PMKSY Latest Update 2023: हो गया कंफर्म, इस दिन मिलेंगे इसके ₹2000, जाने ताजा अपडेट

पीएम किसान योजना सरकार के द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना है। जिसका लाभ देश के प्रत्येक पात्र उम्मीदवार को प्राप्त होता आ रहा है। 

किंतु इससे संबंधित आवश्यक जानकारियां समय समय पर प्रस्तुत की जाती है। इसके विषय में जान लेना प्रत्येक उम्मीदवार के लिए आवश्यक है।

आज के इस पोस्ट में हम सभी लोग पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित आवश्यक जानकारियां पर नजर डालेंगे। इसके अतिरिक्त यह योजना किस प्रकार से लोगों को लाभान्वित करती है? इस पर भी हम चर्चा करेंगे। 

यह योजना क्या है?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2018 में केंद्र सरकार अर्थात मोदी सरकार के द्वारा की गई थी। जब से इस योजना की शुरुआत हुई है, तब से लेकर के अब तक देश के लाखों लोग इस योजना के तहत लाभान्वित हो चुके हैं। 

पीएम किसान योजना केंद्र सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई एक अत्यंत लाभकारी योजना है। इस योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता की प्राप्ति होती है।

प्राप्त होने वाली यह आर्थिक सहायता ₹6000 की धनराशि होती है। यह धनराशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में सीधे सरकार के द्वारा ट्रांसफर की जाती है। 

किंतु उपलब्ध कराई जाने वाली धनराशि लाभार्थी के बैंक अकाउंट में एक ही बार ट्रांसफर नहीं की जाती है। अर्थात उन्हें यह राशि ₹2000 की तीन सामान्य किस्तों में प्राप्त होती है।

इस योजना की शुरूआत क्यों?

जब भी सरकार के द्वारा किसी योजना की शुरुआत की जाती है, तो यह अवश्य ही देखा जाता है कि आखिर उस योजना की शुरुआत सरकार के द्वारा क्यों की गई है?

तो हम आपको बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत देश के सीमांत तथा छोटे किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु की गई है क्योंकि यह अक्सर आर्थिक तंगी का सामना करते हैं। 

ऐसे में खेती करने तथा निजी कार्यों में भी इन्हें काफी ज्यादा परेशानी होती है। जिस वजह से सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत इन्हें आर्थिक सहायता नियमित रूप से उपलब्ध कराने की पहल की है। जिससे कि इनकी इस दुविधा का निवारण किया जा सके। 

कब कब दी जाती है यह धनराशि?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को ₹2000 की 3 सामान किस्त वर्ष भर में प्राप्त होती है।

एक किस्त से दूसरे किस्त के मध्य तक का समय अंतराल लगभग 4 महीनों का होता है। अर्थात 1 किस्त को यदि जुलाई महीने में दीया जाता है, तो अगली किस्त नवंबर के महीने में दी जाएगी।

लाभार्थियों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता से न केवल किसानों में की जाने वाली आत्महत्या की संख्याओं में गिरावट आई है। अपितु उन्हें कर्ज के दलदल से भी काफी हद तक बचाया जा सका है।

किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को वैसे तो जो आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। निसंदेह रूप से अपात्र व्यक्ति भी इस योजना की ओर खींचे चले आएंगे।

किंतु इन्हें इस योजना के तहत क्या वास्तविकता में लाभ की प्राप्ति हो सकती है? तो हम आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। इस योजना के तहत पात्रता मापदंड निर्धारित किया गया है, इसके अनुरूप ही लाभार्थियों को लाभ की प्राप्ति हो सकती है। 

आवेदन कर्ता भारत का मूल नागरिक होना चाहिए। 

उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक की होनी चाहिए। 

आवेदन कर्ता के पास 2 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।

चार पहिया वाहन रखने वाले व्यक्ति इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकते हैं। 

किसी भी प्रतिष्ठित पद पर कार्यरत उम्मीदवार इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकते हैं।

जमीन के सारे कागजात आवेदन कर्ता के नाम पर होने चाहिए। अर्थात यदि वह कागजात उसके पिता अथवा दादा के नाम पर है, तो इस स्थिति में उसे लाभ की प्राप्ति नहीं हो सकेगी। 

पीएम किसान योजना की सफलता

पीएम किसान योजना केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई एक ऐसी योजना हैं, जिसकी शुरुआत कुछ वर्ष पूर्व की गई है। लेकिन जब से इस योजना की शुरूआत की गई है, तब से लेकर अब तक इस योजना के तहत लोगों को लाभ की प्राप्ति हुई है। 

इस योजना के तहत किन्हें लाभ की प्राप्ति होती है? इस के पश्चात ही यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि योजना सफल रही अथवा नहीं। 

जब से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत हुई है। तब से लेकर के अब तक इस योजना के तहत कुल 13 किस्तों का भुगतान सफलतापूर्वक किया जा चुका है। 

क्या है, किसान क्रेडिट कार्ड?

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत लाभार्थियों को ₹300000 तक का ऋण मात्र एक क्रेडिट कार्ड के द्वारा उपलब्ध कराया जाता है। किंतु इस योजना के तहत केवल वही उम्मीदवारी आवेदन कर सकते हैं, जो पीएम किसान योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों में सम्मिलित है।

पात्र उम्मीदवार नजदीकी किसी भी बैंक में जाकर के किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्ति हेतु आवेदन कर सकते है। उस आवेदन के स्वीकृत हो जाने के पश्चात किसानों को एक क्रेडिट कार्ड दे दिया जाता है। जो कि एटीएम कार्ड की शक्ल में होता है।

किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लाभार्थियों को जो ऋण प्राप्त होता है वह भी काफी ज्यादा कम ब्याज दरों पर उपलब्ध कराया जाता है। 

किस प्रकार आवेदन करें?

यदि आप किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्ति हेतु आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, तो आपको सर्वप्रथम उस बैंक का, जिस बैंक से आप किसान क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं, के अधिकारीक वेबसाइट में विजिट करना होगा।

यहां पर विजिट करने के पश्चात आपको इस योजना के तहत किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्ति हेतु आवेदन करना होगा। वेबसाइट में जाने के बाद “सर्विसेस” के विकल्प पर क्लिक कर देना है।

तत्पश्चात किसान क्रेडिट कार्ड का विकल्प चुन लेना है। 

इसके पश्चात यहां पर व्यक्तिगत जानकारियां प्रदान करके फॉर्म को सबमिट कर देना है। 

यदि आप किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक सभी मानदंडों को पूर्ण कर लेते हैं, तो फिर 3 से 4 दिनों के भीतर ही बैंक के द्वारा आप को ऋण के लिए किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करवा दिया जाएगा। 

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संबंधित काफी सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित कि हैं। हमें आशा है कि हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई यह सारी जानकारियां आपके लिए हितकारी सिद्ध होगी। 

Leave a Comment