PM Awas Yojana Beneficiary List: सबके खाते में आ गया पहली क़िस्त का पैसा, आप यहाँ से लिस्ट में नाम चेक करें

पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थी सूची को जारी किया जा चुका है। ऐसे में यदि आप इस योजना के तहत लाभान्वित होना चाहते हैं, तो फिर आवश्यक है कि आज के हमारे इस पोस्ट के साथ आप आखिर तक जुड़े रहे। 

पीएम आवास योजना सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई एक अत्यंत लाभकारी योजना‌ होती है। इस योजना के तहत आने वाले लाभार्थियों को सरकार के द्वारा किफायती मूल्य में आवास उपलब्ध करवाया जाता है। 

लेकिन इस योजना के तहत किन्हें लाभान्वित किया जाएगा? एवं किस प्रकार से लाभान्वित किया जाएगा? इस विषय में भी संक्षिप्त जानकारी होना जरूरी है।

पीएम आवास योजना क्या है?

पीएम आवास योजना केंद्र सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई एक अत्यंत लाभकारी योजना है। इस योजना के तहत हमारे देश के आर्थिक रूप से असक्षम लोगों को रहने योग्य किफायती मूल्य में घर उपलब्ध करवाए जाते हैं। 

उपलब्ध करवाए जाने वाले आवास लाभार्थियों के लिए एक बहुत बड़ी सहायता होते हैं। ऐसे में यदि आप भी इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ की प्राप्ति करना चाहते हैं, तो फिर आवश्यक है कि आपको इस योजना के तहत निर्धारित मापदंड के विषय में जानकारी हो। 

इस योजना के तहत सरकार ने लक्ष्य साधा है कि साल 2023 तक देश के आर्थिक रूप से अक्षम लोगों को रहने योग्य किफायती मूल्य में आवास उपलब्ध करवाए जाएंगे। आपको बता दें कि दिसंबर 2023 तक आवेदन करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। 

सरकार इस योजना के माध्यम से देश में बनी झुग्गी झोपड़ी तथा मिट्टी की दीवारों वाले घरों की संख्या को कम करना चाहती है। क्योंकि यह घर न केवल रहने के लिए अयोग्य है। अपितु यह असुरक्षित भी है। 

कितने रुपए की सहायता दी जाती है?

यदि बात की जाए इस योजना के तहत उपलब्ध कराए जाने वाली आर्थिक सहायता की तो यह ग्रामीण क्षेत्रों में ₹120000 दिए जाते हैं। वहीं शहरी क्षेत्र में ₹130000 दिए जाते हैं।

उपलब्ध कराई जाने वाली यह सहायता धनराशि लाभार्थी को तीन किस्तों में उपलब्ध करवाई जाती हैं। ऐसे में यदि आप भी इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ की प्राप्ति करना चाहते हैं, तो फिर आवेदन करने के लिए आपको पात्रता के विषय में भी जानकारी होनी चाहिए। 

इस योजना के तहत जो धनराशि उपलब्ध कराई जाती है। वह परिवार के लाभार्थी महिला के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कि जाती हैं। इसके अतिरिक्त जो आवास बनाए जाते है। वह भी परिवार की महिला सदस्य के नाम पर होते हैं। 

पात्रता

  • आवेदन कर्ता की उम्र कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए। 
  • आवेदक के नाम पर बीपीएल राशन कार्ड भी होना चाहिए।
  • आवेदन कर्ता की सालाना वार्षिक आय ₹90000 से अधिक की नहीं होनी चाहिए। 
  • आवेदक के परिवार का कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए। 
  • आवेदन कर्ता के पास या फिर उसके परिवार के किसी अन्य सदस्य के पास पक्का मकान नहीं होना चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

अगर आप इस योजना के तहत आवेदन कर लाभ की प्राप्ति करना चाहते हैं, तो फिर आपको इस विषय में जानकारी होनी चाहिए कि इस योजना के तहत किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता आवेदन करने के दौरान पड़ सकती है?

  1. बीपीएल सूची में नाम होने का प्रमाण
  2. आधार कार्ड
  3. पैन कार्ड
  4. बैंक खाता विवरण
  5. आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  6. आय प्रमाण पत्र
  7. आवासीय प्रमाण पत्र

किस प्रकार आवेदन करें?

यदि आप पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवेदन कर लाभ की प्राप्ति करना चाहते हैं तो फिर आपको इस विषय में जानकारी होनी चाहिए कि आखिर इस योजना के तहत किस प्रकार से आवेदन कर लाभ की प्राप्ति की जा सकती है। इस विषय में संक्षिप्त जानकारी हमने नीचे में चरणबद्ध ढंग से बताइ है। 

पीएम आवास योजना के लिए आवेदन करने हेतु आपको सर्वप्रथम प्रधानमंत्री आवास योजना की अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा। 

वेबसाइट में जाने के पश्चात आपके समक्ष इस का होम पेज खुलकर के आ जाएगा। वहां पर “अप्लाई ऑनलाइन” का विकल्प प्राप्त होगा। जिस पर आपको क्लिक कर लेना है। 

इतना करने के पश्चात आपके समक्ष एक अन्य नया पेज खुल कर के आ जाएगा। उस पर आपको स्वयं का आधार कार्ड नंबर तथा अपना नाम दर्ज कर देना है। 

इतना करने के बाद एक अन्य नया पेज खुल करके आपके समक्ष प्रस्तुत कर दिया जाएगा। यहां पर मांगी गई सारी जानकारियों को आपको सावधानीपूर्वक भर देना है। जैसे कि नाम, उम्र, पता, आय, जन्मतिथि, आधार कार्ड संख्या, बैंक अकाउंट डिटेल्स इत्यादि। 

जानकारी प्रदान करने के पश्चात सबमिट के विकल्प का चयन कर लेना है। 

इसके पश्चात से आपका पीएम आवास योजना के तहत आवेदन पूर्ण हो जाएगा। 

इन घरों की विशेषता

वैसे तो इस योजना के तहत जो घर उपलब्ध कराया जाते है। उसका निर्माण काफी ज्यादा किफायती मूल्य में करवाया जाता है। लेकिन किफायती मूल्य में निर्माण का अर्थ यह नहीं होता है, कि यह घर रहने योग्य नहीं होंगे!

इस योजना में जो घर उपलब्ध कराया जाता है। उसमें आवेदन कर्ता को दो कमरे, एक आंगन, एक रसोई के साथ-साथ एक शौचालय भी बना कर दिया जाता है।

इसके अलावा घर के निर्माण कार्य के पूर्ण होने के पश्चात दीवारों इस योजना के तहत लाभार्थी का नाम लिखा जाता है। जो अक्सर वह महिला का ही नाम होता है। अर्थात इस योजना के तहत जो सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। उसको परिवार की महिला सदस्य के नाम पर जारी किया जाता है। 

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने आप सभी लोगों के समक्ष प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित काफी सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित कर दी है। हमें आशा है कि हमारे द्वारा प्रदान की गई यह सारी जानकारियां आपके लिए हितकारी सिद्ध होगी। 

Leave a Comment