India में चलने वाले 11 सबसे अच्छे बिजनेस। 

भारत, एक ऐसा देश है जहां हर कोई अपने विकास के साथ देश की तरक्की के बारे में सोचता है। भारत आज के समय में दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश बन चुका है और ऐसे में यहां अपना बिजनेस शुरू करने का अच्छा मौका है। जितनी अधिक जनसंख्या होती है, लोगों की मांग भी उतनी बढ़ी हुई रहती है। जरूरत है आपको जानने और समझने की आखिर कौन से व्यवसाय से आपको ज्यादा मुनाफा मिल सकता है और किसकी मांग अधिक है, कौन से जगह उचित होगी और साथ ही किस बिजनेस में प्रतिस्पर्धा भी कम है। 

आज के आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे 11 बिजनेस आइडिया के बारे में, जो इंडिया में सबसे अधिक चलता है और दिन प्रतिदिन इनकी डिमांड बढ़ती जा रही है। आइए जानते है, उन बिजनेस के बारे में जो आगे आपको सफलता ही सफलता दिलाएगा। 

India में अच्छा बिजनेस करने के खास टिप्स:

भारत में कौन सा बिजनेस सबसे अच्छा चल सकता है, इसके बारे में आपको अपने आस पास के मार्केट को देख कर ही सोचना चाहिए। भले आपको अच्छे बिजनेस की लिस्ट मिल जाएं, पर बिना किसी टिप्स के आप सक्सेसफुल नहीं बन पाएंगे। 

1. बिजनेस प्लान बनाएं

सबसे पहले इस बात का फैसला ले कि आप किस बिजनेस को शुरू करना चाहते है, हो सके तो दो से तीन आइडिया को लेकर ही प्लान बनाएं। आप अपना बिजनेस कितने लागत में शुरू करेंगे, अपने बिजनेस में पार्टनर रखेंगे या नहीं। आप अपने बिजनेस को कितना आगे ले जाना चाहते है, इन सब बातों को लेकर प्लानिंग बना ले। 

2. मार्केट रिसर्च करें

अब बारी है मार्केट रिसर्च करने की, आपको यह जानने की आवश्यकता है कि आपने जो बिजनेस का चयन किया है, उसकी मार्केट में कितनी डिमांड है। यदि आपने ऐसे बिजनेस को चुना है, जिसे कोई नहीं पूछता तो आपका नुकसान ही होगा। आपके व्यापार में कितनी प्रतिस्पर्धा है, इन सब बातों का भी ध्यान रखें। 

3. उचित लोकेशन का चुनाव करें

अपने बिजनेस के लिए ऐसी जगह का चुनाव करें, जहां अधिकांश लोगों का आना जाना रहता है। हर शहर में एक जगह होती है, जिसे मेन मार्केट कहा जाता है। कोशिश करें कि ऐसे ही जगह में अपना व्यापार शुरू करें। 

4. नए स्किल सीखते रहें

कुछ नया सीखने में कोई बुराई नहीं है, यदि आप ऑफलाइन बिजनेस चला रहे है, तो उसे ऑनलाइन लाने के बारे में सीखे। आप अगर एक सर्विस दे रहे है, तो और नया सीख कर अपनी सर्विस लिस्ट बढ़ाएं। इस तरह आप अपने बिजनेस को आगे तक ले जा सकते है। 

5. मार्केटिंग पर अपनी नज़र रखें

किसी खास मौके पर अपने प्रोडक्ट या सर्विस पर कुछ ना कुछ ऑफर जरूर दे। ऑफर्स से ग्राहक आपके पास जल्दी आकर्षित होंगे, और लोगों के बीच आपकी डिमांड भी बढ़ेगी। अपना वेबसाइट और सोशल मीडिया पेज भी जरूर बनाएं, जहां से आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में प्रोमोट कर सकें। 

India में चलने वाले 11 अच्छे बिजनेस:

आपने खास टिप्स तो ले लिए, पर आपकी मदद के लिए हमने कुछ चुनिंदा बिजनेस की लिस्ट भी बनाई है, जो इंडिया में जोर शोर से चलता है। 

1. Coaching सेंटर

हर बच्चे के पैरेंट्स चाहते है कि उनका बच्चा अच्छा रिजल्ट करें और इसके लिए वो स्कूल के साथ उन्हें कोचिंग सेंटर भी भेजते है। यदि वहां से पढ़ कर उनके बच्चे अच्छा परफॉर्म करते है, तो दूसरे भी उन्हें देख कर अपने बच्चों को पढ़ने भेज देते है। अगर आपमें पढ़ाने की रुचि है और आप अपना कोचिंग संस्थान खोलना चाहते है, तो आपको इस क्षेत्र में जरूर जाना चाहिए। 

