Ration और आधार कार्ड रखने वालों की हुई बल्ले-बल्ले, मोदी सरकार ने सुना दी बड़ी खुशखबरी!

राशन कार्ड योजना केंद्र सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई एक ऐसी योजना है, जिसका लाभ प्रत्यक्ष रूप से प्रत्येक जरूरतमंद को प्राप्त होता आ रहा है।

हालांकि सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई तमाम योजनाओं में से यह सर्वप्रथम प्रसिद्ध हुई योजना है। राशन कार्ड योजना एक अत्यंत लाभकारी योजना तो है ही किंतु इसकी शुरुआत काफी समय पूर्व की गई थी।

लेकिन समय के साथ ही इस योजना के तहत काफी सारे परिवर्तन किए गए। जिसके परिणाम स्वरूप इस योजना के तहत लाभार्थियों को काफी सारी सुविधाओं तथा असुविधाओं का सामना करना पड़ा।

आज के इस पोस्ट में सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई एक नई मुहिम के ऊपर हम विस्तारपूर्वक चर्चा करने वाले हैं। जो कि प्रत्येक राशन कार्ड धारक के लिए जान लेना जरूरी है।

राशन कार्ड योजना क्या है?

राशन कार्ड योजना केंद्र सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई एक अत्यंत लाभकारी योजना है। जबसे इस योजना की शुरूआत की गई है, तब से लेकर के अब इस योजना के तहत देश के लाखों निम्न वर्गीय परिवारों के साथ-साथ मध्यवर्गीय परिवारों को लाभ की प्राप्ति हो चुकी है।

इस योजना के तहत लाभार्थियों को मुख्य रूप से सरकार कम मूल्य में खाद्यान्नों की आपूर्ति कराती है। उपलब्ध कराए जाने वाले खाद्यान्न भले ही कम मूल्य में उपलब्ध कराए जाते हैं। किंतु इनकी गुणवत्ता से किसी भी प्रकार से कोई समझौता नहीं किया जाता है।

इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति के लिए 2 किलो चावल तथा 3 किलो गेहूं उपलब्ध कराया जाता है। जहां चावल ₹1 प्रति किलो के हिसाब से वही गेहूं जो ₹2 प्रति किलो के हिसाब से लाभार्थियों को उपलब्ध करवाया जाता है।

राशन कार्ड योजना के तहत मुख्य रूप से लाभार्थियों को चावल, गेहूं, चना, चीनी, नमक तेल इत्यादि खाद्यान्न उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में लाभार्थियों को मछरदानी, कंबल तथा किरासन तेल की प्राप्ति होती है।

इस योजना हेतु पात्रता

सरकार के द्वारा जब भी किसी योजना की शुरुआत की जाती है, तो उस योजना के तहत पात्रता का भी खास ख्याल रखा जाता है। राशन कार्ड योजना के तहत  आवेदन करने से पूर्व निम्न पात्रताओं के विषय में जान लेना आवश्यक है।

आवेदन कर्ता की आयु 18 वर्ष से अधिक की होनी चाहिए

आवेदन कर्ता के पास भारतीय नागरिकता होनी चाहिए।

राशन कार्ड योजना के तहत आवेदन करने से पूर्व यह जान लेना भी जरूरी है कि इस योजना के तहत चार पहिया वाहन रखने वाले तथा ट्रैक्टर रखने वाले व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकते हैं।

यदि आवेदन कर्ता के परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी करता है, तो ऐसी स्थिति में भी इस योजना के तहत आवेदन नहीं किया जा सकता है। 

परिवार की वार्षिक आय ₹300000 से अधिक की नहीं होनी चाहिए।

इस योजना के तहत परिवार के मुखिया के नाम पर राशन कार्ड जारी किया जाता है और उसी के तहत परिवार के प्रत्येक सदस्य को कवर किया जाता है। किसी अकेले व्यक्ति को राशन कार्ड योजना का लाभ नहीं मिल सकता है।

