GK अर्थात जनरल नॉलेज, इसमें जिस भी व्यक्ति की जितनी पकड़ हो उतनी कम है क्योंकि जनरल नॉलेज का दायरा काफी ज्यादा विस्तृत है। इसमें भूगोल, विश्व भूगोल, अर्थशास्त्र, विश्व अर्थशास्त्र, विज्ञान, इतिहास, गणित, समाजशास्त्र इत्यादि आ जाते हैं।
ऐसे में ऐसे काफी अल्प लोग ही है। जिनकी इन सारे विषयों में अच्छी खासी पकड़ हो। किंतु आज हम आपको कुछ ऐसे इंटरेस्टिंग जीके क्वेश्चन से रूबरू कराने वाले हैं। जिसे आप अपने मित्रों को पूछ कर के उन्हें चकित कर सकते हैं।
आज के इस प्रतियोगिता शाली युग में जनरल नॉलेज का ज्ञान होना अपने आप में ही अनिवार्य है। ऐसे में यदि आप की पहले से ही जनरल नॉलेज स्ट्रांग है, तो फिर आप निम्न बताए गए प्रश्नों के उत्तर देकर के स्वयं को आजमा सकते हैं।
सरकारी नौकरियों में सहायक
यदि आप ने भी अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर उच्च शिक्षा भी प्राप्त कर ली है। तो फिर आपको यह बात अवश्य ही पता होगी कि इन दिनों सरकारी नौकरी की प्राप्ति हेतु कतारें लगी हुई है।
इतना जोरदार कंपटीशन है, जिसे पार कर पाना अपने आप में ही किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में प्रत्येक एग्जाम के द्वारा जिस चीज की मांग की जाती है।
वह है जनरल नॉलेज। क्योंकि सरकारी नौकरी में अभ्यार्थियों को परीक्षा पास करनी होती है। इन परीक्षाओं को पास करने हेतु काफी सारे लोग कोचिंग लेते हैं, तो वही कुछ घर में ही स्वयं से अच्छे से पढ़ाई करते हैं।
लेकिन काफी सारे सरकारी अफसरों ने, जिन्होंने परीक्षाएं पास कर ली है, उन्होंने यह बात स्पष्ट कर दी है की परीक्षा पास करने हेतु जनरल नॉलेज काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है।
ऐसे में जिन लोगों की पकड़ इस विषय में होती है। उन्हें परीक्षा पास करने में ज्यादा दिक्कत नहीं होती है।
यूपीएससी में भी होती है, जीके की आवश्यकता
अगर आप भारतीय हैं, तो फिर आपको भी यह बात अवश्य ही पता होगी कि हमारे देश में सर्वाधिक कठिन परीक्षाओं का नाम जब भी लिया जाता है, तो इसमें यूपीएससी सर्वप्रथम होता है।
यूपीएससी अर्थात यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन में जनरल नॉलेज की काफी ज्यादा आवश्यकता होती है। ऐसे में अगर आपका करंट अफेयर स्ट्रांग है, तो फिर आपको इस परीक्षा में भी काफी ज्यादा सहूलियत होगी।
न केवल लोक संघ सेवा आयोग में ही जीके की आवश्यकता होती है। अपितु यदि आप रेलवे, एसएससी इत्यादि की परीक्षा देते हैं, तो फिर इसमें भी जनरल नॉलेज की काफी ज्यादा आवश्यकता होती है।
क्या आप उत्तर दे सकते हैं?
अब ज्यादातर लोग जनरल नॉलेज का थोड़ा तो ज्ञान रखते ही हैं। ऐसे यदि आप भी उन्हीं लोगों में सम्मिलित है, तो हमने नीचे में कुछ जनरल नॉलेज के क्वेश्चन पूछे हैं।
यदि आप उसके उत्तर दे पाते हैं, तो फिर आपको यह समझना चाहिए कि आपकी जनरल नॉलेज में अच्छी पकड़ है।
किंतु यदि दुर्भाग्यवश आप निम्न प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाते हैं, तो फिर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। हमने उन प्रश्नों के उत्तर को भी उल्लेखित किया है।
हमने कुछ जीके क्वेश्चन्स को सिलेक्ट किया है, जिसका उत्तर आपको देना है। जनरल नॉलेज अर्थात सामान्य ज्ञान को बुद्धिमता के मापदंड के रूप में भी प्रयोग में लाया जाता है।
जाने कौन से प्रश्न है?