कोचिंग सेंटर को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं है। आप एक छोटे से रूम से भी इसकी शुरूआत कर सकते है और जैसे जैसे स्टूडेंट्स बढ़ते जाएंगे, आप उसी अनुसार बड़ा लोकेशन चुन लेना। ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों ही तरीके से आप क्लासेज दे सकते है।

यदि आपके पास शुरू में बच्चे कम है, तो अकेले ही पढ़ाए और आगे जब बच्चों की संख्या बढ़ जाए, तो अलग अलग विषयों के लिए अलग अलग टीचर भी रख ले। कोचिंग सेंटर एक ऐसा बिजनेस है, तो किसी भी हालात में बंद नहीं होने वाला, आप महामारी के उदाहरण से इस बात को समझ सकते है। लॉकडाउन होने पर कोचिंग ऑनलाइन चलती थी, पर पूरी तरह बंद कभी नहीं हुई। 

2. Cloud किचन

क्लाउड किचन एक उभरता हुआ बिजनेस है, इसमें खाना बनाने के लिए किचन तो होती है, पर खाने के लिए डाइनिंग नहीं होती। ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना सबकी पसंद बनती जा रही है, ऐसे में क्लाउड किचन को काफी मदद मिली है। यदि आपको भी खाना बनाने का शौक है और कई लोग आपके खाने की तारीफ कर चुके है, तो आपको इस बिजनेस में जरूर इन्वेस्ट करना चाहिए।

हालांकि यह बिजनेस खाना बनाने से जुड़ा हुआ है, तो आपको FSSAI से सर्टिफिकेट लेना होगा, जो इस बात की पुष्टि करेंगे कि आपके किचन में बना हुआ भोजन सुरक्षित है। इस बिजनेस के लिए आपको डार्क या क्लाउड किचन की सेटअप करनी है और ऑर्डर के लिए आप किसी भी ओंलजने फूड डिलीवरी ऐप में लिस्टिंग कर सकते है। 

3. कैटरिंग सर्विस 

चाहे शादी हो या कोई खास फंक्शन, बर्थडे हो या फिर किसी की मृत्यु भोज, हर तरह के समारोह में कैटरिंग वालों को खाना बनाने के लिए बुलाया जाता है। आप चाहे तो खुद खाना बना सकते है या फिर अपनी एक टीम बना कर इस बिजनेस को शुरू कर सकते है। अलग अलग व्यंजन के लिए आपको वैसे ही कुक रखने होंगे जो खास उसी में एक्सपर्ट हो। 

जैसे आप मिठाई बनाने का काम किसी एक को बांट सकते है, तो दूसरे को मेन कोर्स के लिए। वहीं कोई चाइनीज बनाने में माहिर होता है तो कोई इंडियन थाली बनाने में। अपने टीम में फूड सर्व करने वालों को भी रख सकते है और साथ में साफ सफाई के लिए कर्मचारी। महीने का तनख्वाह देने की बजाय हर फंक्शन के हिसाब से उन्हें भुगतान करें। आगे चल कर आप अपनी एक बड़ी टीम खड़ी कर सकते है, ताकि एक ही दिन में कई जगह सर्विस दे सके। 

भी अवश्य पढ़ें:

4. इवेंट मैनेजमेंट

आजकल किसी इतनी फुरसत है कि एक फंक्शन को पूरी तरह संभाल ले। सारी चीज़े और रस्में सही से हो जाए, इसके लिए लोग इवेंट मैनेजमेंट को हायर करते है, जिनका काम ही सबको मैनेज करना होता है। अगर आप में भी वो काबिलियत है कि आप सारी चीज़े संभाल ले, तो आप आज ही अपनी प्लानिंग शुरू कर दे। 

इस बिजनेस को आप चाहे तो बिना पूंजी के भी शुरू कर सकते है। आप अलग अलग लोगों की एक टीम बना सकते है, और जब जिस फंक्शन में जिसकी जरूरत पड़े, उन्हें आप ले जा सकते है। जैसे खाने के लिए कोई कैटरिंग, सजावट के लिए डेकोरेटर, सॉन्ग के लिए कोई डीजे और फोटोग्राफी के लिए संपर्क बना कर रखें। कोई भी बुकिंग के समय ही 50% पेमेंट कर देता है, ताकि वो कन्फर्म हो जाए कि आप उनके फंक्शन को मैनेज करने जरूर जाएंगे। इस तरह आगे चल कर आप और नए नए आइडिया अपने इवेंट मैनेजमेंट में जोड़ सकते है। 

