आज के समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा, जिसे लोन की आवश्यकता ना हो। किंतु जब भी लोन का नाम लिया जाता है, तो सर्वप्रथम मस्तिष्क में ढेर सारे पेपर फॉरमैट, बैंक अथवा वित्तीय संस्थानों के चक्कर इत्यादि की कल्पनाएं आना प्रारंभ हो जाती है।
ऐसे में यदि आप किसी ऐसे लोन की तलाश में है, जिसमें आपको किसी पेपर फॉरमैट के और बिना किसी दफ्तर के चक्कर लगाए, झटपट लोन मिल जाए तो ऐसा संभव है।
इस लोन की प्राप्ति हेतु आप घर बैठे बैठे ही आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि सरकार के द्वारा एक ऐसी योजना शुरू की गई है, जिसे पीएम मुद्रा योजना के नाम से जाना जाता है।
यह देश के युवाओं को वित्तीय सहायता देती है, जिससे कि वह स्वयं का बिजनेस प्रारंभ कर सकें।
क्या है यह योजना?
सरकार ने आज के युवाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने हेतु ही इस योजना की शुरूआत की है। इस योजना को प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के नाम से जाना जाता है।
‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्र सरकार ने उद्यमिता तथा व्यवसायिकता को बढ़ावा देने के लिए ही 8 अप्रैल 2015 को 20000 करोड रुपए के निवेश के साथ मुद्रा बैंक की स्थापना कर दी थी।
मुख्य रूप से यहां से लोन प्राप्त किया जा सकता है। यह लोन देश के नागरिकों को प्राप्त होगा, इस लोन से एक शहरी तथा ग्रामीण दोनों ही नागरिकों के पास यह अवसर होगा कि वह स्वयं का व्यवसाय प्रारंभ कर सके।
इसके अतिरिक्त जिनके पास एकमात्र स्वामित्व अथवा साझेदारी का व्यवसाय है। उन्हें भी इस योजना के तहत लोन उपलब्ध कराया जाता है। किंतु यदि आप नया व्यवसाय प्रारंभ कर रहे हैं,
जिसमें लघु निर्माण, शिल्पकार, फल सब्जी दुकान, ट्रक चालक, भोजनालय इत्याधिक सम्मिलित है। तो फिर आपको इस योजना के तहत लोन मिल जाएगा।
कितने प्रकार के लोन दिए जाते हैं?
यदि कोई व्यक्ति पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत लोन प्राप्त करना चाहता है, तो फिर उसे इस विषय में पता होना चाहिए कि इस योजना के तहत मुख्य रूप से तीन प्रकार के लोन उपलब्ध कराए जाते हैं।
इस लोन में सर्वप्रथम तो शिशु लोन आता है, जो कि ₹50000 की धनराशि होती है। इसे चुकता करने की समयावधि 5 वर्षों की होती है। इस योजना के तहत प्रदान किया जाने वाला यह लोन सर्वाधिक कम धनराशि वाले लोन है।
इस योजना के तहत अगला जो लोन उपलब्ध कराया जाता है। उसे किशोर लोन कहा जाता है। इस योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले इस लोन में न्यूनतम ₹50000 से लेकर अधिकतम ₹500000 तक की धनराशि ऋण के तौर पर उपलब्ध कराई जाती है।
इस योजना के तहत प्रदान किया जाने वाला अंतिम लोन तरुण लोन है। इस लोन में लाभार्थियों को ₹500000 से लेकर के 1000000 रुपए तक की धनराशि लोन के तौर पर उपलब्ध कराई जाती है।
जरूरी कागजात
अगर आप इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो फिर आवेदन करने हेतु आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होना अनिवार्य है।
- पहचान प्रमाण पत्र जिसमे मुख्य रुप से आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड इत्यादि सम्मिलित होंगे।
- रेजिडेंटल आईडी के रूप में बिजली का बिल, टेलीफोन का बिल, हाउस रसीद इत्यादि पर्याप्त होंगे।
- जो व्यवसाय कर रहे हैं अथवा करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए क्रमशः लाइसेंस वह स्थाई पता तथा सुनिश्चित प्रारूप की आवश्यकता होगी।
- व्यवसाई के लिए आवश्यक सामग्री अथवा मशीनरी इत्यादि इसके साथ ही साथ उसके कोटेशन तथा बिल भी आवश्यक है।
- आवेदन कर्ता की पासपोर्ट साइज फोटो
कौन कौन आवेदन कर सकता है?