1 प्रश्न – भारत की कौन सी जाति अभी तक अंग्रेजों का गुलाम नहीं हुई थी?
2 प्रश्न – अभी हाल ही में पुरानी पेंशन योजना स्कीम पहल करने वाला चौथा राज्य कौन सा बना है?
3 प्रश्न – अभी हाल ही में किस कंपनी ने संपूर्ण देश में 25000 EV चार्जिंग पॉइंट स्थापित करने की योजना बनाई है?
4 प्रश्न – हाल फिलहाल में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहां शौर्य स्थल का उद्घाटन किया है?
5 प्रश्न – किस देश ने अभी हाल ही में साल 2023 तक सेना को आधा करने की योजना बनाई है?
6 प्रश्न – हाल ही में अंधता नियंत्रण के लिए पॉलिसी लागू करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है?
7 प्रश्न – किस देश के साथ भारत का व्यापार 2022 में पहली बार 100 अरब डॉलर के पार पहुंचा है?
8 प्रश्न – हाल ही में किस के वैज्ञानिकों ने फेफड़े के कैंसर का पूर्वानुमान लगाने के लिए एआई उपकरण विकसित किया है?
9 प्रश्न – कौन सा देश हाल ही में सोयूज एमएस 23 अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में भेजेगा?
10 प्रश्न – अभी हाल फिलहाल में ही किसने अमेरिका के कंसास राज्य में सीनेटर के रूप में शपथ ली है?
11 प्रश्न – टाटा पावर हाउसिंग सोसाइटी के लिए भारत का पहला सोलर प्लांट किस शहर में स्थापित करने वाली है?
- उत्तर: नेपाल
- उत्तर: हिमांचल प्रदेश।
- उत्तर: टाटा पॉवर।
- उत्तर: चीडबाग।
- उत्तर: श्री लंका।
- उत्तर: राजस्थान।
- उत्तर: चीन।
- उत्तर: MIT.
- उत्तर: रूस।
- उत्तर: ऊषा रेड्डी।
- उत्तर: मुंबई
हमने ऊपर में कुल 11 प्रश्न आपसे पूछे। जिसका उत्तर हमने प्रश्न समाप्त होने के पश्चात संक्षिप्त रूप में प्रदान कर दिया है। अब जानना यह है कि आप में से किन किन पाठकों ने इन प्रश्नों के उत्तर सही-सही दिए हैं।
इन प्रश्नों के उत्तर दे पाना केवल उन्हीं के लिए सरल था, जिनकी करंट अफेयर में अच्छी खासी पकड़ है। यदि आप अपनी किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं,
तो फिर आप इन प्रश्नों से इस बात की जांच कर सकते हैं कि आखिर आपकी तैयारी क्या बेहतरीन तरीके से हो रही है?
बुद्धिमता के मापदंड के रूप में जीके
अब ज्यादातर लोग तो जिन्होंने जीके या फिर यह कहे कि जनरल नॉलेज में इसलिए पकड़ रखते हैं। जिससे कि वह अपनी आने वाली परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर नौकरी प्राप्त कर सके।
किंतु ऐसे बहुत सारे लोग भी हैं, जिन्होंने जीके में अपनी अच्छी पकड़ इस वजह से बना कर रखी है। जिससे कि वह अपनी बुद्धिमत्ता को प्रमाणित कर सके। क्योंकि जीके को बुद्धिमता के मापदंड के रूप में भी देखा जाता है।
वैसे तो सामान्य ज्ञान का दायरा काफी अधिक विस्तृत है। इसमें काफी सारे विषय सिमट के आ जाते हैं। लेकिन यदि कोई इन प्रश्नों का उत्तर नहीं दे पाता है, तो इससे यह प्रमाणित नहीं हो जाता है कि वह अयोग्य है।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष सामान्य ज्ञान के कुछ प्रश्नों को प्रस्तुत किया है। इसके साथ ही साथ हमने इन प्रश्नों के उत्तर को भी आखिर में उल्लेखित कर दिया। हमें आशा है कि हमारा यह प्रयास आपको पसंद आया होगा।