5. इंटीरियर डिजाइनिंग

नया घर चाहे कितना ही बड़ा क्यों ना हो, यदि उसमें कोई खास बात ना हो तो साधारण ही लगता है। आज के समय में हर कोई अपने घर को सबसे अलग और सबसे सुंदर देखना चाहता है और उन्हीं की मांग को पूरा करने के लिए इंटीरियर डिजाइनिंग का नया बिजनेस शुरू हुआ है। 

अगर आपको घर को सजाना, उसे नया और अलग रूप देना भाता है, तो आपको इंटीरियर डेकोरेटर का काम जरूर करना चाहिए। इसके लिए आप कहीं से कुछ महीनों की ट्रेनिंग ले सकते है ताकि हर चीज परफेक्ट लगे। आए दिन कोई घर, ऑफिस या शॉप सजाने के लिए इंटीरियर डेकोरेटर की खोज में लगा रहता है और अगर आपकी सर्विस बेस्ट रही तो सबसे पहले आपको ही संपर्क किया जाएगा।

6. मुर्गी पालन 

मुर्गी पालन कहे या पोल्ट्री फार्म, यहां आपको मुर्गियों का अच्छे से पालन करना होता है और उन्हें कब किस मौसम में कैसे रखना है, इन बातों का भी ध्यान रखना होता है। मुर्गी पालन में आप दो तरीके से पैसे कमा सकते है, या तो आप ऐसी मुर्गी पाले जो सिर्फ 40 दिनों में तैयार हो जाती है और लोग उन्हें खाना पसंद करते है या फिर ऐसी मुर्गी पाले जो सिर्फ अंडे देती है और लंबे समय तक जीवित रहती है। 

मुर्गी पालन के लिए आपको ज्यादा निवेश करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि एक मुर्गी एक साथ कई अंडे देती है और उनसे कई सारे बच्चे निकलते है। इस तरह आपके पास मुर्गियों और मुर्गी की संख्या बढ़ती जाएगी। यह एक ऐसा बिजनेस है, जो 12 महीने भी चल सकता है। आपको बस बीमारी फैलने के समय इनका खास ध्यान रखना होगा और साफ सफाई करते रहना होगा। इस व्यापार के लिए आप जितनी बड़ी और खुली जगह का चुनाव करेंगे, आपके लिए उतना ही अच्छा होगा। 

7. मशरूम की खेती

मशरूम की खेती आप एक बंद कमरे में ही कर सकते है, इसके लिए आपको एक बड़े हॉल जितना रूम चाहिए होता है। इस खेती के लिए हवा और रोशनी की अधिक आवश्यकता होती है, ताकि एक समान तापमान बना रहे। मशरूम दो तरह का होता है, एक लोकल मशरूम और एक बटन मशरूम। बाज़ार में बटन मशरूम की ज्यादा मांग रहती है और इसलिए लोग इसकी ही खेती ज्यादा करते है। 

मशरूम की खेती करने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती और कमाई अन्य फसलों से अधिक होती है। इसकी खेती के लिए आपको किसी खास मौसम का इंतजार नहीं करना पड़ता है, क्योंकि एक कमरे में ही आप साल भर तापमान नियंत्रित करके इसे उगा सकते है। ऐसी खेती के लिए अधिक निवेश भी नहीं चाहिए होता है और ना ही जानवरों द्वारा इसे खाने का डर रहता है।

8. रेस्टोरेंट बिजनेस 

भारत में बिजनेस करने की बात हो और खाने की बात ना आए, ऐसा असंभव है। आप इस बिजनेस को छोटे पूंजी से भू शुरू कर सकते है और चाहे तो बड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ भी इसे शुरू कर सकते है। इस बिजनेस को ऐसी जगह खोलना चाहिए जहां की आबादी काफी अधिक हो, ताकि अधिक से अधिक लोग आपके यहां खाना खाने आए। 