इस योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को कैसे सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी? इस बारे में तो हमने बता दिया। लेकिन इस योजना के तहत कौन कौन आवेदन कर सकते हैं? इस बारे में भी जानना जरूरी है।
आवेदन कर्ता के पास भारतीय मूल नागरिकता होनी चाहिए।
18 वर्ष से अधिक की आयु होना अनिवार्य है।
आवेदन कर्ता किसी भी बैंक का डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।
यदि उसका सिबिल स्कोर अच्छा है, तो ऐसी स्थिति में उसे लोन प्राप्त करने में कोई समस्या नहीं होगी।
ऑनलाइन माध्यम से कैसे प्राप्त करें लोन?
वैसे तो इस योजना के तहत केंद्र सरकार के द्वारा कुल 23 बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों का चयन किया गया है। जो इस योजना के तहत लोन प्रदान करवाएंगे।
इन्हीं बैंकों तथा वित्तीय संस्थानों में कुछ ऐसे वित्तीय संस्थान तथा बैंक है, जो अपने अधिकारिक वेबसाईट में इस योजना के तहत आवेदन करने का विकल्प उपलब्ध करवाते हैं।
ऐसे में SBI बैंक भी ऐसा ही एक विकल्प है, तथा SBI बैंक अपने अधिकारिक वेबसाइट में पीएम मुद्रा लोन योजना के तहत लोन प्रदान करने हेतु ऑनलाइन माध्यम से सुविधा उपलब्ध करवाता है।
मुद्रा योजना की कौन-कौन सी विशेषता है?
इस योजना के तहत लोन प्राप्ति हेतु किसी भी प्रकार से कोई गारंटी की आवश्यकता नहीं हैं।
इस योजना के तहत जो लोन उपलब्ध कराया जाता है, उसको पाने के लिए किसी भी प्रकार से कोई बंधन नहीं है।
इस योजना के तहत जो लोन उपलब्ध कराया जाता है। उस पर जो ब्याज लिया जाता है। वह सामान्य रूप से बहुत कम होता है।
पेपर लेश फॉर्मेलिटी से व मात्र ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर के लॉन पाया जा सकता है। किंतु यदि तरुण लोन कि प्राप्ति कोई व्यक्ति करना चाहता है, तो फिर शायद उसे थोड़ी सी पेपर फॉर्मेलिटी करनी पड़ सकती है।
इस में ब्याज दर भी सामान्य रूप से कम ही लगता है। मुख्य रूप से इस योजना के तहत जो लोन उपलब्ध कराया जाता है। उस का ब्याज दर 9% से लेकर के 12% हो सकता है।
यह पूरी तरह उस बैंक व वित्तीय संस्थान पर निर्भर करता है, कि उस बैंक अथवा वित्तीय संस्थान के द्वारा कितने प्रतिशत में लोन उपलब्ध करवाया जाएगा? जहां से व्यक्ति लोन ले रहा है।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के तहत प्रदान किए जाने वाले लोन के विषय में तथा अन्य आवश्यक जानकारियों के विषय में संक्षिप्त रूप से उल्लेख प्रदान किया है। हमें आशा है कि हमारा यह प्रयास आपको पसंद आया होगा।
Sachin Kumar Singh
मुझे लोन चाहिए 9628494412
Mudra loan Yojana ka adhikarik side bhi available karva degie taki use side per click karke detail aavedan de sake.