राशन कार्ड के प्रकार

वैसे तो अभी “वन नेशन वन राशन कार्ड योजना” पर काफी ज्यादा जोर दिया जा रहा है। किंतु इससे पूर्व हम आपको यह बता दे कि राशन कार्ड योजना के तहत मुख्य रूप से तीन प्रकार के राशन कार्ड वितरित किए जाते हैं। 

एपीएल राशन कार्ड – एपीएल राशन कार्ड हमारे देश में उन लोगों को उपलब्ध कराया जाता है, जो अपने जीवन यापन गरीबी रेखा के ऊपर करते हैं।

इसके अतिरिक्त उनकी वार्षिक आय ₹10000 से अधिक की नहीं होती है। एपीएल राशन कार्ड के माध्यम से लाभार्थी को 15 किलो तक का अनाज हर महीने प्राप्त करने का अवसर मिलता है। 

बीपीएल राशन कार्ड – बीपीएल राशन कार्ड हमारे देश में उन लोगों को उपलब्ध कराया जाता है, जो अपना जीवन यापन गरीबी रेखा के नीचे करते हैं।

इसके अतिरिक्त उनकी वार्षिक आय ₹1000 से अधिक नहीं होनी चाहिए। इस दस्तावेज के माध्यम से लाभार्थी हर महीने 25 किलो तक का अनाज प्राप्त कर सकते हैं। 

एएवाई राशन कार्ड – यह राशन कार्ड हमारे देश में प्रदान किया जाने वाला सर्वाधिक दुर्लभ राशन कार्ड है। इस राशन कार्ड को अंत्योदय राशन कार्ड भी कहा जाता है।

प्रदान किए जाने वाला यह दस्तावेज हमारे देश में केवल उन्हें उपलब्ध कराया जाता है। जिनके पास आय का कोई स्रोत नहीं होता है। इस दस्तावेज के माध्यम से लाभार्थी हर महीने 35 किलो तक का अनाज प्राप्त कर सकते हैं।

आधार से लिंक कराएं राशन कार्ड

राशन कार्ड योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों के लिए आवश्यक सूचना इन दिनों प्रस्तुत की जा रही है। जिसके मुताबिक प्रत्येक राशन कार्ड धारक को अपने राशन कार्ड को अपने आधार कार्ड से लिंक करवाना होगा।

अगर कोई व्यक्ति इस प्रक्रिया को नहीं करता है, तो फिर उसे संभवतः भविष्य में इस योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सुविधाओं से वंचित होना पड़ सकता है।

हालांकि सरकार के द्वारा आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक कराने की समयावधि को बढ़ा करके 30 जून 2023 कर दिया गया था।

किंतु जिन राशन कार्ड धारकों ने इस प्रक्रिया को अभी तक नहीं किया है, उनके लिए खुशखबरी है। सरकार के द्वारा आधार कार्ड से राशन कार्ड लिंक कराने की समयावधि में 3 महीने और जोड़ दिए गए हैं। 

किस प्रकार से कराए लिंक

सर्वप्रथम तो सार्वजनिक वितरण प्रणाली की आधिकारिक वेबसाइट में विजिट करना होगा। किंतु स्मरण रहे कि प्रत्येक राज्य का अपना पीडीएसपोर्टल होता है।

अपने आधार को अपने राशन कार्ड से जोड़ने का आपको यहां पर एक विकल्प प्राप्त होगा। जिसका चयन आपको कर लेना है।

अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड पंजीकृत मोबाइल नंबर के नंबर को यहां पर प्रदान कर देना है।

इतना करने के पश्चात ‘continue/submit’ के विकल्प का चयन कर लेना है।

तत्पश्चात दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर ओटीपी सेंड की जाएगी। ओटीपी को यहां पर डाल देना है।

जब यह प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी, तो इसकी पुष्टि s.m.s. के माध्यम से हो जाएगी।

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष राशन कार्ड योजना से संबंधित काफी सारी आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करवाई है। इसके अतिरिक्त हमने संबंधित अनावश्यक बिंदुओं पर भी प्रकाश डाला है। 

Leave a Comment