इस बिजनेस को काफी सावधानी से शुरू करना चाहिए, अगर एक बार आपका व्यवसाय चल पड़ा तो फिर आपके पास पैसों की बौछार हो जाएगी। आप अपने ग्राहक को कैसी सर्विस देते है, आपके रेस्टोरेंट का खाना कितना स्वादिष्ट होता है। इन सब बातों के अनुसार आपके पास अच्छे और एक्टिव स्टाफ होने चाहिए और साथ में अच्छे कुक भी जिनका बनाया हुआ खाना स्वाद से भरा हो। 

9. ट्रैवल एजेंसी

भारत में सबसे ज्यादा पर्यटक स्थल है और हर दिन हजारों लाखों लोग यहां घूमने आते है। अधिकांश विदेशी होते है और अपने देश के ही लोग एक राज्य से दूसरे राज्य घूमने जाते है। आप इस बिजनेस को एक छोटे से दुकान से शुरू कर सकते है और हर राज्य के सारे घूमने वाले जगहों के बारे में पर्यटकों को बता सकते है। रास्ते के लिए आप उन्हें गाड़ी दिलवा सकते है और साथ में रेस्ट करने के लिए रूम के भी बारे में बता सकते है। 

उनकी यात्रा सुखद हो, इसके लिए उनके भोजन का भी प्रबंध कर सकते है। अलग अलग दिनों के हिसाब से आप उन्हें पैकेज भी दे सकते है और उसी के अनुसार चार्ज कर सकते है। टिकट बुक करवाना या होटल बुकिंग जैसी सुविधा भी आप अपने तरफ से उन्हें से सकते है, ताकि नई जगह घूमने में उन्हें कोई परेशानी ना हो। 

10. टिफिन सर्विस

आजकल अधिकांश लोग बाहर काम करते है और काम करने के बाद इतना थक जाते है कि खाना बनाने की सुध ही नहीं रहती है। चाहे ऑफिस में काम करने वाले हो या फिर बाहर से दूसरे शहर आकर पढ़ने वाले विद्यार्थी, टिफिन सर्विस लेना पसंद करते है। उन्हें ज्यादा दिनों तक होटल या रेस्टोरेंट का खाना नहीं भाता है और इसलिए घर के खाने की चाह में टिफिन सर्विस लेना शुरू कर देते है। 

आपको अगर खाना बनाने और खिलाने का शौक है, तो यह बिजनेस आपके लिए मुनाफे वाला साबित होगा। हर दिन के लिए अलग अलग मेन्यू रखे और त्योहारों के दिन कुछ खास बना कर उन्हें दे। आपके खाने की गुणवता और सर्विस देने की पेमेंट ही आपके बिजनेस का भविष्य बता सकती है। आप जितना अधिक स्वादिष्ट खाना बनाएंगे और अन्य के मुकाबले थोड़ा कम चार्ज करेंगे, तो ज्यादा लोग आपसे ही सर्विस लेंगे। 

11. वेबसाइट डिजाइन 

डिजिटल दुनिया में कदम रखने में वेबसाइट बिजनेस वालों की काफी मदद करता है। अब ऑफलाइन से ज्यादा लोग ऑनलाइन सर्विस लेना पसंद करते है, ज्यादातर लोगों को एक लंबी कतार में लग कर सामान खरीदना रास नहीं आता है और इसलिए अपने घर में बैठे आराम से जरूरत की चीज़े मंगवा लेते है। अब हर व्यापारी अपने बिजनेस को ऑनलाइन प्लेटफार्म में लाना चाहता है और इसी काम के लिए उन्हें वेबसाइट डेवलपर की खोज रहती है।

अगर आपने कहीं से वेबसाइट बनाने की ट्रेनिंग ली है या आपको सारे प्रोग्रामिंग कोड आते है, तो इस फील्ड अपनी किस्मत आजमानी चाहिए। यह एक ऐसा बिजनेस है, जिसमें आप बिना कुछ इन्वेस्ट किए भी लाखों कमा सकते है। 

निष्कर्ष:

दोस्तों, आज के आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको ऐसे बिजनेस के बारे में बताया है, जो इंडिया में सबसे अधिक चलता है और इनकी डिमांड प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उम्मीद करते है आपको हमारा आज का लेख पसंद आया होगा और हम ऐसे ही जानकारी भरे पोस्ट आपके लिए लाते रहेंगे। भारत में अब युवा नौकरी का चक्कर छोड़ कर बिजनेस की ओर मुड़ रहे है, अगर आपको भी अपना व्यवसाय शुरू करना है, तो देर ना करें। यदि आपको किसी भी प्रकार की सलाह चाहिए हो, तो हमारे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। 

Leave a Comment