PM Kisan Yojana: किसानों को जल्द मिलने वाली है 14वीं किस्त की खुशखबरी

वैसे तो सरकार के द्वारा बहुत सारी योजनाएं विभिन्न स्तर पर प्रारंभ की जाती रहती है। लेकिन उन योजनाओं में से कुछ ऐसी योजनाएं होती है, जो कि काफी अधिक प्रसिद्ध तथा लोकप्रिय हो जाती है।

आज के इस पोस्ट में हम सभी लोग ऐसे ही एक योजना पर विस्तारपूर्वक चर्चा करने वाले हैं। जिसके विषय में जान लेना आज के हमारे इस आधुनिक युग में काफी ज्यादा आवश्यक है।

इस पोस्ट की सहायता से हम सभी लोग पीएम किसान योजना से संबंधित सारी आवश्यक जानकारियां साझा करने वाले हैं।

इसके साथ ही साथ इस योजना के तहत जारी की जाने वाली अगली किस्त से संबंधित अपडेट भी इसी पोस्ट में उपलब्ध कराई गई है।

क्या है यह योजना?

पीएम किसान योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है। इसकी शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा की गई है। इस योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

इस योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों में मुख्य रूप से भूमिधारी किसान सम्मिलित है। लेकिन ऐसा नहीं कि प्रत्येक किसान को इस योजना का लाभ प्राप्त होता है। छोटे सीमांत किसान ही इस योजना के तहत लाभ की प्राप्ति कर सकते हैं।

यदि इस योजना कि सफलता की बात की जाए तो इसका अनुमान हम इस बात से लगा सकते हैं कि जब से इस योजना की शुरूआत की गई है। तब से लेकर अब तक कुल 13 किस्तों को जारी किया जा चुका है।

कितने रुपए की सहायता दी जाती है?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आने वाले सभी लाभार्थियों को सरकार की तरफ से सालाना ₹6000 की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। उपलब्ध कराई जाने वाली इस आर्थिक सहायता को सरकार एक ही बार लाभार्थी को नहीं देती है।

अर्थात लाभार्थी के बैंक अकाउंट में यह राशि ₹2000 के तीन सामान्य किस्तों में 4 महीने के अंतराल में आती है। इस प्रकार से लाभार्थियों को इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता की प्राप्ति होती है।

इस योजना की यह एक सर्वोत्तम बात है क्योंकि अन्य योजनाओं के मध्य में बिचौलिया आते हैं, जो कि सरकार के द्वारा लाई जाने वाली सुविधाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचने में बाधित कर देते हैं। 

ऐसे में इस योजना के तहत कोई भी बाधा बनकर उत्पन्न नहीं होती है। सरकार के द्वारा प्रदान की जाने वाली सारी की सारी आर्थिक सहायता लाभार्थी को ही प्राप्त होती है। 

कब जारी होगी अगली किस्त?

जब से इस योजना की शुरुआत की गई है। तब से लेकर के अब तक इस योजना के तहत कुल 13 किस्तों का भुगतान सफलतापूर्वक किया जा चुका है। किंतु अब किसानों को 14वीं किस्त की प्रतीक्षा है।

वैसे हम आपको बता दें कि 14वीं किस्त अप्रैल तथा जुलाई के मध्य में ही जारी की जा सकती है। किंतु इससे संबंधित अन्य आवश्यक जानकारियों के विषय में भी जान लेना जरूरी है।

इस योजना के तहत अभी हाल फिलहाल में एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है। जिसके मुताबिक सभी लाभार्थियों को स्वयं का ईकेवाईसी करवाना होगा।

ऐसे में यदि आप स्वयं का ईकेवाईसी करवाना चाहते हैं, तो फिर आप इस के अधिकारिक वेबसाइट में विजिट कर सकते हैं।

इन दस्तावेजों की आवश्यकता

यदि आप भी इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो फिर आपको इस विषय में जानकारी होनी चाहिए कि कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ सकती है?

यदि आप इस योजना के तहत आवेदन करते हैं, तो फिर आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए।

  1. आधार कार्ड
  2. जमीन के दस्तावेज
  3. नागरिकता प्रमाण पत्र
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. बैंक पासबुक डिटेल्स
  7. एक चालू मोबाइल नंबर

इस बात का ख्याल रहे

वैसे तो इस योजना के तहत पिछली किस्त अर्थात 13वीं किस्त को 26 फरवरी 2023 को जारी किया गया था। किंतु यदि बात की जाए अगली किस्त की तो यह प्रत्येक लाभार्थी को प्राप्त नहीं होगा।

आपकी जानकारी हेतु हम आपको इस बात से अवगत करवा दे कि अभी हाल फिलहाल ही एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई है।

जिसके मुताबिक जिन भी लाभार्थियों का ईकेवाईसी नहीं होगा। उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा तो आपके भी मन मस्तिष्क में यह प्रश्न अवश्य ही आया हुआ होगा कि आखिर ईकेवाईसी की प्रक्रिया अनिवार्य क्यूं?

तो हम आपको बता दे कि इस योजना के तहत काफी सारे ऐसे लाभार्थी भी है, जो अपात्र होते हुए भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

ऐसे लोगों की पहचान हेतु ही इस योजना के तहत ईकेवाईसी की प्रक्रिया को अनिवार्य घोषित कर दिया गया है।

किस प्रकार से आवेदन करें?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको सर्वप्रथम इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करना होगा।

इसके लिए आप www.pmkisan.gov.in का प्रयोग कर सकते हैं।

जैसे ही आप इस लिंक को अपने फोन के क्रोम में जाकर के सर्च करेंगे तो फिर आपके समक्ष इसका होमपेज प्रस्तुत कर दिया जाएगा।

होम पेज पर आपको ‘Farmer कॉर्नर’ पर जाना है और वहां पर आपको ‘New Farmer Ragister’ के विकल्प का चयन कर लेना है।

इसके पश्चात आपको स्वयं का आधार नंबर, मोबाइल नंबर तथा कैप्चा कोड को भर देना है। 

तत्पश्चात आपको “Click Here To Continue” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

इसके पश्चात ‘YES’ के विकल्प का चयन कर लेना है और पीएम किसान पंजीकरण फॉर्म 2023 को भर देना है।

फॉर्म भरने के पश्चात इसको सबमिट कर देना है और उसके बाद आपको इसका प्रिंट आउट भी निकाल कर रख लेना है। 

कैसे करें लाभार्थी स्थिति की जांच?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में यदि आपने पहले ही आवेदन कर रखा है, तो फिर आपको अपनी लाभार्थी स्थिति भी जांच करनी होगी।

इस कार्य हेतु आपको अधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा। इसके पश्चात उसमें आपको फार्मर कॉर्नर के विकल्प का चयन कर लेना है।

इसके पश्चात आपको लाभार्थी सूची का एक विकल्प भी प्राप्त होगा। जिसका चयन आपको कर लेना है।

अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव इत्यादि चुन लेना है। इसके पश्चात जो रिपोर्ट आपके समक्ष प्रस्तुत की जाएगी। उसमें आपको आपकी लाभार्थी की स्थिति का पता चल जाएगा।

निष्कर्ष 

आज के इस पोस्ट में हमने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित कि है। हमें आशा है कि हमारा यह प्रयास आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

Leave a Comment