्रदान करने वाले हैं।
इस योजना के तहत अभी-अभी 13वीं किस्त को भी जारी किया गया है। ऐसे में यह किस्त किन किन लोगों को प्रदान की जाएगी? इस विषय में भी जान लेना काफी ज्यादा आवश्यक है। जिससे कि आपको इस विषय में जानकारी प्राप्त हो सके कि आपको यह किस्त प्राप्त होगी अथवा नहीं?
यह योजना क्या है?
पीएम किसान योजना केंद्र सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई एक अत्यंत लाभकारी योजना है और इस योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों में देश के सीमांत तथा छोटे किसान सम्मिलित है। इन्हें सरकार की ओर से इस योजना के तहत आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
इस योजना के तहत लाभार्थियों को जो सहायता उपलब्ध कराई जाती है, उसका प्रयोग वह कृषि कार्यों की अतिरिक्त निजी कार्यों में भी कर सकते हैं। इस योजना के तहत लाभार्थी को सालाना ₹6000 की धनराशि प्राप्त होती है।
प्राप्त होने वाली यह धनराशि लाभार्थी को एक ही बार प्राप्त नहीं होती है। अर्थात उन्हें सालाना ₹6000 की धनराशि ₹2000 के तीन सामान किस्तों में मिलती है। इस योजना के तहत एक किस्त तथा दूसरे किस्त के मध्य का समय अंतराल 4 महीनों का होता है।
इस योजना की आवश्यकता क्यों?
पीएम किसान योजना का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों को लाभान्वित तो करना ही है किंतु यह देश में रहने वाले प्रत्येक किसान को लाभान्वित नहीं करती है, क्योंकि हमारे देश में कुछ ऐसे किसान भी है, जो कि काफी अधिक समृद्ध है और उन्हें इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता की आवश्यकता नहीं है।
ऐसे में देश में रहने वाले छोटे तथा सीमांत किसान ही इस योजना के तहत लाभ प्राप्ति हेतु आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत इन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाती है।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के छोटे तथा सीमांत किसानों को कर्ज के दलदल से बचाना है, क्योंकि यह किसी कारण वश कर्ज ले लेते हैं और समय पर ब्याज अथवा कर्ज के पैसे न लौटाने के चलते यह इस कर्ज के दलदल में फंसते ही चले जाते हैं।
कई बार तो परिस्थितियां इतनी अधिक बिगड़ जाती है कि यह किसान आत्महत्या तक कर देते हैं। सरकार ने इस समस्या के समाधान हेतु ही इस योजना की शुरूआत की है। जिसके तहत उन्हें आर्थिक सहायता नियमित रूप से उपलब्ध कराई जाती है।
सबको नहीं मिलेगी 13वीं किस्त
अब इस योजना की यदि बात की जाए तो इस योजना के तहत अब तक लाभार्थियों को 12 किस्तों का भुगतान सफलतापूर्वक किया जा चुका है। किंतु 13वीं किस्त प्रत्येक व्यक्ति को प्राप्त नहीं होगी, क्योंकि केंद्र सरकार की ओर से एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है।
जिसके मुताबिक जिन भी लाभार्थियों का e-kyc अपूर्ण रहेगा, उन्हें इस योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं करवाई जाएंगी।
इस वजह से यदि आप चाहते हैं कि इस योजना के तहत आपको आर्थिक सहायता की प्राप्ति होती रहे, तो फिर आवश्यक है कि आप अपने ईकेवाईसी को जल्द से जल्द पूर्ण कर लें।
पीएम किसान योजना के तहत स्टेटस कैसे चेक करें?
पीएम किसान योजना के तहत आने वाले किसान यदि अपना स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें सर्वप्रथम इसके ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करना होगा। जिसके लिए https://pmkisan.gov.in/ का प्रयोग किया जा सकता हैं।
जैसे ही आप इस लिंक के माध्यम से इसके ऑफिशियल वेबसाइट में विजिट करेंगे। आपके समक्ष https://pfms.nic.in/ का लिंक प्रस्तुत कर दिया जाएगा। जिसका चयन आप को कर लेना है।
जैसे आप इस लिंक को क्लिक करेंगे, आपके समक्ष इसका होमपेज प्रस्तुत कर दिया जाएगा। होम पेज पर आपको “Track NSP Payment” का विकल्प प्राप्त हो जाएगा।
इसके पश्चात आपको नए पेज पर ही डायरेक्ट कर दिया जाएगा। यहां पर आपको सर्वप्रथम अपने बैंक का नाम डाल देना है।
इसके पश्चात आपको स्वयं का रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट नंबर अथवा एनएसपी एप्लीकेशन आईडी यहां पर भर देना है।
इसके पश्चात वर्ड वेरिफिकेशन के स्थान पर आपको कैप्चा कोड को भी डाल देना है। इसके पश्चात सबमिट के बटन का चयन कर लेना है। इसके बाद आपके डिवाइस में कंप्लीट लिखा हुआ प्रस्तुत कर दिया जाएगा। इसके पश्चात आप पीएम किसान बैंक स्टेटस आसानी से देख सकेंगे।
किन किन लोगों को मिलेगा इसका लाभ
अब एक अत्यंत आवश्यक प्रश्न यह भी है कि आखिर इस योजना के तहत कौन-कौन लोग आवेदन कर सकते हैं? और कौन-कौन लोग इस योजना के तहत लाभ प्राप्ति हेतु पात्र माने जाएंगे?
तो हम आपको बता दें कि यदि आप निम्न शर्तों से मेल खाते हैं, तो फिर आप को इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता है।
आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से अधिक की होनी चाहिए। तभी वह इस योजना के तहत लाभ प्राप्ति हेतु आवेदन कर सकता है।
उन्हीं किसानों को लाभ की प्राप्ति होगी, जिनके पास 2 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है।
आवेदन कर्ता को अपने भूलेखो का सत्यापन भी करवाना होगा। तभी उसे इस योजना के तहत आर्थिक सहायता की प्राप्ति हो सकती है।
जो 2 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होगी, उसके सारे कागजात आवेदन कर्ता के नाम पर ही होने चाहिए। तभी उसे इस योजना के तहत लाभ प्राप्ति हेतु पात्र माना जाएगा।
आवेदन कर्ता के पास भारतीय नागरिकता भी होनी चाहिए।
यदि आवेदन कर्ता के परिवार से कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी कर रहा है, तो इस स्थिति में भी वह इस योजना के तहत लाभ प्राप्ति हेतु आवेदन नहीं कर सकता है।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष पीएम किसान योजना से संबंधित काफी सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित की है। हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सभी जानकारियां आपके लिए हितकारी सिद्ध होंगी।